पटना (मोकामा): पुलिस ने लूट की योजना बनाते अंतरजिला लुटेरा गिरोह के दो शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर भारी सफलता हासिल की है. एक गोपनीय सूचना के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
दो जिंदा कारतूस बरामद
मोकामा बाईपास में माढू पोखर के पास से दो देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक कुल्हाड़ी, दो मोबाइल फोन के साथ मोकामा के धवलरानी टोला के राजेश कुमार और नवादा के अमर कुमार को लूट की योजना बनाते मौके से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार दोनों लुटेरों ने अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.
लुटेरों से पूछताछ
मोकामा पुलिस इन लुटेरों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. फिलहाल लुटेरों से गहन पूछताछ कर पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की कवायद कर रही है. इस मामले में एक और लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके पर से फरार हो गया.