ETV Bharat / state

पटना: आहर में डूबने से 2 लड़की की मौत, चारा लाने गई थी दोनों

author img

By

Published : Jun 24, 2021, 7:42 PM IST

जिले में मवेशी के लिए चारा लाने गई दो मासूम की आहर में डूबने से मौत हो गई है. वहीं पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौत
मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों के बीच मातम पसर गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: मछली पकड़ने गए बच्चे की आहर में डूबने से मौत

चारा लाने गई थी बच्चियां
यह घटना दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र (Dulhin Bazar Police Station In Patna) के शेखपुरा गांव की है. जहां सुबेन्द्र बिंद की 14 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी अपनी बगल की सहेली मिथलेश राम की बेटी 12 वर्षीय शिल्पी कुमारी के साथ गांव के बधार से मवेशी के लिए चारा लाने गई थी. इसी बीच चारा काटने के बाद बगल के आहर में पैर धोने लगी. अचानक दोनों बच्चियों का पैर फिसल गया. जिसके बाद दोनों गहरे पानी मे चली गई.

ये भी पढ़ें: आहर में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों ने की जान बचाने की कोशिश
बगल के खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों की नजर आहर में डूबती बच्चियों पर पड़ी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आहर में कूद कर दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

'अस्पताल प्रबन्धक की सूचना पर पुलिस बल के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में ले लिया गया. इसके साथ ही कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया गया है.' -अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

'शेरपुरा गांव से परिजन दो बच्चियों जिसकी उम्र लगभग 14 और 12 वर्ष थी, दोनों को इलाज कराने के लिए अस्पताल लाए थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत रास्ते में ही हो गई थी. प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से ही मौत प्रतीत हो रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.' -मो. शहजाद रजा, डॉक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

आहर से शव बरामद
बता दें कि बीते 30 मार्च को धनरुआ थाना क्षेत्र के बुलकि बीघा गांव में मछली पकड़ने के दौरान 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. बच्चे के शव को आहर के पानी में तैरता देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया था.

पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में आहर में डूबकर दो बच्चियों की मौत हो गई है. घटना के बाद मृतक बच्चियों के परिजनों के बीच मातम पसर गया है. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें: मछली पकड़ने गए बच्चे की आहर में डूबने से मौत

चारा लाने गई थी बच्चियां
यह घटना दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र (Dulhin Bazar Police Station In Patna) के शेखपुरा गांव की है. जहां सुबेन्द्र बिंद की 14 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी अपनी बगल की सहेली मिथलेश राम की बेटी 12 वर्षीय शिल्पी कुमारी के साथ गांव के बधार से मवेशी के लिए चारा लाने गई थी. इसी बीच चारा काटने के बाद बगल के आहर में पैर धोने लगी. अचानक दोनों बच्चियों का पैर फिसल गया. जिसके बाद दोनों गहरे पानी मे चली गई.

ये भी पढ़ें: आहर में मिला दो दिन से लापता युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

ग्रामीणों ने की जान बचाने की कोशिश
बगल के खेत मे काम कर रहे ग्रामीणों की नजर आहर में डूबती बच्चियों पर पड़ी. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने आहर में कूद कर दोनों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. जहां अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों बच्ची को मृत घोषित कर दिया.

'अस्पताल प्रबन्धक की सूचना पर पुलिस बल के साथ तत्काल अस्पताल पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में ले लिया गया. इसके साथ ही कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया गया है.' -अशोक कुमार, थानाध्यक्ष

'शेरपुरा गांव से परिजन दो बच्चियों जिसकी उम्र लगभग 14 और 12 वर्ष थी, दोनों को इलाज कराने के लिए अस्पताल लाए थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले दोनों की मौत रास्ते में ही हो गई थी. प्रथम दृष्टया पानी में डूबने से ही मौत प्रतीत हो रहा है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.' -मो. शहजाद रजा, डॉक्टर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

आहर से शव बरामद
बता दें कि बीते 30 मार्च को धनरुआ थाना क्षेत्र के बुलकि बीघा गांव में मछली पकड़ने के दौरान 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई थी. बच्चे के शव को आहर के पानी में तैरता देख ग्रामीणों के बीच हड़कंप मच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.