पटना: राजधानी के मोकामा टाल इलाके के घोसवारी थाना अंतर्गत पैजना गांव में नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4254753_patna-2.png)
बच्चा चोरी की अफवाह
ग्रामीण इलाकों में आजकल बच्चा चोरी की अफवाह ज्यादा ही फैल रही है. आलम यह है कि बच्चा चोरी की अफवाह के कारण कई तरह की घटनाएं भी हो रही है. ग्रामीणों के मुताबिक कल से ही दोनों भाई लापता थे. जिसके चलते गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैल गई. जबकि कल दोनों भाई बारी नदी के किनारे बैठकर खेल रहे थे.
खेलने के दौरान नदी में गिरे
खेलने के दौरान दोनों भाई फिसल कर नदी में जा गिरे. लेकिन किसी का ध्यान नदी की तरफ नहीं गया. दोनों भाई नदी में डूबे रहे थे और गांव में लोग उन्हें इधर-उधर ढूंढ़ रहे थे. गांव के लोगों ने अगली सुबह दोनों के शव को पानी में देखा. ग्रामीणों ने फौरन पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4254753_patna.png)