पटना: राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर छात्रावास के पास सरस्वती पूजा के नाम पर अवैध रूप से रुपयों की वसूली की जा रही थी. सबसे अधिक परेशान स्थानीय दुकानदार थे. जिसके बाद दुकानदारों ने मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार (Two Arrested For Demanding Extortion In Patna) कर लिया. दोनों दुकानदारों पर चंदा के नाम पर मोटी रकम देने का दवाब बना रहे थे. जांच पड़ताल करने पर दोनों कुख्यात अपराधी निकाले.
यह भी पढ़ें: Encounter In Madhepura: पुलिस और अपराधियों में मुठभेड़ के बाद आठ गिरफ्तार, घंटों हुई गोलीबारी
चंदा के नाम पर मोटी रकम की मांग: दरअसल, सरस्वती पूजा में अब कुछ दिन ही बचे हैं. ऐसे में इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. पूजा को लेकर चंदा मांगने का भी सिलसिला शुरू है. इसकी का फायदा उठाकर कुछ अपराधी तत्व के लोग स्थानीय दुकानदार से चंदा के नाम पर मोटी रकम देने का दवाब बना रहे थे. बकायदा रसीद भी काट दी गयी. इसको लेकर दुकानदार काफी परेशान थे. जिसके बाद दुकानदारों ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की.
"बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर होस्टल छात्रवास के पास पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है. ये दोनों पेशेवर अपराधी हैं जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में दर्जनो मामले हैं" -संदीप सिंह, सिटी एसपी पूर्वी
दोनों गिरफ्तार शख्स कुख्यात अपराधी: शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो शख्स को मौके से गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान रौशन कुमार और समीर कुमार के रूप में हुई. जब पुलिस ने दोनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला तो वे कुख्यात अपराधी निकले. जिनके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को केंद्र में रखकर मामले की जांच कर रही है. उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.