पटनाः पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ट्वीट कर 19 मई को अपनी गर्लफ्रेंड की शादी रूकवाने की गुहार लगाने वाला ट्वीटर यूजर पंकज का बेरोजगारी पर फिर दर्द छलक उठा है. सीएम नीतीश कुमार के लॉकडाउन की मियाद को 1 जून तक बढ़ाने की सूचना वाले ट्वीट पर उसने रिप्लाई करते हुए अपना दर्द बयां किया है. साथ ही सीएम को नकारा बताते हुए, पद से इस्तीफा देने की मांग की है.
पंकज ने क्या किया ट्वीट
ट्वीटर यूजर पंकज ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट लॉकडाउन अवधि को 1 जून तक बढ़ाने की सूचना वाले ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि "सर आप एक नकारा मुख्यमंत्री हैं. आप को अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए. आप से मैनें कितना अपील किया था कि पिछले 19 मई को मेरी गर्लफ्रेंड की शादी रोकवा दीजिए, लेकिन आपने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया, और सिर्फ बेरोजगारी की वजह से वो मेरी नहीं हो पाई. आपको मेरी हाय लगेगी."
वहीं एक दूसरे ट्वीट में पंकज ने कहा कि "सर प्लीज अब यह सब तमाशा बंद किजिए. मेरे जैसे मध्यम वर्ग के बेरोजगार युवा कोरोना से नहीं लेकिन भूख से जरूर मर जाएंगे. जरा उनके बारे में भी सोचिए जो लोग प्रतिदिन देहाड़ी पर कमाते हैं 200 रुपया, तब जाकर उनके परिवार का खर्चा चलता है. उन्हीं में से एक मेरा भी परिवार है. आज घर में खाने को अनाज नहीं है."
वहीं ट्वीट करने के बाद पंकज एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.