पटना: बिहार मैट्रिक परीक्षा 2022 चल रहा है. छठे दिन बुधवार को दोनों पालियों में प्रदेशभर में द्वितीय भारतीय भाषा के तहत विभिन्न भारतीय भाषाओं की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई. परीक्षा के दौरान प्रदेश भर से कुल 20 नकलची छात्र निष्कासित (Twenty Students Expelled) किए गए. वहीं 13 परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़े गए.
ये भी पढ़ें-बिहार मैट्रिक परीक्षा: तीसरे दिन 114 नकलची छात्र निष्कासित, सोमवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा
मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और निरीक्षण के क्रम में केंद्र अधीक्षक से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के दौरान परीक्षा संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की. आनंद किशोर ने निरीक्षण के क्रम में परीक्षार्थियों के परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की.
मैट्रिक परीक्षा के सातवें और अंतिम दिन गुरुवार को ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत ललित कला, उच्च गणित, गृह विज्ञान, नृत्य और संगीत समेत विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई है. परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी. बताते चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रदेश के सभी 38 जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केंद्र बनाए हैं. जहां परीक्षार्थी, वीक्षक, दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी सभी महिलाएं हैं. इन परीक्षा केंद्रों को फूल और स्लोगन से सजाया गया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Matric Exam 2022: मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन मैथ्स का पेपर, कुछ सवाल आसान तो कुछ रहे कठिन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP