ETV Bharat / state

पटना: अवैध बालू खनन के खिलाफ विभाग की बड़ी कार्रवाई, 24 लोग गिरफ्तार - illegal sand mining

​​​​​​​खनन विभाग के निदेशक ने बताया कि सभी 24 आरोपियों पर खनन विभाग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.

खनन विभाग ने अवैध बालू खनन करने वाले को किया गिऱफ्तार
author img

By

Published : Oct 19, 2019, 6:08 PM IST

पटना: प्रदेश में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर एक अभियान चलाया. इसमें 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

illegal sand mining in Patna
तीन नाव जब्त

अवैध बालू को लेकर बड़ी छापेमारी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन विभाग को उफनती गंगा और सोन नदी में लगातार नाव दुर्घटना की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन सचेत हुई और शनिवार को एक बड़ा छापेमारी अभियान चलाया. बताया जाता है कि गंगा और सोन में पानी कम होने के बाद नाविक अवैध रूप से बालू का खनन करने लगते हैं, जिससे ओवरलोडेड होने के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हो जाया करती है. इन अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए डीएम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

illegal sand mining in Patna
खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

24 आरोपी हुए गिरफ्तार
खनन विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गई. जिसमें मनेर के हल्दी छपरा, रामपुर से महावीर टोला तक अवैध बालू खनन करने वाले नावों की धरपकड़ की गई. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में तीन नावों को जब्त किया गया. जिस पर काफी मात्रा में अवैध बालू लदा हुआ था. वहीं, खनन विभाग की ओर से नाव के कागजात मांगे जाने पर कागज भी प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद खनन विभाग ने तीनों नावों को जब्त कर लिया. इसके साथ ही 24 लोगों को भी अवैध बालू खनन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

खनन विभाग ने अवैध बालू खनन करने वाले को किया गिऱफ्तार

आरोपियों पर होगी कार्रवाई
खनन विभाग के निदेशक ने बताया कि सभी 24 आरोपियों पर खनन विभाग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.

पटना: प्रदेश में अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए जिला खनन विभाग और जिला प्रशासन ने मिलकर एक अभियान चलाया. इसमें 24 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

illegal sand mining in Patna
तीन नाव जब्त

अवैध बालू को लेकर बड़ी छापेमारी
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से जिला प्रशासन विभाग को उफनती गंगा और सोन नदी में लगातार नाव दुर्घटना की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन सचेत हुई और शनिवार को एक बड़ा छापेमारी अभियान चलाया. बताया जाता है कि गंगा और सोन में पानी कम होने के बाद नाविक अवैध रूप से बालू का खनन करने लगते हैं, जिससे ओवरलोडेड होने के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त हो जाया करती है. इन अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए डीएम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

illegal sand mining in Patna
खनन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

24 आरोपी हुए गिरफ्तार
खनन विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन की मदद से अवैध खनन को लेकर छापेमारी की गई. जिसमें मनेर के हल्दी छपरा, रामपुर से महावीर टोला तक अवैध बालू खनन करने वाले नावों की धरपकड़ की गई. उन्होंने बताया कि इस छापेमारी अभियान में तीन नावों को जब्त किया गया. जिस पर काफी मात्रा में अवैध बालू लदा हुआ था. वहीं, खनन विभाग की ओर से नाव के कागजात मांगे जाने पर कागज भी प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद खनन विभाग ने तीनों नावों को जब्त कर लिया. इसके साथ ही 24 लोगों को भी अवैध बालू खनन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

खनन विभाग ने अवैध बालू खनन करने वाले को किया गिऱफ्तार

आरोपियों पर होगी कार्रवाई
खनन विभाग के निदेशक ने बताया कि सभी 24 आरोपियों पर खनन विभाग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगी.

Intro:पिछले कुछ दिनों से उफनती गंगा और सोन नदी में लगातार नाव दुर्घटना की मिल रही शिकायत के बाद जिला प्रशासन सतर्क हुई और शनिवार को एक बड़ी छापेमारी अभियान को अंजाम दिया। दरअसल गंगा और सोन में पानी कम होते ही नाविक अवैध रूप से गंगा और सोन के बीच से अवैध रूप से बालू का खनन करने लगे। ओवरलोडेड होने के कारण नाव दुर्घटनाग्रस्त होने लगी और पिछले कुछ दिनों में दर्जनों नाविकों और बालू से लदे दो नाव गंगा की धार में डूब गए जिसमे अबतक मनेर के चार मजदूर भी लापता है। Body:इन अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए डीएम ने जिला प्रशासन को कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए जिसके बाद जिला खनन विभाग के सहायक निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की मदद से मनेर के हल्दी छपरा,रामपुर से महावीर टोला तक अवैध बालू खनन करने वाले नावों की धड़पकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी अभियान में तीन नावों को जब्त किया गया जिसपर काफी मात्रा में अवैध बालू लदा हुआ था। जब खनन विभाग द्वारा नाव के कागजात मांगे गए तो एक भी परिवहन चालान संबंधी कागज प्रस्तुत नही किये गए जिसके बाद खनन विभाग ने तीनों नावों को तत्काल जब्त कर लिया । इसके साथ ही 24 लोगो को भी अवैध बालू खनन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।Conclusion:इस मौके पर खनन विभाग के सहायक निदेशक ने बताया कि गंगा और सोन में जलस्तर कम होते ही अवैध बालू के खनन में काफी तेजी आ गई थी । नाविक गंगा और सोन के बीच से अवैध बालू की निकासी कर नाव पर क्षमता से ज्यादा लाद कर मनेर आते थे जिससे दुर्घटनाओ की संभावना भी काफी बढ़ गई थी और कई दुर्घटनाएं भी हुई थी । उन्होंने बताया कि इन्ही सब बातों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई जिसमें तीन नाव के साथ साथ अवैध खनन करने वाले 24 नाविक और मजदूरों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी पर खनन विभाग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक निदेशक ने बताया कि अवैध बालू खनन के खिलाफ आगे भी लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
बाईट - सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा - सहायक निदेशक - जिला खनन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.