पटना: बिहार में बढ़ती बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सीएम नीतीश से पूछा है कि उन्होंने बिहार को बेरोजगारी का मुख्य केंद्र क्यों बनाया?
दरअसल, रविवार को बिहार में सीपाही भर्ती के लिए 11 हजार 880 पदों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसके लिए पटना, गया सहित कई स्टेशनों पर छात्रों का हूजुम उमड़ पड़ा था. छात्रों की इसी भारी भीड़ को देखते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है.
तेजस्वी यादव का ट्वीट
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा है-बिहार की जनादेश चोरी वाली ट्रबल इंजन सरकार के जनविरोधी निर्णयों के कारण लाखों बेरोज़गार युवा साथी दर-दर की ठोकरें खा रहे है. क्या आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मोदी जी बतायेंगे कि उन्होंने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों बनाया? वो कभी बेरोज़गारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते?
-
बिहार की जनादेश चोरी वाली ट्रबल इंजन सरकार के जनविरोधी निर्णयों के कारण लाखों बेरोज़गार युवा साथी दर-दर की ठोकरें खा रहे है।क्या आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी जी बतायेंगे कि उन्होंने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों बनाया? वो कभी बेरोज़गारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते? pic.twitter.com/UGQ99xryHr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार की जनादेश चोरी वाली ट्रबल इंजन सरकार के जनविरोधी निर्णयों के कारण लाखों बेरोज़गार युवा साथी दर-दर की ठोकरें खा रहे है।क्या आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी जी बतायेंगे कि उन्होंने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों बनाया? वो कभी बेरोज़गारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते? pic.twitter.com/UGQ99xryHr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 13, 2020बिहार की जनादेश चोरी वाली ट्रबल इंजन सरकार के जनविरोधी निर्णयों के कारण लाखों बेरोज़गार युवा साथी दर-दर की ठोकरें खा रहे है।क्या आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोदी जी बतायेंगे कि उन्होंने बिहार को बेरोज़गारी का मुख्य केंद्र क्यों बनाया? वो कभी बेरोज़गारी पर कुछ क्यों नहीं बोलते? pic.twitter.com/UGQ99xryHr
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 13, 2020
CM नीतीश से सवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री से सवाल भी किया है कि वो बिहार में बढ़ती बेरोजगारी पर क्यों कुछ नहीं बोलते हैं. बता दें कि इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी जैसे कई विषयों को लेकर बिहार सरकार पर निशाना साधा है.