पटना: बिहटा से अपहृत छात्र तुषार की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि 16 मार्च को बिहटा थाना क्षेत्र से तुषार का अपहरण हुआ था. उसकी हत्या उसके शिक्षक मुकेश कुमार ने की थी. तुषार का पहले गला दबाया फिर चाकू मारकर हत्या की गयी. उसके बाद शव की पहचान मिटाने के लिए उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी मुकेश कर्ज के करण परेशान चल रहा था. कर्ज चुकाने के लिए तुषार का अपहरण कर फिरौती मांगी थी.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा से अपहृत छात्र की हत्या, शव को पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास
अपराध कबूल किया: एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि इस पूरे कांड में सिर्फ एक ही अपराधी मुकेश शामिल है. मुकेश ने हाल ही में विद्यालय खोला था और विद्यालय में असफल होने की वजह से उसके ऊपर 20 लाख के करीब कर्ज चढ़ गया था. कर्ज से वह अत्यधिक दबाव में था. इसी दौरान उसने इस घटना को अंजाम दिया. मुकेश ने कबूल किया है कि उसने बच्चे की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए जलाने का प्रयास किया.
एसआईटी की टीम बनाईः एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बच्चे के अपहरण की घटना के बाद एसआईटी की टीम बनाई गई थी. इसी जांच के क्रम में बिहटा ईएसआईसी हॉस्पिटल के पीछे एक बच्चे का अधजला लाश मिली. लाश के पास जो साक्ष्य नजर आ रहे थे उससे प्रतीत हो रहा था कि यह लापता बच्चे की लाश है. जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने दोनों केस को एक साथ मिलाकर जब जांच पड़ताल शुरू की तो मामला सामने आया कि यह अधजले बच्चे की लाश तुषार की ही है. बॉडी का पोस्टमार्टम एम्स में कराया गया है.
हत्या की थी प्लानिंगः एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मुकेश तुषार को अच्छे से जानता था. उसी ने उसके मोबाइल से वॉइस चेंजर एप्लीकेशन से व्हाट्सएप के माध्यम से फिरौती मांगी थी. बच्चे की किडनैपिंग करने के 1 घंटे के अंदर ही मुकेश ने बच्चे की हत्या कर दी. मुकेश बच्चे की हत्या करने के लिए पूर्व से प्लानिंग किया था. मुकेश के पास बच्चे को छुपाने के लिए कोई जगह भी नहीं थी और जानता था पकड़ा जाएग. एसएसपी ने बताया कि हत्या के बाद लगभग 8:30 बजे रात में मुकेश घर से तुषार की बॉडी को लेकर ईएसआईसी हॉस्पिटल के पीछे ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया है. रात में बच्चे की बॉडी को जो जलाने का प्रयास कर रहा है वह जलने की रोशनी सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.