ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर तैनात TTE ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में वसूला 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार का जुर्माना - पटना रेलवे जंक्शन

पटना रेलवे जंक्शन (Patna Railway Station) पर तैनात एक टीटीई की हर कोई तारीफ कर रहा है. इस टीटीई ने 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार का जुर्माना वसूला है. वह भी एक साल के अंदर, जो पूर्व मध्य रेलवे के पांच मंडलों के टिकट चेकिंग स्टाफ में व्यक्तिगत उच्च स्कोर है. पढ़ें पूरी खबर..

टीटीई शशि कुमार
टीटीई शशि कुमार
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:37 PM IST

पटना: टीटीई आम तौर पर टिकट चेक करते हैं और टिकट नहीं होने पर जुर्माना वसूलते हैं. इस आम काम को भी एक टीटीई ने बेहद खास बना दिया. हम बात कर रहे हैं पटना जक्शन पर तैनात टीटीई शशि कुमार (TTE Shashi Kumar) की, जिन्होंने गजब का काम किया है. चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान शशि कुमार ने बिना टिकट 16,423 यात्रियों को (TTE Shashi Kumar caught Several passengers without ticket) पकड़ा. जिनसे 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. इनके कठिन परिश्रम को देखकर रेलवे विभाग भी अचरज में है.

यह भी पढ़ें: DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पूर्व मध्य रेलवे में ऐसा करने वाले इकलौते: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत पांच मंडल है. जिनमें टिकट चेकिंग स्टाफ के तौर पर सैकड़ों कर्मी काम करते हैं. लेकिन इससे पहले इस तरह का रिकार्ड किसी ने नहीं बनाया है. जानकार बताते हैं कि 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूलना आसान काम नहीं है. टिकट चेकिंग स्टाफ में यह व्यक्तिगत उच्च स्कोर है. रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि ईस्ट सेंट्रल रेल में भी शशि कुमार ऐसे पहले टीटीई हो सकते हैं, जिन्होंने जुर्माने के तौर पर इतनी बड़ी रकम की वसूली की है.

युवक की जान बचाने के लिए हो चुके हैं सम्मानित: रेलवे विभाग टीटीई शशि कुमार का पहले भी सम्मान कर चुका है. कुछ महीने पहले एक युवक दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ रहा था. इसी क्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. बिजली की तार को टच करते ही युवक करंट से बुरी तरह झुलस रहा था. तभी मौके पर मौजूद टीटीई शशि ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गमछे के सहारे बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस कार्य के लिए टीटीई शशि का रेलवे अधिकारियों ने सम्मानित भी किया था.

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे नालंदा, खामियां उजागर होने पर नालंदा स्टेशन पर लगाया फाइन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: टीटीई आम तौर पर टिकट चेक करते हैं और टिकट नहीं होने पर जुर्माना वसूलते हैं. इस आम काम को भी एक टीटीई ने बेहद खास बना दिया. हम बात कर रहे हैं पटना जक्शन पर तैनात टीटीई शशि कुमार (TTE Shashi Kumar) की, जिन्होंने गजब का काम किया है. चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान शशि कुमार ने बिना टिकट 16,423 यात्रियों को (TTE Shashi Kumar caught Several passengers without ticket) पकड़ा. जिनसे 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. इनके कठिन परिश्रम को देखकर रेलवे विभाग भी अचरज में है.

यह भी पढ़ें: DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

पूर्व मध्य रेलवे में ऐसा करने वाले इकलौते: पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अंतर्गत पांच मंडल है. जिनमें टिकट चेकिंग स्टाफ के तौर पर सैकड़ों कर्मी काम करते हैं. लेकिन इससे पहले इस तरह का रिकार्ड किसी ने नहीं बनाया है. जानकार बताते हैं कि 1 करोड़ 11 लाख 51 हजार रुपये का जुर्माना वसूलना आसान काम नहीं है. टिकट चेकिंग स्टाफ में यह व्यक्तिगत उच्च स्कोर है. रेलवे के एक अधिकारी का कहना है कि ईस्ट सेंट्रल रेल में भी शशि कुमार ऐसे पहले टीटीई हो सकते हैं, जिन्होंने जुर्माने के तौर पर इतनी बड़ी रकम की वसूली की है.

युवक की जान बचाने के लिए हो चुके हैं सम्मानित: रेलवे विभाग टीटीई शशि कुमार का पहले भी सम्मान कर चुका है. कुछ महीने पहले एक युवक दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़ रहा था. इसी क्रम में हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. बिजली की तार को टच करते ही युवक करंट से बुरी तरह झुलस रहा था. तभी मौके पर मौजूद टीटीई शशि ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गमछे के सहारे बचा लिया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. इस कार्य के लिए टीटीई शशि का रेलवे अधिकारियों ने सम्मानित भी किया था.

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे नालंदा, खामियां उजागर होने पर नालंदा स्टेशन पर लगाया फाइन

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.