पटना: शराबबंदी वाले बिहार की राजधानी पटना से एक ट्रक विदेशी शराब (Liquor Recovered In Bihta Patna) पकड़ाया है. यह कार्रवाई पटना मद्य निषेध विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बिहटा पुलिस के सहयोग से किया. ट्रक को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग के श्रीरामपुर गांव के समीप नाकाबंदी करके पकड़ा गया. जिसमें 298 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुई. मौके से पुलिस ने एक शराब तस्कर और ट्रक के सह चालक को भी गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: कैमूर में ट्रक से 50 लाख की शराब जब्त, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में चला रोलर
दस लाख की शराब बरामद: जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बिहटा के रास्ते पटना डिलीवर किया जा रहा है. जिसके बाद मद्य निषेध की टीम ने बिहटा के श्रीरामपुर गांव के पास स्थानीय पुलिस के सहयोग से वाहन चेंकिग शुरू की. इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी ली. जिस पर यूपी का नंबर प्लेट था. तलाशी के दौरान ट्रक में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई. जब्त शराब की कीमत दस लाख रुपए आंकी गयी है.
"गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध और बिहटा पुलिस ने संयुक्त रूप से करवाई करते हुए एक ट्रक विदेशी शराब बरामद किया है. छापेमारी में कुल 298 कार्टन यानी करीब 2680 लीटर शराब बरामद हुई है. मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे पूछताछ चल रही है" -सनोवर खान, थानाप्रभारी, बिहटा
शराब माफिया के खिलाफ अभियान: बता दें कि बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) कानून लागू है. बावजूद इसके राज्य में अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस और प्रशासन इस पर रोक लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. लेकिन जब से छपरा में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हुई, तब से शराब तस्करी को लेकर सख्ती से चेकिंग की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.