पटना: सूबे में सरकार की ओर से महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर प्रदेश में सख्त कानून बनाये गए हैं लेकिन आज भी महिलाओं के साथ कई तरह के घटनाएं घट रही है. राजधानी से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- युवती हत्याकांड मामला: प्रेम-प्रसंग मामले में हुई थी हत्या, 3 आरोपियों को भेजा गया जेल
बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां जो खुद सरपंच भी है. वह खेत में गई थी और पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान शाम को एक युवक उसके कमरे में घुस गया. इसके बाद जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं, शोर सुनकर ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
वही इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा इस मामले पर कुछ भी स्पष्ट बताने से बच रहे हैं. उनका कहना है कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.