पटनाः बिहार के पटना में शहीद दारोगा को श्रद्धांजलि दी गई. धनरूआ थाना में मौजूद मसौढ़ी एएसपी, विधायक रेखा देवी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शहीद थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सलामी दी. इस दौरान एएसपी और विधायक ने शहीद दारोगा के काम से अन्य पुलिसकर्मियों को सीख लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि दारोगा सुभाष कुमार सुमन हमेशा किसी भी परिस्थितियों में खड़ा रहने वाले जांबाज थे.
'पुलिसकर्मियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता': कार्यक्रम में विधायक रेखा देवी, एएसपी शुभम आर्य समेत विभिन्न स्थानों के थानाध्यक्ष और कई समाजसेवी राजनीतिक लोग शामिल हुए. सभी लोगों ने कहा कि 'थानाध्यक्ष थे तो सुभाष सुमन, जो हर दिल अजीज थे. हर परिस्थितियों में खड़ा रहने वाले थे, लेकिन नक्सली शिकार हो गए थे. वैसे पुलिसकर्मियों से अन्य पुलिसकर्मियों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है.'
पुलिस सम्मान समारोह मना रहा देशः कहा जाता है कि शहीद दारोगा हमेशा सिर पर कफन बांधकर चलते थे और लोगों को न्याय देते थे. एएसपी शुभम आर्य ने कहा आज 21 अक्टूबर को पूरा देश पुलिस सम्मान समारोह कर रही है. आज ही के दिन भारत और चीन के बीच 11 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए थे. आज ही धनरूआ के थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन की शहादत का दिन है. हमसबों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए.
"आज ही दे दिन सुभाष कुमार सुमन शहीद हो गए थे. आज के दिन हम सभी बलिदानों को याद करते हैं. हम आशा करते हैं कि ऐसे पदाधिकारियों की कहानी सभी के लिए प्रेरणास्रोत रहेगी." -शुभम आर्य एएसपी, मसौढ़ी
2001 में शहीद हुए थे थानाध्यक्षः धनरूआ के थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सुमन 2001 में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बम विस्फोट में शहीद हो गए थे. उनके साथ-साथ पांच और जवान शहीद हुए थे, जिसके शहादत दिवस पर आज श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर विधायक रेखा देवी ने कहा कि "प्रखंड में जितने भी लोग हैं, सब लोग याद करते हैं कि दारोगा थे तो समुन जी थे, जो हमेशा न्याय दिलाने के लिए तैयार रहते थे."