पटना: भारत के पूर्व राष्ट्रपति देश रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. राजनीति गलियारे हो या सामाजिक, सभी जगहों पर पूर्व राष्ट्रपति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसा क्रम में कोईरी हितकारिणी पंचित हाट समिति ने मुशलहपुर हाट परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
तस्वीर पर माल्यर्पण
यहां सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये सभी लोगों ने मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग कर दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति के तस्वीर पर माल्यर्पण कर पुष्प अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
एक युग का अंत
हाट के अध्यक्ष उत्तम कुमार मेहता ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति के निधन से एक युग का अंत हो गया. उन्होंने देश रत्न जैसे कई अवार्ड अपने नाम कर देश का नाम ऊंचा किया है. साथ ही राजनीति से लेकर सामाजिक क्षेत्रों में उन्होंने जो कार्य किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है.
सात दिनों का राजकीय शोक
बता दें राजधानी पटना समेत पूरे देश में दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जा रही है. वहीं केंद्र सरकार ने सात दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. पूर्व राष्ट्रपति देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कई अवार्ड से नवाजे गये हैं.