ETV Bharat / state

Women Health: युवतियों में दोबारा वर्जिनिटी पाने का बढ़ा ट्रेंड, पटना में भी सर्जरी की सुविधा - वर्जिनिटी खोने के कारण

मॉर्डन युग में शादी से पहले फिजिकल रिलेशन आम बात हो गई है. परेशानी तब होती है जब शादी किसी और से हो जाए. लड़कियों में वर्जिनिटी को लेकर डर रहता है कि उसका पार्टनर कैरेक्टर जज करेगा. हालांकि मेडिकल साइंस बहुत आगे बढ़ गया है. लड़कियां सर्जरी से दोबारा वर्जिनिटी पा सकती है. देश विदेश के साथ-साथ बिहार में इसका ट्रेंड बढ़ गया है.

लड़कियों में हाइमनोप्लास्टी सर्जरी का ट्रेंड बढ़ा
लड़कियों में हाइमनोप्लास्टी सर्जरी का ट्रेंड बढ़ा
author img

By

Published : May 31, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Jun 1, 2023, 10:10 AM IST

पटनाः देश-विदेश के साथ साथ बिहार के भी लड़कियों में वर्जिनिटी वापस लाने का ट्रेंड बढ़ गया है. युवतियां सर्जरी कराने पहुंच रही हैं. डॉक्टर के अनुसार बिहार में पिछले कुछ महीनों में वर्जिनिटी वापस पाने के लिए 10 से 15 सर्जरी की गई है. इसमें पटना के अलावा, भागलपुर, भोजपुर सहित कई जिलों की युवतियां सर्जरी करा रही है. बतौर डॉक्टर अब तक करीब 50 से ज्यादा लड़किया यह सर्जरी करा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः वर्जिनिटी अगर खो चुकी हैं तो फिर है इसे पाने का मौका... जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

24-30 वर्ष की लड़कियां करा रही सर्जरीः पटना की प्रख्यात कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट और आस्था लोक आईवीएफ की डायरेक्टर डॉ नीलू प्रसाद बताती हैं कि कुछ महीने पहले से ही उन्होंने हाइमनोप्लास्टी शुरू की है. महीने में 10 से 15 सर्जरी वह कर रही हैं. किसी महीने में यह संख्या अधिक भी रहती है. अधिकांश लड़कियां 24 वर्ष से 30 वर्ष आयु के बीच की रहती हैं. वह पहले काउंसलिंग करती हैं, फिर सर्जरी करती हैं. उन्होंने बताया कि चाहे हाइमनोप्लास्टी हो या लेबियाप्लास्टी दोनों कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी का हिस्सा है. आज से कुछ वर्षों पहले तक इसको लेकर महिलाओं में जागृति नहीं थी लेकिन अब बिहार में भी महिलाओं में इसको लेकर जागृति आई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिसर्च की मानें तो बीते 1 वर्ष में लगभग 20 से 30% हाइमनोप्लास्टी सर्जरी में इजाफा हुआ है और यह पटना में वह प्रत्यक्ष तौर पर अनुभूति भी करती हैं. वो कहती हैं कि लेबियाप्लास्टी सामान्य तौर पर 35 और 40 वर्ष से ऊपर की महिलाएं कराती हैं.

Women Health
Women Health

हाइमनोप्लास्टी सर्जरी होती क्या हैः मार्डन युग में शादी से पहले फिजिकल रिलेशन होना आम बात है. ऐसे में युवती अपने पार्टनर के साथ रिलेशन में आने के बाद अपनी वर्जिनिटी खो देती है. अगर युवती की शादी किसी और से हो जाए तो उसे वर्जिनिटी को लेकर डर बना रहता है. लड़कियां को डर रहता है कि उसके पति को पता चल जाएगा कि वह पहले भी फिजिकल हो चुकी है. कभी कभी योनि के पास चोट लगने के कारण भी वर्जिनिटी लॉस होता है. ऐसे दोनों स्थिति में वर्जिनिटी दोबारा नहीं आता है. जिस कारण लड़कियों में कैरेक्टर को लेकर डर रहता है.

क्यों कराती है सर्जरीः डॉ नीलू प्रसाद बताती है कि लड़कियां चाहती हैं कि जब उनकी शादी हो तो उनका वर्जिनिटी शो हो. शादी के बाद उनके पति से जब पहली बार उनका रिलेशन बने तो उनका बिल्डिंग हो. हाइमन रिपेयर सर्जरी में वह लोग शरीर के अंदर ही योनि मार्ग में एक हाइमन रीक्रिएट करती हैं. शरीर के पार्ट से ही यह हाइमन तैयार किया जाता है. यह पूरी तरह से एक सुरक्षित सर्जरी है. इससे वर्जिनिटी वापस आ जाता है.

"हर सर्जरी में 5 से 10% कॉम्प्लिकेशन के चांसेज होते हैं और इस बात से पेशेंट को अवगत भी कराया जाता है. पेशेंट जब तैयार हो जाती है तभी यह सर्जरी की जाती है और इस सर्जरी से महिलाओं में उनके फर्टिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है. महिलाओं में फर्टिलिटी पर असर तभी पड़ता है जब उनके मल्टीपल सेक्स्पार्टनर रहे हो और किसी से कुछ इन्फेक्शन उनके अंदर गया हो. महानगरों की तुलना में यहां किफायती दर पर यह सर्जरी उपलब्ध है और धीरे-धीरे इस सर्जरी की डिमांड भी बढ़ रही है"- डॉ नीलू प्रसाद, कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट

भागलपुर की युवती ने कराई सर्जरीः डॉ नीलू ने 3 केस हिस्ट्री को साझा किया. 27 वर्षीय नेहा कुमारी (बदला हुआ नाम) 12वीं के बाद पटना में परीक्षा की तैयारी करने पहुंची. कोचिंग में एक युवक से दोस्ती हुई. दोस्ती ने प्यार का रूप लिया. दोनों लिव-इन रहने लगे. 4 साल के लिव-इन के बाद लड़के की शादी कहीं और तय हो गई. अब लड़की की भी शादी होनी है. इस महीने उसने अपनी सर्जरी कराई.

भोजपुर की युवती ने भी कराई सर्जरीः भोजपुर जिले की 25 वर्षीय स्नेहा कुमारी (बदला हुआ नाम) पटना में शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंची. कॉलेज में लड़के से प्यार हुआ. दोनों कई बार फिजिकल हुए. लड़की को पता चला कि घर वालों ने बड़े परिवार में शादी तय कर दी है. लड़की ने लड़के से दूरी बनाने का निर्णय लिया. पहले से फिजिकल रिलेशन में थी इसलिए उसे वर्जिनिटी को लेकर डर था. परिवार में और होने वाले पति को पता न चले इसके लिए सर्जरी कराई.

फिजिकल रिलेशन के बाद खोई वर्जिनिटीः 29 वर्षीय ऋचा कुमारी (बदला हुआ नाम) पटना में जॉब करती हैं. योगा के दौरान कई सहकर्मियों के साथ फिजिकल हुई. अब वह एक लड़के से प्यार में है और दोनों शादी करना चाहते हैं. ऋचा ने लड़के को बताया है कि वह पहले किसी के साथ फिजिकल में नहीं है. लेकिन उसे वर्जिनिटी को लेकर डर है. जल्द शादी करके दूसरे शहर में सेटल होना चाहते हैं. लड़की की मां ने भी सर्जरी में सहमति जताई है. इसके बाद सर्जरी लड़की ने वर्जिनिटी की सर्जरी कराई.

पटनाः देश-विदेश के साथ साथ बिहार के भी लड़कियों में वर्जिनिटी वापस लाने का ट्रेंड बढ़ गया है. युवतियां सर्जरी कराने पहुंच रही हैं. डॉक्टर के अनुसार बिहार में पिछले कुछ महीनों में वर्जिनिटी वापस पाने के लिए 10 से 15 सर्जरी की गई है. इसमें पटना के अलावा, भागलपुर, भोजपुर सहित कई जिलों की युवतियां सर्जरी करा रही है. बतौर डॉक्टर अब तक करीब 50 से ज्यादा लड़किया यह सर्जरी करा चुकी है.

ये भी पढ़ेंः वर्जिनिटी अगर खो चुकी हैं तो फिर है इसे पाने का मौका... जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

24-30 वर्ष की लड़कियां करा रही सर्जरीः पटना की प्रख्यात कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट और आस्था लोक आईवीएफ की डायरेक्टर डॉ नीलू प्रसाद बताती हैं कि कुछ महीने पहले से ही उन्होंने हाइमनोप्लास्टी शुरू की है. महीने में 10 से 15 सर्जरी वह कर रही हैं. किसी महीने में यह संख्या अधिक भी रहती है. अधिकांश लड़कियां 24 वर्ष से 30 वर्ष आयु के बीच की रहती हैं. वह पहले काउंसलिंग करती हैं, फिर सर्जरी करती हैं. उन्होंने बताया कि चाहे हाइमनोप्लास्टी हो या लेबियाप्लास्टी दोनों कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजी का हिस्सा है. आज से कुछ वर्षों पहले तक इसको लेकर महिलाओं में जागृति नहीं थी लेकिन अब बिहार में भी महिलाओं में इसको लेकर जागृति आई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिसर्च की मानें तो बीते 1 वर्ष में लगभग 20 से 30% हाइमनोप्लास्टी सर्जरी में इजाफा हुआ है और यह पटना में वह प्रत्यक्ष तौर पर अनुभूति भी करती हैं. वो कहती हैं कि लेबियाप्लास्टी सामान्य तौर पर 35 और 40 वर्ष से ऊपर की महिलाएं कराती हैं.

Women Health
Women Health

हाइमनोप्लास्टी सर्जरी होती क्या हैः मार्डन युग में शादी से पहले फिजिकल रिलेशन होना आम बात है. ऐसे में युवती अपने पार्टनर के साथ रिलेशन में आने के बाद अपनी वर्जिनिटी खो देती है. अगर युवती की शादी किसी और से हो जाए तो उसे वर्जिनिटी को लेकर डर बना रहता है. लड़कियां को डर रहता है कि उसके पति को पता चल जाएगा कि वह पहले भी फिजिकल हो चुकी है. कभी कभी योनि के पास चोट लगने के कारण भी वर्जिनिटी लॉस होता है. ऐसे दोनों स्थिति में वर्जिनिटी दोबारा नहीं आता है. जिस कारण लड़कियों में कैरेक्टर को लेकर डर रहता है.

क्यों कराती है सर्जरीः डॉ नीलू प्रसाद बताती है कि लड़कियां चाहती हैं कि जब उनकी शादी हो तो उनका वर्जिनिटी शो हो. शादी के बाद उनके पति से जब पहली बार उनका रिलेशन बने तो उनका बिल्डिंग हो. हाइमन रिपेयर सर्जरी में वह लोग शरीर के अंदर ही योनि मार्ग में एक हाइमन रीक्रिएट करती हैं. शरीर के पार्ट से ही यह हाइमन तैयार किया जाता है. यह पूरी तरह से एक सुरक्षित सर्जरी है. इससे वर्जिनिटी वापस आ जाता है.

"हर सर्जरी में 5 से 10% कॉम्प्लिकेशन के चांसेज होते हैं और इस बात से पेशेंट को अवगत भी कराया जाता है. पेशेंट जब तैयार हो जाती है तभी यह सर्जरी की जाती है और इस सर्जरी से महिलाओं में उनके फर्टिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ता है. महिलाओं में फर्टिलिटी पर असर तभी पड़ता है जब उनके मल्टीपल सेक्स्पार्टनर रहे हो और किसी से कुछ इन्फेक्शन उनके अंदर गया हो. महानगरों की तुलना में यहां किफायती दर पर यह सर्जरी उपलब्ध है और धीरे-धीरे इस सर्जरी की डिमांड भी बढ़ रही है"- डॉ नीलू प्रसाद, कॉस्मेटिक गाइनेकोलॉजिस्ट

भागलपुर की युवती ने कराई सर्जरीः डॉ नीलू ने 3 केस हिस्ट्री को साझा किया. 27 वर्षीय नेहा कुमारी (बदला हुआ नाम) 12वीं के बाद पटना में परीक्षा की तैयारी करने पहुंची. कोचिंग में एक युवक से दोस्ती हुई. दोस्ती ने प्यार का रूप लिया. दोनों लिव-इन रहने लगे. 4 साल के लिव-इन के बाद लड़के की शादी कहीं और तय हो गई. अब लड़की की भी शादी होनी है. इस महीने उसने अपनी सर्जरी कराई.

भोजपुर की युवती ने भी कराई सर्जरीः भोजपुर जिले की 25 वर्षीय स्नेहा कुमारी (बदला हुआ नाम) पटना में शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंची. कॉलेज में लड़के से प्यार हुआ. दोनों कई बार फिजिकल हुए. लड़की को पता चला कि घर वालों ने बड़े परिवार में शादी तय कर दी है. लड़की ने लड़के से दूरी बनाने का निर्णय लिया. पहले से फिजिकल रिलेशन में थी इसलिए उसे वर्जिनिटी को लेकर डर था. परिवार में और होने वाले पति को पता न चले इसके लिए सर्जरी कराई.

फिजिकल रिलेशन के बाद खोई वर्जिनिटीः 29 वर्षीय ऋचा कुमारी (बदला हुआ नाम) पटना में जॉब करती हैं. योगा के दौरान कई सहकर्मियों के साथ फिजिकल हुई. अब वह एक लड़के से प्यार में है और दोनों शादी करना चाहते हैं. ऋचा ने लड़के को बताया है कि वह पहले किसी के साथ फिजिकल में नहीं है. लेकिन उसे वर्जिनिटी को लेकर डर है. जल्द शादी करके दूसरे शहर में सेटल होना चाहते हैं. लड़की की मां ने भी सर्जरी में सहमति जताई है. इसके बाद सर्जरी लड़की ने वर्जिनिटी की सर्जरी कराई.

Last Updated : Jun 1, 2023, 10:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.