पटना: पूरे बिहार में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. राजधानी पटना में हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं, कई जगह सड़कों पर पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पटना के बुध मार्ग पर सीआईएसएफ की चलती गाड़ी पर अचानक एक पेड़ गिर गया. इस वजह से सड़क पर यातायात बाधित हो गया.
ये हादसा बुद्ध मार्ग स्थित इस्कॉन टेंपल के पास हुआ. दरअसल, इस्कॉन टेंपल परिसर में स्थित 40 वर्ष पुराना गुलमोहर का पेड़ अचानक सड़क पर गिर गया. भारी बारिश के कारण पेड़ के पास पानी भर गया था. जब पेड़ सड़क पर गिरा उसी वक्त सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी रास्ते से गुजर रही थी. सड़क से गुजर रहा बोलेरो पेड़ की चपेट में आ गया.
गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त
हालांकि इस घटना में गाड़ी में सवार किसी भी जवान को गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन गाड़ी का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हेड लाइट से लेकर खिड़की के शीशे तक टूट गए. बताया जा रहा है कि पेड़ की जड़ के पास पानी ज्यादा मात्रा में जमा होने के कारण पेड़ गिर गया.
देर तक बाधित रहा आवागमन
यह पूरी घटना सुबह 10:30 बजे दिन की है. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पेड़ की डालियों को काटकर हटाना शुरू किया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंचे. पेड़ सड़क पर गिरे होने के कारण आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं, गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. वन विभाग की टीम ने पेड़ की डालियों को काटकर हटाया जिसके बाद आवागमन को सुचारू बनाया गया.