पटना: देश के विभिन्न शहरों से 25 मई से पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन किया जा रहा है. इस दौरान लगातार कई शहरों से यात्री पटना पहुंच रहे हैं. अन्य प्रदेशों से पटना आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है. वहीं अन्य राज्यों में बाहर से आने वाले यात्रियों को होम क्वारंटीन होने का नियम बनाया गया है. बिहार में ऐसा कुछ नहीं है.
अनलॉक- 1 के दौरान पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के साथ ही विमानों की संख्या भी बढ़ाई गई है. जिसके तहत 24 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. जिसमे समय-समय पर यात्री नहीं होने के कारण कुछ विमान रद्द भी किए जा रहे हैं. वहीं दिल्ली में संक्रमण बढ़ने पर पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली से आने वाले विमानों में भीड़ बढ़ती चली गई.
यात्रियों पर बंदिश नहीं
बता दें कि थर्मल स्कैनिंग के अलावा यात्रियों पर कोई बंदिश नहीं होती है. कई बार ऐसा भी देखा गया कि एयरपोर्ट से घर पहुंचने के बाद यात्री कोरोना पॉजिटिव भी हुए हैं. इसलिए निश्चित तौर पर बिहार में बेतहाशा तरीके से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों को होम क्वारंटीन होने का सरकार को द्वारा गाइड लाइन जारी करना चाहिए. जिससे संक्रमण के चेन को फैलने से रोका जा सके.