ETV Bharat / state

Murder In Patna: ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

राजधानी के पटना सिटी इलाके में अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या (Transport owner shot dead in Patna) कर दी. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र स्थित पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है.

पटना सिटी में ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या
पटना सिटी में ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 7:31 PM IST

पटना सिटी में ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास की है. जहां बुधवार की रात अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी (Transport owner murdered in Patna). बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट मालिक को पांच गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में बाजार बंद, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

ट्रांसपोर्ट मालिक की हत्या: जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास सतनाम ट्रांसपोर्ट के मालिक कृपा शंकर सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्हें पांच गोली लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर बस अन्य बस के मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तबतक बस मालिक की मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस: लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित बस मालिकों ने बताया कि बैरिया स्थित बस स्टैंड में कई आपराधिक गुट वर्चस्व जमाने को लेकर बस मालिकों से रंगदारी वसूलते हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. जिसका ताजा उदारहण यह हत्या है.

"ये ट्रांसपोर्टर थे, बिहार पटना इनका बस चलता था सतनाम ट्रैवल्स, ये अपना बस खुलवाने के लिए रोज जाते रहते थे. वहां बाहुबली लोग है, अपना वर्चस्व कायम करने के लिए गोली फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं. अपने वर्चस्व के लिए लोग लगातार फायरिंग करते हैं. डेली शिकायत की जाती है, लेकिन उसके बाद भी घटना हो गई. आज इनको मार दिया. हत्या हो गई."- बृज किशोर, बस मालिक

"ये घटना बैरिया बस स्टैंड में हुई. बस मालिक कृपा शंकर सिंह हैं, उनका मर्डर हुआ है. उन्हें पांच गोली मारी गई है. जिसमें हमलोग छानबीन कर रहे हैं."- रामायण राम, दारोगा

पटना सिटी में ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या

पटना: राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास की है. जहां बुधवार की रात अपराधियों ने एक ट्रांसपोर्ट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी (Transport owner murdered in Patna). बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट मालिक को पांच गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- पटना: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के विरोध में बाजार बंद, दुकानदारों ने किया प्रदर्शन

ट्रांसपोर्ट मालिक की हत्या: जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने अगमकुआं थाना क्षेत्र के पटना-मसौढ़ी मोड़ के पास सतनाम ट्रांसपोर्ट के मालिक कृपा शंकर सिंह पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उन्हें पांच गोली लगी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. फायरिंग की आवाज सुनकर बस अन्य बस के मालिक और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तबतक बस मालिक की मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस: लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद आक्रोशित बस मालिकों ने बताया कि बैरिया स्थित बस स्टैंड में कई आपराधिक गुट वर्चस्व जमाने को लेकर बस मालिकों से रंगदारी वसूलते हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देते हैं. जिसका ताजा उदारहण यह हत्या है.

"ये ट्रांसपोर्टर थे, बिहार पटना इनका बस चलता था सतनाम ट्रैवल्स, ये अपना बस खुलवाने के लिए रोज जाते रहते थे. वहां बाहुबली लोग है, अपना वर्चस्व कायम करने के लिए गोली फायरिंग की घटना को अंजाम देते हैं. अपने वर्चस्व के लिए लोग लगातार फायरिंग करते हैं. डेली शिकायत की जाती है, लेकिन उसके बाद भी घटना हो गई. आज इनको मार दिया. हत्या हो गई."- बृज किशोर, बस मालिक

"ये घटना बैरिया बस स्टैंड में हुई. बस मालिक कृपा शंकर सिंह हैं, उनका मर्डर हुआ है. उन्हें पांच गोली मारी गई है. जिसमें हमलोग छानबीन कर रहे हैं."- रामायण राम, दारोगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.