पटना: कोरोना काल में बेहतर काम करने वाले परिवहन विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों को मंगलवार को सम्मानित किया गया. विभाग की समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण निर्देश देने के बाद परिवहन मंत्री ने विभाग का एक परिपत्र संग्रह का भी विमोचन किया.
योजनाओं को लागू करने का दिया निर्देश
मंगलवार को परिवहन विभाग के मंत्री शीला कुमारी ने विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, बस स्टॉप, आरसी, डीएल और रोड सेफ्टी से संबंधित कई विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की. परिवहन मंत्री ने आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जनोपयोगी योजनाओं को लागू करने का निर्देश दिए.
कोरोना वारियर्स को किया सम्मानित
इस मौके पर कोरोना काल में बेहतर कार्य करने वाले जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी एमवीआई, ई एस आई और विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों को परिवहन मंत्री और परिवहन सचिव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर परिवहन मंत्री ने एक परिपत्र संग्रह (कंपेडियम) का विमोचन किया.
परिवहन विभाग ने कोरोना काल में बेहतर काम किया
वहीं, परिवहन सचिव ने बताया कि कोरोना के मुश्किल हालात में जब सभी विभाग बंद थे. उस वक्त स्वास्थ्य और परिवहन विभाग ने कड़ी चुनौती का सामना करते हुए लोगों की मदद की. उस दौरान बेहतरीन काम करने वाले परिवहन विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों के साथ जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों को परिवहन विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र दिया गया है.