पटना: विपक्ष के हंगामे के बीच विधानसभा में परिवहन विभाग का लेखा-जोखा पेश किया गया. परिवहन विभाग लगातार राजस्व संग्रह में वृद्धि कर रहा है. 100% से ज्यादा कर संग्रह करने में परिवहन विभाग ने सफलता हासिल की है. परिवहन विभाग ने पिछले साल के मुकाबले 27% कर की वृद्धि हासिल की है.
'पिछले साल के मुकाबले 27% कर की वृद्धि'
परिवहन विभाग ने राज्य के आंतरिक संसाधन से 100% कर संग्रह करने में सफलता हासिल की है. साल 2018 में लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत कर का संग्रहण किया गया है. बिहार में 2067 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 442 करोड़ रुपए अधिक है. मोटर वाहनों की निबंधन में 8% की वृद्धि वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुई है.
अति पिछड़ा वर्ग के हित में सरकार कर रही काम
मीडिया से बातचीत करते हुए परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने बताया कि राज्य के विकास के लिए राजस्व की जरूरत है. इसमें परिवहन विभाग अहम भूमिका निभा रहा है. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत सरकार गांव के सभी पंचायतों में अनुसूचित जाति, जनजाति और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को सहायता देकर युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है.