ETV Bharat / state

पटना: स्लम क्षेत्र की बच्चियों में किन्नरों ने बांटा सेनेटरी पैड - पटना किन्नर सेनेटरी पैड न्यूज

पटना के स्लम क्षेत्र की बच्चियों में किन्नरों ने सेनेटरी पैड का वितरण किया. दोस्तानासफर की संस्थापक सचिव रेशमा प्रसाद ने कहा कि पीरियड शर्म नहीं है. पीरियड को न छुपाना है, न दबाना है.

transgender distributed sanitary pads
transgender distributed sanitary pads
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 8:49 PM IST

पटना: कमला नेहरू नगर स्लम क्षेत्र पटना नगर निगम में दोस्तानासफर किन्नर आधारित संस्थान के द्वारा निर्मित रियुजेबल, सेनेटरी पैड, मास्क और साबुन 600 बालिकाओं और महिलाओं के बीच वितरित किया गया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी न्यू राजधानी अंचल पटना नगर निगम कुमार पंकज के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिये क्या है वजह


"शहर हमारा, सफाई हमारी जिम्मेदारी है. पैड को उपयोग करने के बाद यदि उसे फेंकते हैं, तो यहां-वहां ना फेंके. उसे किसी बैग में डालकर सुखे कचड़े के डब्बे में डालें"- कुमार पंकज, कार्यपालक पदाधिकारी

transgender distributed sanitary pads
मौके पर मौजूद लोग

ये भी पढ़ें: 'दारोगा करते हैं प्रताड़ित, SP साहब करें न्याय, नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह'

"पीरियड शर्म नहीं है. पीरियड को न छुपाना है, न दबाना है. पीरियड नहीं तो यह दुनिया नहीं है. मेरे शरीर का खून कभी गंदा नहीं हो सकता यदि गंदा कोई कहता है तो, पैदा होने वाले बच्चे तो इसी गंदे खून के रुकने के बाद दुनिया में बाहर आते हैं. वह बच्चा गंदा नहीं तो यह खून कैसे गंदा हो सकता है. शौचालय में टॉयलेट हाथों से लोग साफ कर लेते हैं. लेकिन मासिक के खून को छूने से भी कतराते हैं. यह मानसिकता खत्म हो और जो भी भ्रांतियां है, उसे खत्म होना चाहिए"- रेशमा प्रसाद, दोस्तानासफर की संस्थापक सचिव

कई लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अनुप्रिया सिंह, वीरा यादव, रानी तिवारी और सभी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट मौजूद थी. आशा देवी के संयोजन में लगभग 600 बच्चियों और महिलाएं ने फ्री वितरण का लाभ उठाया.

पटना: कमला नेहरू नगर स्लम क्षेत्र पटना नगर निगम में दोस्तानासफर किन्नर आधारित संस्थान के द्वारा निर्मित रियुजेबल, सेनेटरी पैड, मास्क और साबुन 600 बालिकाओं और महिलाओं के बीच वितरित किया गया. कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी न्यू राजधानी अंचल पटना नगर निगम कुमार पंकज के द्वारा किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रशांत किशोर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिये क्या है वजह


"शहर हमारा, सफाई हमारी जिम्मेदारी है. पैड को उपयोग करने के बाद यदि उसे फेंकते हैं, तो यहां-वहां ना फेंके. उसे किसी बैग में डालकर सुखे कचड़े के डब्बे में डालें"- कुमार पंकज, कार्यपालक पदाधिकारी

transgender distributed sanitary pads
मौके पर मौजूद लोग

ये भी पढ़ें: 'दारोगा करते हैं प्रताड़ित, SP साहब करें न्याय, नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह'

"पीरियड शर्म नहीं है. पीरियड को न छुपाना है, न दबाना है. पीरियड नहीं तो यह दुनिया नहीं है. मेरे शरीर का खून कभी गंदा नहीं हो सकता यदि गंदा कोई कहता है तो, पैदा होने वाले बच्चे तो इसी गंदे खून के रुकने के बाद दुनिया में बाहर आते हैं. वह बच्चा गंदा नहीं तो यह खून कैसे गंदा हो सकता है. शौचालय में टॉयलेट हाथों से लोग साफ कर लेते हैं. लेकिन मासिक के खून को छूने से भी कतराते हैं. यह मानसिकता खत्म हो और जो भी भ्रांतियां है, उसे खत्म होना चाहिए"- रेशमा प्रसाद, दोस्तानासफर की संस्थापक सचिव

कई लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में अनुप्रिया सिंह, वीरा यादव, रानी तिवारी और सभी ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट मौजूद थी. आशा देवी के संयोजन में लगभग 600 बच्चियों और महिलाएं ने फ्री वितरण का लाभ उठाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.