पटना : बिहार प्रशासनिक सेवा में एक बार से तबादले का दौर शुरू हो गया है. इस बार कुल 84 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. जहां बिहार प्रशासनिक सेवा के मूल कोटी, उप सचिव, अपर समहर्ता स्तर के पदाधिकारी को ट्रांसफर किया गया है. वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से यह जानकारी अधिसूचना जारी कर दी गई है. जहां पहली अधिसूचना में 40 अधिकारी तो दूसरे में 44 अधिकारियों के तबादले और पोस्टिंग की जानकारी दी गई है.
इसे भी पढ़े- पटनाः अफसरों में होगी बड़ी फेरबदल, IAS और IPS का तबादला होना तय
तबादले का दौर शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान कई पदाधिकारी को हस्तांतरित या सेवा वापस लेते हुए अगले आदेश तक उन्हें पदस्थापित किया गया है. जहां अनुमंडलीय लोग शिकायत निवारण पर भागलपुर अधिकारी अरुण प्रकाश को अपर सम्हर्ता स्तर में उत्क्रमित कर बेतिया में तबादला किया गया है. वहीं, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अखिलेश कुमार को अपर समहर्ता विभागीय जांच पश्चिम चंपारण बेतिया में तबादला किया गया है. कुमार धनंजय भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतामढ़ी सदर को अपर समाहर्ता विभागीय जांच सीतामढ़ी में तबादला किया गया है. प्रियंका कुमारी वरीय उपसमाहर्ता अरवल को भूमि सुधार उपसमाहर्ता बारसोई कटिहार में तबादला किया गया है.
84 अधिकारियों के तबादले पोस्टिंग किए गए: इस अलावा कुमार प्रशांत भूमि सुधार उप समाहर्ता नरकटियागंज पश्चिमी चंपारण को अपर समाहर्ता विभागीय जांच दरभंगा में तबादला किया गया है. भूमि सुधार उप समाहर्ता मोतिहारी संजय कुमार को निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम जिला ग्रामीण विकास अभिकरण मुजफ्फरपुर में तबादला किया गया है. रिजवान फिरदौस कुरेशी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डेहरी रोहतास का जिला अर्जन पदाधिकारी सिवान में तबादला किया गया है. इसी तरह कुल 84 अधिकारियों के तबादले पोस्टिंग किए गए हैं.
10 जिलों के DTO बदले गए: बता दें कि इसी महीने बिहार सरकार की ओर से बिहार प्रशासनिक सेवा के 70 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. 10 जिलों के डीटीओ बदले गए हैं. साथ ही एक सीनियर डिप्टी कलेक्टर का भी तबादला हुआ है. प्रियंका कुमारी को दरभंगा का एसडीएम बनाया गया है. वहीं 2015 बैच के इस प्रशांत कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, उन्हें समाज कल्याण सुरक्षा निदेशक के साथ बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक का काम देखना होगा.