पटना: बिहार सरकार के गृह विभाग आरक्षी शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी का ट्रांसफर किया गया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती (Additional Director General of Police) आर मलारविझी को अपराध अनुसंधान विभाग का अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) बनाया गया है. वहीं अपर पुलिस महानिदेशक (कमजोर वर्ग) अनिल किशोर यादव को अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) का प्रभार दिया गया है. इसके अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक नागरिक सुरक्षा बिहार पटना मैं भी तैनात रहेंगे.
पढ़ें-बिहार में 10 IPS और 20 DSP का ट्रांसफर, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लिया गया कदम
दलजीत सिंह को मिला अपराध अनुसंधान विभाग: बता दें कि, पुलिस उपमहानिरीक्षक बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस उत्तरी मंडल मुजफ्फरपुर दलजीत सिंह को अतिरिक्त प्रभार पुलिस उपमहानिरीक्षक के अपराध अनुसंधान विभाग का जिम्मा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक रेल पटना प्रमोद कुमार मंडल को पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
6 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर: आईपीएस अशोक कुमार जो गया नगर पुलिस अधीक्षक हैं उन्हें समादेष्टा आरोही विशेष सशस्त्र पुलिस आरा ट्रांसफर किया गया है. इसके अलावा आईपीएस अशोक कुमार प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल मुजफ्फरपुर को नगर पुलिस अधीक्षक गया बनाया गया है. कुल मिलाकर 6 पुलिस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर हुआ है.
पढ़ें-गृह विभाग के आदेश के बाद 3 दिनों के लिए बंद हुआ आरक्षी शाखा