ETV Bharat / state

जिस तारेगना रेलवे स्टेशन को उपद्रवियों ने फूंका, जानिए वहां कब तक नहीं चलेगी ट्रेन - अग्निपथ योजना का विरोध

तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna railway station) पर अभी फिलहाल कोई भी ट्रेन का परिचालन नहीं होगा, क्योंकि उपद्रवियों ने पूरे स्टेशन पैनल को जला दिया है. लॉकिंग-इंटरलॉकिंग सिस्टम को आग के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कुछ मालगाड़ी को मैनुअल तकनीक की सहायता से चलाया जा सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

तारेगना रेलवे स्टेशन पर बवाल
तारेगना रेलवे स्टेशन पर बवाल
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 11:03 AM IST

Updated : Jun 19, 2022, 11:45 AM IST

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna railway station) पर रेल परिचालन शुरू होने में वक्त लगेगा. फिलहाल स्टेशन को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में अभी पटना गया रेलखंड में ट्रेन नहीं चलेगी (Train will not run in Patna Gaya railway section). रविवार सुबह रेलवे के आला अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की. अधिकारियों के मुताबिक अभी 10 दिनों तक यहां से ट्रेन का परिचालन होगा संभव नहीं लग रहा है. हालांकि मैनुअली मालगाड़ी के परिचालन की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका

उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन को फूंका: दरअसल, शनिवार को मसौढ़ी में अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जमकर बवाल काटा था. करीब डेढ़ हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर तारेगना स्टेशन परिसर और टिकट काउंटर को आग के हवाले (Taregna railway station blown up vandalized) कर दिया. साथ ही वहां रखे दर्जनों वाहनों में आग लगा दी. इसमें न केवल सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ, बल्कि आमजन और पत्रकारों की भी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. तकरीबन 160 राउंड फायरिंग भी की गई.

अग्निपथ योजना का विरोध: बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान पटना जिले के मसौढ़ी में तारेगना रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल में पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है. स्टेशन पर उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने 61 लोगों को गिरफ्तार किया है. फरार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर हिंसा के लिए छात्रों को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

बवाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन: पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कैमरा और सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ कोचिंग संस्थान लोगों को भड़काकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मसौढ़ी के अलावा, मनेर और पटना के कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका संदिग्ध है, इनका सत्यापन कराया जा रहा है. सबूत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर

पटना (मसौढ़ी): राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित तारेगना रेलवे स्टेशन (Taregna railway station) पर रेल परिचालन शुरू होने में वक्त लगेगा. फिलहाल स्टेशन को दुरुस्त करने का काम तेजी से किया जा रहा है. ऐसे में अभी पटना गया रेलखंड में ट्रेन नहीं चलेगी (Train will not run in Patna Gaya railway section). रविवार सुबह रेलवे के आला अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन का जायजा लिया और हालात की समीक्षा की. अधिकारियों के मुताबिक अभी 10 दिनों तक यहां से ट्रेन का परिचालन होगा संभव नहीं लग रहा है. हालांकि मैनुअली मालगाड़ी के परिचालन की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar Bandh: तारेगना स्टेशन पर बंद समर्थकों का कब्जा, पुलिस वाहन को फूंका

उपद्रवियों ने तारेगना स्टेशन को फूंका: दरअसल, शनिवार को मसौढ़ी में अग्निपथ (Agnipath Recruitment Scheme) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जमकर बवाल काटा था. करीब डेढ़ हजार प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया. उपद्रवियों ने पेट्रोल बम फेंककर तारेगना स्टेशन परिसर और टिकट काउंटर को आग के हवाले (Taregna railway station blown up vandalized) कर दिया. साथ ही वहां रखे दर्जनों वाहनों में आग लगा दी. इसमें न केवल सिर्फ सरकारी संपत्ति का नुकसान हुआ, बल्कि आमजन और पत्रकारों की भी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. तकरीबन 160 राउंड फायरिंग भी की गई.

अग्निपथ योजना का विरोध: बिहार में अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान पटना जिले के मसौढ़ी में तारेगना रेलवे स्टेशन पर हुए बवाल में पुलिस ने बड़ा एक्शन किया है. स्टेशन पर उपद्रव करने के आरोप में पुलिस ने 61 लोगों को गिरफ्तार किया है. फरार उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है. साथ ही पुलिस ने मसौढ़ी के दो कोचिंग संस्थानों के संचालकों पर हिंसा के लिए छात्रों को भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

बवाल पर पुलिस का बड़ा एक्शन: पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कैमरा और सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। कुछ कोचिंग संस्थान लोगों को भड़काकर कानून-व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मसौढ़ी के अलावा, मनेर और पटना के कुछ कोचिंग संस्थानों की भूमिका संदिग्ध है, इनका सत्यापन कराया जा रहा है. सबूत मिलने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Bihar Bandh : 'अग्निपथ' पर आक्रोश.. रेलवे स्टेशन-पुलिस वाहन फूंके, जानें दिनभर कैसा रहा असर

Last Updated : Jun 19, 2022, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.