ETV Bharat / state

Train Canceled in Bihar: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द, देखें पूरी लिस्ट - बिहार लेटेस्ट न्यूज

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज छिवकी स्टेशन (Prayagraj Chheoki Station) पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यूपी-बिहार और झारखंड से गुजरने वाली लंबी दूरी की 25 ट्रेनें 15 मार्च तक रद्द कर दी गई है. वहीं, कई ट्रेनों के रूट में बदलाव भी किया गया है. जानिए किस दिन कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द...

Train canceled in Bihar
Train canceled in Bihar
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:36 AM IST

पटना: उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक के कारण 15 मार्च तक कुल 25 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावे कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन में कमी की गई है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया था. इसे अब निम्नानुसार आगे बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन

रद्द की गई ट्रेनें:

  • 04193/04194 प्रयागराज जं.-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज जं. मेमू 14.03.2022 तक.
  • 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च, 2022 को.
  • 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 02 एवं 09 मार्च, 2022 को.
  • 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 07 एवं 14 मार्च 2022 को.
  • 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05 एवं 12 मार्च 2022 को.
  • 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 02 एवं 09 मार्च 2022 को.
  • 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 04 एवं 11 मार्च 2022 को.
  • 09065 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च 2022 को.
  • 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल 09 मार्च 2022 को.
  • 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 07 मार्च 2022 को.
  • 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 09 मार्च 2022 को.
  • 01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस 03 एवं 10 मार्च 2022 को.
  • 01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को.
  • 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को.
  • 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 08 एवं 15 मार्च 2022 को.
  • 22198 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च 2022 को.
  • 22197 कोलकाता-वी.लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को.
  • 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 तक.
  • 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च, 2022 तक.
  • 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 07 मार्च, 2022 को.
  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 08 मार्च, 2022 को.
  • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक.
  • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 तक.
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक.
  • 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15 मार्च, 2022 तक.

परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्र्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्र्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • गया से प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार अर्थात दिनांक 07 एवं 14 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार अर्थात दिनांक 08 एवं 15 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार अर्थात दिनांक 03, 08, एवं 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार अर्थात दिनांक 02, 04, 09 एवं 11 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 04, 06, 08, 11, 13 एवं 15 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • दिनांक 13.03.2022 तक जोधपुर/बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 14.03.2022 तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 13.03.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 13.03.2022 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयाग जं.-जंघई जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • दिनांक 06 एवं 13 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 05 एवं 12 मार्च 2022 को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 04 एवं 11 मार्च 2022 को आगरा कैंट से प्रस्थान करने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 07 मार्च 2022 को मथुरा जं. से प्रस्थान करने वाली 12178 मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं इरादतगंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च 2022 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 04 एवं 11 मार्च 2022 को पूर्णा से प्रस्थान करने वाली 17610 पूर्णा-पटना जं. एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 07 एवं 14 मार्च 2022 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 10 एवं 12 मार्च 2022 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 14 मार्च 2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 120 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 14 मार्च 2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 14 मार्च 2022 तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी.

यह भी पढ़ें - राजेंद्र नगर कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें - आरा-सासाराम के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल की चार ट्रेनें मेमू स्पेशल में परिवर्तित, यहां देखें अपडेटेड लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: उत्तर मध्य रेलवे के नैनी और प्रयागराज छिवकी के मध्य तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए ब्लॉक के कारण 15 मार्च तक कुल 25 ट्रेनें अलग-अलग तारीखों में रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावे कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के परिचालन में कमी की गई है. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण यहां से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में अस्थायी बदलाव किया गया था. इसे अब निम्नानुसार आगे बढ़ाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें - मात्र 10 हजार में दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का करें दर्शन, 20 मार्च को यहां से खुलेगी तीर्थयात्री विशेष ट्रेन

रद्द की गई ट्रेनें:

  • 04193/04194 प्रयागराज जं.-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज जं. मेमू 14.03.2022 तक.
  • 02396 अजमेर-राजेंद्रनगर टर्मिनल एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च, 2022 को.
  • 02395 राजेंद्रनगर टर्मिनल-अजमेर एक्सप्रेस 02 एवं 09 मार्च, 2022 को.
  • 22806 आनंद विहार टर्मिनस-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 07 एवं 14 मार्च 2022 को.
  • 22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 05 एवं 12 मार्च 2022 को.
  • 09447 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल 02 एवं 09 मार्च 2022 को.
  • 09448 पटना-अहमदाबाद क्लोन स्पेशल 04 एवं 11 मार्च 2022 को.
  • 09065 सूरत-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 07 मार्च 2022 को.
  • 09066 छपरा-सूरत फेस्टिवल स्पेशल 09 मार्च 2022 को.
  • 06509 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 07 मार्च 2022 को.
  • 06510 बंगलोर सिटी-दानापुर क्लोन स्पेशल 09 मार्च 2022 को.
  • 01665 रानी कमलापति (भोपाल)-अगरतल्ला एक्सप्रेस 03 एवं 10 मार्च 2022 को.
  • 01666 अगरतल्ला-रानी कमलापति (भोपाल) एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को.
  • 12389 गया-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को.
  • 12390 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-गया एक्सप्रेस 08 एवं 15 मार्च 2022 को.
  • 22198 वी.लक्ष्मीबाई-कोलकाता सुपरफास्ट एक्सप्रेस 04 एवं 11 मार्च 2022 को.
  • 22197 कोलकाता-वी.लक्ष्मीबाई सुपरफास्ट एक्सप्रेस 06 एवं 13 मार्च 2022 को.
  • 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 10 मार्च, 2022 तक.
  • 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 11 मार्च, 2022 तक.
  • 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 07 मार्च, 2022 को.
  • 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 08 मार्च, 2022 को.
  • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक.
  • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 14 मार्च, 2022 तक.
  • 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्सप्रेस 13 मार्च, 2022 तक.
  • 15657 दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस 15 मार्च, 2022 तक.

परिचालन के दिनों में कमी कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • राजेन्द्रनगर से प्रस्थान करने वाली 12393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्र्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर संपूर्ण क्रांति एक्सप्र्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • गया से प्रस्थान करने वाली 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक सोमवार अर्थात दिनांक 07 एवं 14 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12398 नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार अर्थात दिनांक 08 एवं 15 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार अर्थात दिनांक 02 एवं 09 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस गरीब रथ एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार अर्थात दिनांक 03 एवं 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं गुरूवार अर्थात दिनांक 03, 08, एवं 10 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12368 आनंद विहार टर्मिनस-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार अर्थात दिनांक 02, 04, 09 एवं 11 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12506 आनंद विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 04, 06, 08, 11, 13 एवं 15 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.
  • कामाख्या से प्रस्थान करने वाली 12505 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस सप्ताह के प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार अर्थात दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च 2022 को रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • दिनांक 13.03.2022 तक जोधपुर/बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12308/22308 जोधपुर/बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 14.03.2022 तक आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12816 आनंद विहार टर्मिनस-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.- प्रयागराज रामबाग- पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 13.03.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-जंघई जं.-प्रयाग जं.-प्रयागराज जं. के रास्ते चलेगी.
  • दिनांक 13.03.2022 तक नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज जं.-प्रयाग जं.-जंघई जं.-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलेगी.

नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:

  • दिनांक 06 एवं 13 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 05 एवं 12 मार्च 2022 को ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 12176 ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 04 एवं 11 मार्च 2022 को आगरा कैंट से प्रस्थान करने वाली 20976 आगरा कैंट-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 07 मार्च 2022 को मथुरा जं. से प्रस्थान करने वाली 12178 मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं इरादतगंज के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 02, 04, 06, 09, 11 एवं 13 मार्च 2022 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 04 एवं 11 मार्च 2022 को पूर्णा से प्रस्थान करने वाली 17610 पूर्णा-पटना जं. एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 30 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 07 एवं 14 मार्च 2022 को बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 45 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 10 एवं 12 मार्च 2022 को पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 60 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 14 मार्च 2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12321 हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-करचना के मध्य 120 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 14 मार्च 2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी.
  • दिनांक 14 मार्च 2022 तक गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस मानिकपुर एवं लिंक जंक्शन केबिन के मध्य 90 मिनट नियंत्रित की जाएगी.

यह भी पढ़ें - राजेंद्र नगर कामख्या कैपिटल एक्सप्रेस समेत 17 ट्रेनें कैंसिल, जानें क्या है वजह

यह भी पढ़ें - आरा-सासाराम के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल की चार ट्रेनें मेमू स्पेशल में परिवर्तित, यहां देखें अपडेटेड लिस्ट

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.