पटना: सोनपुर मंडल के कुरसेला व कोसी ब्लॉक हट में 24 से 28 दिसंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य (Non-Interlocking Work) किया जाएगा. इसे लेकर 22 ट्रेनों को रद्द (Train Cancelled In Bihar) किया गया है. इसके अलावा 12 ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली चार ट्रेनों को भी शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन
रद्द की गई ट्रेनें- (प्रारंभिक स्टेशन से खुलने वाली तिथि के अनुसार)
- ट्रेन संख्या 03315 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 03316 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 24 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05263 कटिहार-समस्तीपुर का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05264 समस्तीपुर-कटिहार का परिचालन 26 से 28 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05275 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05276 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05291 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05292 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05277 सहरसा-समस्तीपुर का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 05278 समस्तीपुर-सहरसा का परिचालन 24 से 26 दिसंबर तक
- ट्रेन संख्या 15713 कटिहार-पटना एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15714 पटना-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 28181 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस का परिचालन 22 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15654 जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस का परिचालन 24 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस का परिचालन 23 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 13163 सियालदह-सहरसा एक्सप्रेस का परिचालन 25 दिसंबर को
- ट्रेन संख्या 13164 सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस का परिचालन 26 दिसंबर को
ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेनें
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेन-
- 25 दिसंबर को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया दानापुर-पटना-मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी. इस दिन यह ट्रेन पाटलिपुत्र के बदले पटना स्टेशन पर रूकेगी.
- 25 दिसंबर को उदयपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 19601 उयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया खगड़िया-मानसी-सहरसा-पूर्णिया-कटिहार के रास्ते जाएगी.
- 25 दिसंबर को नाहरलगुन से प्रस्थान करने वाली 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार-पूर्णिया-सहरसा-मानसी के रास्ते जाएगी.
- 24 दिसंबर को ओखा से प्रस्थान करने वाली 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मोकामा-किउल-मालदा टाउन के रास्ते जाएगी.
- 26 दिसंबर को किशनगंज से प्रस्थान करने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया मालदा टाउन-किउल-पटना-पाटलिपुत्र-परमानंदपुर के रास्ते जाएगी.
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन - 24 दिसंबर को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 12408 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण और कटरिया के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
- 23 दिसंबर को रानी कमलापति से प्रस्थान करने वाली 01665 रानी कमलापति-अगरतल्ला एक्सप्रेस पहलेजाघाट और कटरिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेने- - 24 दिसंबर को कटिहार से प्रस्थान करने वाली 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस कटिहार से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी.
बिलासपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पटना-बिलासपुर ट्रेन रद्द
बिलासपुर मंडल में 24 से 30 दिसंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण दिनांक 24 दिसंबर को बिलासपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा. इसी तरह दिनांक 26 दिसंबर को पटना से खुलने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP