ETV Bharat / state

राजगीर ट्रेनिंग सेंटर: आज से नवनियुक्त DSP का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू - बिहार लोक सेवा आयोग

बिहार पुलिस अकादमी में आज यानी मंगलवार से नवनियुक्त डीएसपी का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू हो गया. बीपीएससी के जरिए बिहार पुलिस को 40 नए डीएसपी मिले हैं, जिसमें 26 पुरुष पदाधिकारी और 14 महिला पदाधिकारी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Newly appointed DSP will be trained in Rajgir Training Center
training of newly appointed dsp in bihar police academy
author img

By

Published : Nov 16, 2021, 1:58 PM IST

पटना: बिहार के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) में मंगलवार से नवनियुक्त डीएसपी (Newly Appointed DSP) का बुनियादी प्रशिक्षण (Training) शुरू हो गया. बीपीएससी के जरिए पुलिस को 40 नए डीएसपी मिले हैं, जिसमें से 32 ने अपना योगदान समर्पित कर दिया है. जानकारी के अनुसार सभी 329 नियुक्त पुलिस उप अधीक्षकों में से 16 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं. वहीं, 14 विभिन्न सेवाओं को छोड़कर बिहार पुलिस सेवा में योगदान किए हैं.

यह भी पढ़ें - पटना पुलिस मुख्यालय में हुई शराबबंदी की समीक्षा बैठक

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 40 अभ्यर्थियों को कतिपय शर्तों के अधीन राज्य सरकार द्वारा परीक्षा मान पुलिस उप अधीक्षक के रूप में औपबंधिक रूप से नियुक्त किया गया है. जिसमें 26 पुरुष पदाधिकारी और 14 महिला पदाधिकारी हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 40 में से 32 नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के कार्यालय में योगदान समर्पित किया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी 329 नियुक्त पुलिस उप अधीक्षकों में से 16 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं और 14 नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक विभिन्न सेवाओं को छोड़कर बिहार पुलिस सेवा में योगदान किए हैं. इन सभी नवनियुक्त पुलिस उप अधीक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कराने हेतु मंगलवार को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में योगदान देने का निर्देश दिया गया. अब इन सभी 32 पुलिस उपअधीक्षको ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.

बता दें कि बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न अंतः प्रशिक्षण जैसे भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता साक्ष्य अधिनियम, अपराध शास्त्र, यातायात सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, अनुसंधान एवं परीक्षण, विचारण एवं न्यायालय प्रबंधन निगरानी एवं आसूचना संकलन विधि विज्ञान विधि औषधि भारतीय संविधान आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही साथ वाह्य प्रशिक्षण के अंतर्गत ड्रिल फायरिंग फील्डक्राफ्ट एवं टैक्टिक्स, यातायात ड्रिल, भीड़ नियंत्रण ड्रिल, घुड़सवारी, तैराकी, व्हीकल ड्राइविंग आदि का प्रशिक्षण सभी नए डीएसपी को दिया जाएगा. इन सभी नवनियुक्त उपाधीक्षक के प्रशिक्षण अवधि 1 वर्ष का होगा. इसके बाद सभी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - थानों में अब चौकीदार नहीं करेंगे मुंशी का काम, 10 साल के अनुभवी सिपाहियों को मिलेगी जिम्मेदारी

पटना: बिहार के राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) में मंगलवार से नवनियुक्त डीएसपी (Newly Appointed DSP) का बुनियादी प्रशिक्षण (Training) शुरू हो गया. बीपीएससी के जरिए पुलिस को 40 नए डीएसपी मिले हैं, जिसमें से 32 ने अपना योगदान समर्पित कर दिया है. जानकारी के अनुसार सभी 329 नियुक्त पुलिस उप अधीक्षकों में से 16 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं. वहीं, 14 विभिन्न सेवाओं को छोड़कर बिहार पुलिस सेवा में योगदान किए हैं.

यह भी पढ़ें - पटना पुलिस मुख्यालय में हुई शराबबंदी की समीक्षा बैठक

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर बिहार पुलिस सेवा के लिए कुल 40 अभ्यर्थियों को कतिपय शर्तों के अधीन राज्य सरकार द्वारा परीक्षा मान पुलिस उप अधीक्षक के रूप में औपबंधिक रूप से नियुक्त किया गया है. जिसमें 26 पुरुष पदाधिकारी और 14 महिला पदाधिकारी हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार अभी तक कुल 40 में से 32 नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के कार्यालय में योगदान समर्पित किया गया है.

पुलिस मुख्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी 329 नियुक्त पुलिस उप अधीक्षकों में से 16 इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं और 14 नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक विभिन्न सेवाओं को छोड़कर बिहार पुलिस सेवा में योगदान किए हैं. इन सभी नवनियुक्त पुलिस उप अधीक्षकों को बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त कराने हेतु मंगलवार को बिहार पुलिस अकादमी राजगीर में योगदान देने का निर्देश दिया गया. अब इन सभी 32 पुलिस उपअधीक्षको ट्रेनिंग दिलाई जाएगी.

बता दें कि बुनियादी प्रशिक्षण में विभिन्न अंतः प्रशिक्षण जैसे भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता साक्ष्य अधिनियम, अपराध शास्त्र, यातायात सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, अनुसंधान एवं परीक्षण, विचारण एवं न्यायालय प्रबंधन निगरानी एवं आसूचना संकलन विधि विज्ञान विधि औषधि भारतीय संविधान आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही साथ वाह्य प्रशिक्षण के अंतर्गत ड्रिल फायरिंग फील्डक्राफ्ट एवं टैक्टिक्स, यातायात ड्रिल, भीड़ नियंत्रण ड्रिल, घुड़सवारी, तैराकी, व्हीकल ड्राइविंग आदि का प्रशिक्षण सभी नए डीएसपी को दिया जाएगा. इन सभी नवनियुक्त उपाधीक्षक के प्रशिक्षण अवधि 1 वर्ष का होगा. इसके बाद सभी व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे.

यह भी पढ़ें - थानों में अब चौकीदार नहीं करेंगे मुंशी का काम, 10 साल के अनुभवी सिपाहियों को मिलेगी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.