ETV Bharat / state

आज से शुरू होगी JDU प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग, इसके लिए विशेषज्ञ हैं आमंत्रित

author img

By

Published : Mar 26, 2021, 2:55 AM IST

जदयू प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग दो चरणों में कराई जाएगी. पहले चरण में 26 और 27 मार्च को उत्तर बिहार के प्रखंड अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी और दूसरे फेज में 3 और 4 अप्रैल को दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष
जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष

पटनाः विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद से जदयू में लगातार प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. अब प्रखंड अध्यक्षों को आज से पहले फेज में ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर होली के बाद 3 और 4 अप्रैल को ट्रेनिंग का कार्यक्रम होगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा प्रखंड अध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा के साथ कई चीजों का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके लिए विशेष रूप से विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं.

पढ़ें: शुक्रवार से शुरू होगी JDU प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग, इसके लिए विशेषज्ञ हैं आमंत्रित

दो दिन होगी ट्रेंनिग, फिर होला बाद
बिहार की सत्ताधारी दल जदयू में लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और अध्यक्ष के साथ सभी जिला प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है और अब प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण देने की तैयारी है. उत्तर और दक्षिण बिहार में प्रखंड अध्यक्षों को बांटकर ट्रेनिंग का कार्यक्रम तैयार किया गया है. 26 और 27 मार्च को पहले फेज का ट्रेनिंग का कार्यक्रम होगा और फिर दूसरे फेज में ट्रेनिंग का कार्यक्रम होली के बाद आयोजित किया गया है.

पहली फेज की ट्रेनिंग आज से
वहीं, पहले फेज में उत्तर बिहार के प्रखंड अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर दूसरे फेज में 3 और 4 अप्रैल को दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पार्टी के मुख्यालय कार्यालय के कर्पूरी सभागार में ट्रेनिंग का कार्यक्रम होगा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: RJD का आज 'बिहार बंद', कई मुद्दे को लेकर होगा विरोध

पंचायत चुनाव पर भी जदयू की नजर
प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण के साथ पंचायत चुनाव में भी अहम भूमिका निभाने का निर्देश दिया जाएगा. इस बार पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, लेकिन सभी पार्टी अधिक से अधिक अपने नेताओं को पंचायत में भेजने की कोशिश में लगी है.

पटनाः विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद से जदयू में लगातार प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है. अब प्रखंड अध्यक्षों को आज से पहले फेज में ट्रेनिंग दी जाएगी. फिर होली के बाद 3 और 4 अप्रैल को ट्रेनिंग का कार्यक्रम होगा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा प्रखंड अध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा के साथ कई चीजों का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसके लिए विशेष रूप से विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए हैं.

पढ़ें: शुक्रवार से शुरू होगी JDU प्रखंड अध्यक्षों की ट्रेनिंग, इसके लिए विशेषज्ञ हैं आमंत्रित

दो दिन होगी ट्रेंनिग, फिर होला बाद
बिहार की सत्ताधारी दल जदयू में लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी और अध्यक्ष के साथ सभी जिला प्रवक्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है और अब प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण देने की तैयारी है. उत्तर और दक्षिण बिहार में प्रखंड अध्यक्षों को बांटकर ट्रेनिंग का कार्यक्रम तैयार किया गया है. 26 और 27 मार्च को पहले फेज का ट्रेनिंग का कार्यक्रम होगा और फिर दूसरे फेज में ट्रेनिंग का कार्यक्रम होली के बाद आयोजित किया गया है.

पहली फेज की ट्रेनिंग आज से
वहीं, पहले फेज में उत्तर बिहार के प्रखंड अध्यक्षों को ट्रेनिंग दी जाएगी और फिर दूसरे फेज में 3 और 4 अप्रैल को दक्षिण बिहार के प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षित किया जाएगा. पार्टी के मुख्यालय कार्यालय के कर्पूरी सभागार में ट्रेनिंग का कार्यक्रम होगा और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी मौजूद रहेंगे.

पढ़ें: RJD का आज 'बिहार बंद', कई मुद्दे को लेकर होगा विरोध

पंचायत चुनाव पर भी जदयू की नजर
प्रखंड अध्यक्षों को प्रशिक्षण के साथ पंचायत चुनाव में भी अहम भूमिका निभाने का निर्देश दिया जाएगा. इस बार पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं हो रहा है, लेकिन सभी पार्टी अधिक से अधिक अपने नेताओं को पंचायत में भेजने की कोशिश में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.