ETV Bharat / state

बुधवार से ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन, गाइडलाइन का करना होगा पालन - लोकमान्य तिलक टर्मिनस रक्सौल

ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल से होगा. यह गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान करेगी.

Lokmanya Tilak Terminus train
Lokmanya Tilak Terminus train
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 7:26 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:36 PM IST

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल से किया जायेगा. वहीं वापसी यात्रा में 24 अप्रैल को रक्सौल से इसका संचालन किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यात्रा करनी हो, तो इन रिपोर्टों को हमेशा रखें अपने साथ

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे 21.43 बजे, भिवंडी रोड से 22.23 बजे, वसई रोड से 23.35 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सूरत से 3.05 बजे, वडोदरा से 5.10 बजे, रतलाम से 9.35 बजे, कोटा से 14.55 बजे, सवाई माधोपुर से 16.45 बजे, बयाना से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 22.10 बजे, टुण्डला से 23.35 बजे खुलेगी.

तीसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 5.15 बजे, ऐशबाग से 7.20 बजे, गोण्डा से 11.35 बजे, बस्ती से 13.40 बजे गोरखपुर से 16.05 बजे, पनियहवा से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 20.00 बजे तथा बेतिया से 21.05 बजे छूटकर रक्सौल 23.45 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: स्थिति विकट... मुंबई से बिहार आने के लिए बेटिकट रेलवे स्टेशन पहुंच रहे प्रवासी

24 अप्रैल को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान
वापसी यात्रा में 01322 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया से 16. 45 बजे, नरकटियागंज से 17.50 बजे, पनियहवा से 19.20 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.10 बजे, गोण्डा से 02.15 बजे, ऐशबाग से 06.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.40 बजे, टुण्डला से 14.15 बजे आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, बयाना से 18.45 बजे खुलेगी.

ये भी पढ़ें: घोर लापरवाही: पटना जंक्शन के बजाए दानापुर तक ही आयी ट्रेन, अधिकारियों को सूचना तक नहीं

वहीं सवाई माधोपुर से 21.05 बजे, कोटा से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 04.20 बजे, वडोदरा से 08.45 बजे, सूरत से 10.45 बजे, वसई रोड से 14.20 बजे, भिवंडी रोड से 15.00 बजे तथा ठाणे से 16.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 और एसएलआर के 2 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे.

पटना: यात्रियों की सुविधा के लिए 01321/01322 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 21 अप्रैल से किया जायेगा. वहीं वापसी यात्रा में 24 अप्रैल को रक्सौल से इसका संचालन किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते आंकड़ों के बीच यात्रा करनी हो, तो इन रिपोर्टों को हमेशा रखें अपने साथ

लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 21.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे 21.43 बजे, भिवंडी रोड से 22.23 बजे, वसई रोड से 23.35 बजे खुलेगी. दूसरे दिन सूरत से 3.05 बजे, वडोदरा से 5.10 बजे, रतलाम से 9.35 बजे, कोटा से 14.55 बजे, सवाई माधोपुर से 16.45 बजे, बयाना से 19.05 बजे, आगरा फोर्ट से 22.10 बजे, टुण्डला से 23.35 बजे खुलेगी.

तीसरे दिन कानपुर सेण्ट्रल से 5.15 बजे, ऐशबाग से 7.20 बजे, गोण्डा से 11.35 बजे, बस्ती से 13.40 बजे गोरखपुर से 16.05 बजे, पनियहवा से 18.30 बजे, नरकटियागंज से 20.00 बजे तथा बेतिया से 21.05 बजे छूटकर रक्सौल 23.45 बजे पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें: स्थिति विकट... मुंबई से बिहार आने के लिए बेटिकट रेलवे स्टेशन पहुंच रहे प्रवासी

24 अप्रैल को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान
वापसी यात्रा में 01322 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 अप्रैल को रक्सौल से 14.00 बजे प्रस्थान कर बेतिया से 16. 45 बजे, नरकटियागंज से 17.50 बजे, पनियहवा से 19.20 बजे, गोरखपुर से 21.50 बजे, दूसरे दिन बस्ती से 00.10 बजे, गोण्डा से 02.15 बजे, ऐशबाग से 06.35 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 08.40 बजे, टुण्डला से 14.15 बजे आगरा फोर्ट से 15.40 बजे, बयाना से 18.45 बजे खुलेगी.

ये भी पढ़ें: घोर लापरवाही: पटना जंक्शन के बजाए दानापुर तक ही आयी ट्रेन, अधिकारियों को सूचना तक नहीं

वहीं सवाई माधोपुर से 21.05 बजे, कोटा से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 04.20 बजे, वडोदरा से 08.45 बजे, सूरत से 10.45 बजे, वसई रोड से 14.20 बजे, भिवंडी रोड से 15.00 बजे तथा ठाणे से 16.05 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 17.00 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 19 और एसएलआर के 2 कोच सहित 21 कोच लगाये जायेंगे.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.