पटना: यात्री संख्या में कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से 02 जोड़ी एक्सप्रेस और 02 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि यात्री संख्या में निरंतर कमी और कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से दानापुर और राजगीर से चलने वाली 02 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल और पटना और सासाराम से चलने वाली 02 जोड़ी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द किया गया है.
इसे भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: चक्रवाती तूफान यास के कारण 10 जोड़ी ट्रेन रद्द
जानिए किन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन रहेगा रद्द
- 03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
- 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा
- 03391 राजगीर-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
- 03392 नई दिल्ली-राजगीर क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 28.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें जिनका परिचालन रद्द रहेगा
- 03275 पटना-गया मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
- 03276 गया-पटना मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
- 03672 सासाराम-आरा मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
- 03673 आरा-सासाराम मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना का असर: पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली कम दूरी की 4 जोड़ी ट्रेनें रद्द
ट्रेनों का बर्थ खाली
बताते चले कि लगतार पूर्व मध्य रेल से चलने वाली एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का रद्द होने का सिलसिला नहीं थम रहा है. इसका एक मूल वजह है कोरोना महामारी. कोरोना संक्रमण का मामला इतना बढ़ गया है कि यात्री यात्रा करने से परहेज कर रहे हैं. जिस कारण ट्रेनों का बर्थ खाली जा रहा है. जिस कारण से पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है.