ETV Bharat / state

लंदन में शूट हुई प्रदीप पांडेय और काजल राघवानी की फिल्म 'चलते चलते' के ट्रेलर ने मचाया धमाल - भोजपुरी फिल्म चलते चलते

भोजपुरी फिल्म चलते-चलते का ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri film Chalte Chalte Trailer release) हो गया है. रिलीज होने के साथ ही ट्रेलर ने धमाल मचा दिया है. लंदन में इस मुवी की शूटिंग हुई है. जल्द ही फिल्म सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पढ़ें पूरी खबर.

चलते चलते फिल्म का पोस्टर
चलते चलते फिल्म का पोस्टर
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 6:16 AM IST

पटना: प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी (Bhojpuri actress Kajal Raghavani) स्टारर फिल्म 'चलते चलते' का शानदार ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri film Chalte Chalte) हो गया है. ये फिल्म एक फास्ट फॉरवर्ड हो चुकी लाइफ की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म का ट्रेलर फिलमची भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आउट किया गया है, जो बेहद रोमांटिक है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' 5 अगस्त को होगी रिलीज, विनय बिहारी ने लिखे हैं गीत और डायलॉग

चलते चलते का ट्रेलर लॉन्च: इस फिल्म के पोस्टर में चिंटू और काजल का रोमांटिक एपीयरेंस नजर आ रहा है. साथ ही आनरा गुप्ता भी पोस्टर में दिखी हैं. फिल्म में अवधेश मिश्रा, अमित शुक्ला और अनिता रावत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म लंदन में शूट हुई है. लंदन में शूट होने वाली यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली फिल्म है.

लंदन बेस्ड है फिल्म की कहानी: जवाबा एंटरटेनमेंट प्रा.लि. और पंकज तिवारी प्रस्तुत फिल्म 'चलते चलते' के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और पंकज तिवारी हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. अगर बात कि जाए फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म की कहानी लंदन बेस्ड है, जहां चिंटू को काजल से प्यार होता है. उससे पहले दोनों के बीच तकरार का भी एंगल है.

लव स्टोरी से होती है फिल्म की शुरूआत: फिल्म में दोनों की खट्टी मीठी लव वाली जर्नी शुरू होती है और शादी तक मामला पहुंचती है. लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं. इसके आगे कहानी में क्या होता है, ये सस्पेंस ट्रेलर छोड़ जाता है. इसके लिए फिल्म देखनी होगी, लेकिन ट्रेलर के हिसाब से फिल्म का गाना एक से बढ़कर एक है. संवाद में फ्रेशनेस है. यह प्योर फैमिली लव ड्रामा है, जो भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों के लिए पैसा वसूल फिल्म होने वाली है.

जल्द सिनेमा घरों में होगी रिलीज: फिल्म 'चलते चलते' की कहानी राजन अग्रवाल ने लिखी है. फिल्म के शानदार गानों की लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और ओम झा ने बनाई है, जिसमें ओम झा ने संगीत दिया है. डीओपी वासु हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और संजय कोर्वे हैं. पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो 3 में हुआ है. कॉन्सेप्ट पीयूष सिंह और राकेश गौतम का है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप 'चौपाल' लॉन्च, पावर स्टार पवन सिंह की पहले वेब सीरीज 'प्रपंच' से आरंभ

पटना: प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी (Bhojpuri actress Kajal Raghavani) स्टारर फिल्म 'चलते चलते' का शानदार ट्रेलर रिलीज (Bhojpuri film Chalte Chalte) हो गया है. ये फिल्म एक फास्ट फॉरवर्ड हो चुकी लाइफ की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म का ट्रेलर फिलमची भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आउट किया गया है, जो बेहद रोमांटिक है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म 'प्यार काहे बनाया राम ने' 5 अगस्त को होगी रिलीज, विनय बिहारी ने लिखे हैं गीत और डायलॉग

चलते चलते का ट्रेलर लॉन्च: इस फिल्म के पोस्टर में चिंटू और काजल का रोमांटिक एपीयरेंस नजर आ रहा है. साथ ही आनरा गुप्ता भी पोस्टर में दिखी हैं. फिल्म में अवधेश मिश्रा, अमित शुक्ला और अनिता रावत जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म लंदन में शूट हुई है. लंदन में शूट होने वाली यह प्रदीप पांडेय चिंटू की पहली फिल्म है.

लंदन बेस्ड है फिल्म की कहानी: जवाबा एंटरटेनमेंट प्रा.लि. और पंकज तिवारी प्रस्तुत फिल्म 'चलते चलते' के निर्माता अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और पंकज तिवारी हैं, जबकि फिल्म के निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. अगर बात कि जाए फिल्म के ट्रेलर की तो फिल्म की कहानी लंदन बेस्ड है, जहां चिंटू को काजल से प्यार होता है. उससे पहले दोनों के बीच तकरार का भी एंगल है.

लव स्टोरी से होती है फिल्म की शुरूआत: फिल्म में दोनों की खट्टी मीठी लव वाली जर्नी शुरू होती है और शादी तक मामला पहुंचती है. लेकिन फिर कुछ ऐसा हो जाता है कि दोनों की राहें जुदा हो जाती हैं. इसके आगे कहानी में क्या होता है, ये सस्पेंस ट्रेलर छोड़ जाता है. इसके लिए फिल्म देखनी होगी, लेकिन ट्रेलर के हिसाब से फिल्म का गाना एक से बढ़कर एक है. संवाद में फ्रेशनेस है. यह प्योर फैमिली लव ड्रामा है, जो भरपूर एंटरटेनमेंट के साथ दर्शकों के लिए पैसा वसूल फिल्म होने वाली है.

जल्द सिनेमा घरों में होगी रिलीज: फिल्म 'चलते चलते' की कहानी राजन अग्रवाल ने लिखी है. फिल्म के शानदार गानों की लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और ओम झा ने बनाई है, जिसमें ओम झा ने संगीत दिया है. डीओपी वासु हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता और संजय कोर्वे हैं. पोस्ट प्रोडक्शन स्टूडियो 3 में हुआ है. कॉन्सेप्ट पीयूष सिंह और राकेश गौतम का है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी का पहला ओटीटी ऐप 'चौपाल' लॉन्च, पावर स्टार पवन सिंह की पहले वेब सीरीज 'प्रपंच' से आरंभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.