ETV Bharat / state

Bhojpuri Film: 'देवरानी जेठानी' का ट्रेलर रिलीज होने के दो दिन बाद भी धमाल, एक्ट्रेस रिंकू घोष की एक्टिंग करेगी इमोशनल - भोजपुरी न्यूज

दो दिन पहले भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी का ट्रेलर रिलीज हो गया. ट्रेलर देखने के बाद से दर्शक इस फिल्म से कई उम्मीदें लगाए बैठे हैं. अपनी दमदार एक्टिंग से दिग्गज एक्ट्रेस रिंकू घोष सभी को दीवाना बना रही हैं. साथ ही फिल्म की स्टोरी भी लोगों को काफी पसंद आ रही है और वो इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी
भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 9:31 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिने प्रेमियों के लिए एक शानदार फिल्म देवरानी जेठानी का ट्रेलर आउट हो गया है. यह ट्रेलर बी फॉर भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जो बेहद आकर्षक और एंटरटेनिंग है. इस फिल्म में लीड रोल में दिग्गज एक्ट्रेस रिंकू घोष और काजल राघवानी नजर आ रही हैं. फिल्म में गौरव झा और देव सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह है और निर्देशक अजय कुमार झा हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष
भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: आंख में मस्कारा लगाते ही अक्षरा का पिया हो जाता है आवारा, सुनें धमाकेदार भोजपुरी गाना

फीमेल लीड फिल्म: बी फॉर मोशन पिक्चर्स और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म देवरानी जेठानी के ट्रेलर की बात करें तो इसमें रिंकू घोष जेठानी की भूमिका में नजर आ रही हैं. जबकि काजल राघवानी देवरानी बनी है. फीमेल लीड फिल्म है. इसकी कहानी घर परिवार और संस्कार से जुड़ी हुई है. 3:30 मिनट के इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रिंकू घोष से होती है. जो शादी कर अपने पति देव सिंह के घर आती है. इस फिल्म में रिंकू सिंह के देवर के किरदार में गौरव झा का हैं. रिंकू घोष कम पढ़ी लिखी है लेकिन वो परिवार को चलाना बखूबी जानती है. इसी बीच उनके देवर गौरव झा की नौकरी हो जाती है, जहां उसे काजल राघवानी मिलती है. फिर दोनों की शादी हो जाती है. उसके बाद शुरू होता है घर में देवरानी और जेठानी के बीच का संघर्ष.

भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी
भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी

रिंकू घोष की एक्टिंग करेगी इमोशनल: देवरानी यानी काजल राघवानी घर छोड़कर चली जाती है. ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है कि जेठानी रिंकू घोष का निधन हो जाता है. तब जाकर देवरानी की आंखें खुलती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. उसके बाद क्या होता है या देखने के लिए आपको इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखना होगा. फिल्म की कहानी ट्रेलर के हिसाब से बेहद मजबूत नजर आ रही है. ऐसा भोजपुरी सिने प्रेमियों का भी मानना है. उनके ख्याल से ऐसे ही फिल्म बननी चाहिए, जिसे देखकर आंख में आंसू आ जाए. अब इंतजार फिल्म के रिलीज होने का है.

लीड रोल में नजर आएंगे ये कलाकार: फिल्मी कलाकारों का अभिनय भी बेहद खास नजर आ रहे हैं. आप ऐसा कह सकते हैं कि यह फिल्म किसी भी वर्ल्ड क्लास फिल्म से कम नहीं है. बता दें कि फिल्म देवरानी जेठानी में गौरव झा, काजल राघवानी, रिंकू घोष, देव सिंह, संजय पांडेय, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक अजय कुमार झा, निर्माता- प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह (वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस ) हैं. संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविन्द तिवारी और ओम झा हैं. गायक अलका झा, प्रियंका सिंह, विकास सोनकर, संध्या सरगम और ममता राउत हैं. लेखक अरविन्द तिवारी और छायांकन डी. के. शर्मा के साथ कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी सिने प्रेमियों के लिए एक शानदार फिल्म देवरानी जेठानी का ट्रेलर आउट हो गया है. यह ट्रेलर बी फॉर भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जो बेहद आकर्षक और एंटरटेनिंग है. इस फिल्म में लीड रोल में दिग्गज एक्ट्रेस रिंकू घोष और काजल राघवानी नजर आ रही हैं. फिल्म में गौरव झा और देव सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह है और निर्देशक अजय कुमार झा हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष
भोजपुरी एक्ट्रेस रिंकू घोष

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: आंख में मस्कारा लगाते ही अक्षरा का पिया हो जाता है आवारा, सुनें धमाकेदार भोजपुरी गाना

फीमेल लीड फिल्म: बी फॉर मोशन पिक्चर्स और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म देवरानी जेठानी के ट्रेलर की बात करें तो इसमें रिंकू घोष जेठानी की भूमिका में नजर आ रही हैं. जबकि काजल राघवानी देवरानी बनी है. फीमेल लीड फिल्म है. इसकी कहानी घर परिवार और संस्कार से जुड़ी हुई है. 3:30 मिनट के इस फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत रिंकू घोष से होती है. जो शादी कर अपने पति देव सिंह के घर आती है. इस फिल्म में रिंकू सिंह के देवर के किरदार में गौरव झा का हैं. रिंकू घोष कम पढ़ी लिखी है लेकिन वो परिवार को चलाना बखूबी जानती है. इसी बीच उनके देवर गौरव झा की नौकरी हो जाती है, जहां उसे काजल राघवानी मिलती है. फिर दोनों की शादी हो जाती है. उसके बाद शुरू होता है घर में देवरानी और जेठानी के बीच का संघर्ष.

भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी
भोजपुरी फिल्म देवरानी जेठानी

रिंकू घोष की एक्टिंग करेगी इमोशनल: देवरानी यानी काजल राघवानी घर छोड़कर चली जाती है. ट्रेलर के अंत में दिखाया जाता है कि जेठानी रिंकू घोष का निधन हो जाता है. तब जाकर देवरानी की आंखें खुलती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. उसके बाद क्या होता है या देखने के लिए आपको इस फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखना होगा. फिल्म की कहानी ट्रेलर के हिसाब से बेहद मजबूत नजर आ रही है. ऐसा भोजपुरी सिने प्रेमियों का भी मानना है. उनके ख्याल से ऐसे ही फिल्म बननी चाहिए, जिसे देखकर आंख में आंसू आ जाए. अब इंतजार फिल्म के रिलीज होने का है.

लीड रोल में नजर आएंगे ये कलाकार: फिल्मी कलाकारों का अभिनय भी बेहद खास नजर आ रहे हैं. आप ऐसा कह सकते हैं कि यह फिल्म किसी भी वर्ल्ड क्लास फिल्म से कम नहीं है. बता दें कि फिल्म देवरानी जेठानी में गौरव झा, काजल राघवानी, रिंकू घोष, देव सिंह, संजय पांडेय, ललित उपाध्याय, रिंकू भारती मुख्य भूमिका में हैं. निर्देशक अजय कुमार झा, निर्माता- प्रदीप सिंह व प्रतीक सिंह (वर्ल्डवाइड फिल्म प्रोडक्शंस ) हैं. संगीतकार ओम झा और गीतकार अरविन्द तिवारी और ओम झा हैं. गायक अलका झा, प्रियंका सिंह, विकास सोनकर, संध्या सरगम और ममता राउत हैं. लेखक अरविन्द तिवारी और छायांकन डी. के. शर्मा के साथ कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.