पटना: बिहटा में बालू लदे ट्रकों के महाजाम के कारण आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. दस सालों में जितना जाम नहीं लगा था, उतना अब लग रहा है. इससे आम और खास दोनों परेशान हैं. ज्यादा परेशानी बालू लेकर बिहार के दूसरे जिलों में जानेवाले ट्रक चालकों को हो रही है. जिन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में एक हफ्ते से ज्यादा समय लग रहा है.
ये भी पढ़ें: नए कोईलवर पुल बनने के बाद भी घंटों लग रहा महाजाम, लोग हलकान
चालकों को हो रही परेशानी
जाम का हाल यह है कि तीन किलोमीटर तय करने में तीन दिन लग रहे हैं. बिहार में बालू पर आश्रित हजारों ट्रक चालकों की नींद उड़ गई है. एक हफ्ते से खड़ी गाड़ियों का राशन खत्म हो चुका है. राशन लाने के लिए चालकों को कई किलोमीटर पैदल जाना पड़ रहा है.
"बिहटा में कुछ तेजी से गाड़ी निकलती है. लेकिन कोइलवर पुल पार करने के बाद बबुरा में ज्यादा परेशानी होती है. जबरन जेब में हाथ डालकर पैसा छीन लिया जाता है"- राजेश कुमार, चालक
इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंसे
जाम के बीच चालक अपनी भूख को मिटाने के लिए गन्ना का जूस और ब्रेड खा कर रात काटने को मजबूर हैं. जाम ने आम लोगों के जीवन को पूरी तरह से बर्बाद कर रखा है. लोगों का कहना है कि किसी वीआईपी को जाना होता है तो, बारह घंटे पहले से ही रोड को ब्लॉक कर दिया जाता है. जाम में इमरजेंसी वाहन भी फंस जा रहे हैं. हालांकि ट्रैफिक एसपी की तरफ से हर चेकप्वाइंट पर पुलिस की तैनाती की गई है. इसके बावजूद भी जाम समाप्त नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ें: ओवरलोडिंग के कारण खतरे में पुल का अस्तित्व, महाजाम से आमजन परेशान
कोइलवर पुल का उद्घाटन
कुछ महीने पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोन नदी पर नए कोइलवर पुल का उद्घाटन तो किया. लेकिन जाम की समस्या जस की तस है. यहां तक की नए पुल पर भी अब भारी वाहनों का जाम लगना शुरू हो चुका है. जिसके कारण छोटे वाहनों को पटना और बिहटा से आरा जाने में 2 से 4 घंटा लग जा रहा है.
"परेव से लेकर बिहटा चौक तक फोर लेन सड़क बन जाने से इसका समाधान निकल सकता है. वर्तमान में सड़क की चौड़ाई बीस फिट है. इसे बढ़ाना पड़ेगा"- डी.अमरकेश, ट्रैफिक एसपी
ये भी पढ़ें: कैमूर: ओवरलोडेड ट्रक गड्ढा में फंसने से लगा महाजाम, 3 घंटे की मशक्कत के बाद मिली निजात
खलासी की गोली लगने से मौत
पुलिस वाले पर ट्रक चालकों से पैसे लेने के आरोप पर ट्रैफिक एसपी ने कहा कि अगर किसी ट्रक चालक के पास प्रमाण है तो निश्चित कार्रवाई करेंगे. चालक ऐसे ही आरोप लगाते रहते हैं. बता दें कि 3 दिन पूर्व आरा और छपरा सीमा पर डोरीगंज के पास ट्रक चालकों से भोजपुर पुलिस पैसा वसूली कर रही थी. इसी दौरान मारपीट और गोलीबारी हुई. जहां एक ट्रक के खलासी की गोली लगने से मौत हो गई थी. जिसके बाद ट्रक चालकों में काफी आक्रोश था और कई घंटों तक छपरा में सड़क को जाम कर दिया गया था. जिसके कारण अभी भी पटना जिले से भोजपुर जिला तक जाम लगा हुआ है.