ETV Bharat / state

पटना में जुटे देशभर के व्यापारी, GST और ई-कॉमर्स समेत तमाम परेशानियों पर होगी चर्चा

कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पहली बार ये पटना में ही आयोजन हो रहा है. 2 दिनों तक हम लोग इस बात पर चर्चा करेंगे कि छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय में कौन-कौन सी समस्याएं हो रही हैं. इनमें प्रमुख तौर पर जीएसटी, ऑनलाइन बिजनेस और ऑनलाइन पेमेंट समेत कई अन्य मामले हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Mar 6, 2020, 6:04 AM IST

पटना: राजधानी में पहली बार कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स में देश भर के व्यापारियों का जुटान हुआ है. दो दिवसीय इस आयोजन में छोटे व्यापारियों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. 2 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देश के करीब 26 राज्यों से छोटे व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है. इसमें जीएसटी, ई-कॉमर्स और ऑनलाइन पेमेंट में हो रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

'पहली बार पटना में ही हो रहा है आयोजन'
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पहली बार ये पटना में ही आयोजन हो रहा है. 2 दिनों तक हम लोग इस बात पर चर्चा करेंगे कि छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय में कौन-कौन सी समस्याएं हो रही हैं. इनमें प्रमुख तौर पर जीएसटी, ऑनलाइन बिजनेस और ऑनलाइन पेमेंट समेत कई अन्य मामले हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'व्यवसायी बिहार में आकर करें व्यवसाय'
कैट बिहार के अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि पटना में यह एक बड़ा आयोजन हो रहा है. इसमें ना सिर्फ हम छोटे व्यवसाय में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करेंगे, बल्कि तमाम राज्यों से आए व्यवसायियों को बिहार आने के लिए आमंत्रित भी करेंगे. नोपानी ने कहा कि बाहर के व्यवसायी बिहार में आकर भी अपना व्यवसाय करें. इस दौरान उन्हें जो भी मदद की जरूरत होगी, उसमें कैट तत्पर होकर काम करेगा.

पटना: राजधानी में पहली बार कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स में देश भर के व्यापारियों का जुटान हुआ है. दो दिवसीय इस आयोजन में छोटे व्यापारियों को होने वाली समस्याओं पर चर्चा की जाएगी. 2 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में देश के करीब 26 राज्यों से छोटे व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल यहां पहुंचा है. इसमें जीएसटी, ई-कॉमर्स और ऑनलाइन पेमेंट में हो रही समस्याओं पर चर्चा की जाएगी.

'पहली बार पटना में ही हो रहा है आयोजन'
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि पहली बार ये पटना में ही आयोजन हो रहा है. 2 दिनों तक हम लोग इस बात पर चर्चा करेंगे कि छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय में कौन-कौन सी समस्याएं हो रही हैं. इनमें प्रमुख तौर पर जीएसटी, ऑनलाइन बिजनेस और ऑनलाइन पेमेंट समेत कई अन्य मामले हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'व्यवसायी बिहार में आकर करें व्यवसाय'
कैट बिहार के अध्यक्ष कमल नोपानी ने कहा कि पटना में यह एक बड़ा आयोजन हो रहा है. इसमें ना सिर्फ हम छोटे व्यवसाय में आ रही दिक्कतों पर चर्चा करेंगे, बल्कि तमाम राज्यों से आए व्यवसायियों को बिहार आने के लिए आमंत्रित भी करेंगे. नोपानी ने कहा कि बाहर के व्यवसायी बिहार में आकर भी अपना व्यवसाय करें. इस दौरान उन्हें जो भी मदद की जरूरत होगी, उसमें कैट तत्पर होकर काम करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.