पटनाः राजधानी के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित टीपीएस कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस के एचओडी शिवनारायण राम को अपराधियों ने सुबह गोली मार दी. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान शिवनारायण की मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही टीपीएस कॉलेज के छात्र आक्रोशित हो गए और चिरैयाटांड़ पुल मार्ग को पूरी तरह से बाधित कर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. साथ ही अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
टीपीएस कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन
टीपीएस कॉलेज के छात्रों ने चिरैयाटांड़ पुल मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. वहीं, मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस के साथ-साथ एएसपी किरण जादव ने आक्रोशित छात्रों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, आक्रोशित छात्रों ने पुलिस की बातों को अनदेखा करते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
अपराधियों की जल्द होगी गिरफ्तारी
वहीं, एएसपी किरण जादव ने बताया कि आक्रोशित छात्रों को समझाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग छात्र कर रहे हैं. किरण जादव ने बताया कि मौके पर मौजूद छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.