पटना: बिहार के नए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने अपना पदभार संभाल लिया है. इसी बीच उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा है कि वे विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हूं.
पढ़े: मंत्री बनने पर बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे नारायण प्रसाद, कहा- बिहार में पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावा
पर्यटन में अपार संभावनाएं
वहीं, पर्यटन विभाग से जुड़ी योजनाओं को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें अच्छा काम करना है और बिहार को पर्यटन के मामले में सबसे ऊपर लाकर दिखाना है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग में अपार संभावनाएं हैं और हम बिहार के तमाम जिलों से संवाद करने की कोशिश करेंगे कि कहां कौन सी ऐसी जगह है जिन्हें पर्यटन मानचित्र से जोड़ा जा सकता है.
मोतिहारी, बेतिया और चंपारण पर विशेष ध्यान
पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि उनका विशेष जोर इस बात पर है कि मोतिहारी, बेतिया समेत चंपारण के तमाम ऐतिहासिक और प्राकृतिक रूप से संपन्न जगहों को बिहार के मानचित्र पर प्रमुखता से लाया जाए. इसके लिए वे बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से भी लगातार चर्चा कर रहे हैं कि बस और ट्रेन के जरिए पटना से चंपारण को ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा सके, ताकि लोग आसानी से वहां पहुंच सकें. इसके अलावा गांधी जी और राम सीता से जुड़े चंपारण की जगहों को भी सीतामढ़ी से जोड़ने की हमारी योजना है.