पटना: राज्य में 17 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 113 हो गई है. सभी 17 पॉजिटिव बिहारशरीफ के हैं. इनमें से 16 एक ही परिवार के हैं. सोमवार के दिन 574 सैंपल्स की जांच हुई. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 11319 सैंपल्स की जांच हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग ने 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाये गये सभी 17 मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी है. बिहारशरीफ से एक ही परिवार के जो 16 लोग मिले हैं, उनमें 6 महिलाएं हैं. इनकी आयु क्रमश: 17, 21, 23, 26, 45 और 26 है. इसके अलावा 10 पुरूष हैं, जिनकी आयु क्रमश: 14, 16, 18, 18, 19, 22, 50 और तीन लोग 60-60 वर्ष के हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग दुबई से लौटे एक कोरोना संक्रमित के संपर्क में आये थे.
सोमवार को 17 नये मामले
इन 16 लोगों के अलावा बिहारशरीफ से ही एक 19 वर्षीय लड़की भी संक्रमित पाई गई है. यह लड़की भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई थी. संजय कुमार ने बताया कि एक ही जिले से एक दिन में कोरोना के 17 नए मामले मिलने के बाद जिले को सील करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इन सभी लोगों की कांटैक्ट हिस्ट्री प्राप्त करने में भी जुट गई है. इन लोगों के संपर्क में जो लोग भी आये होंगे उन्हें तत्काल क्वारंटाइन कर उनके सैंपल लिये जाएंगे.
रविवार को मिले थे 10 नये मामले
बता दें कि इससे पहले रविवार को भी राज्य में 10 कोरोना संक्रमित मिले थे. इनमें एक डॉक्टर भी हैं, जो बिहारशरीफ के सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित हैं. इस डॉक्टर के अलावा बिहारशरीफ और मुंगेर से तीन-तीन जबकि दो बक्सर और एक भोजपुर से संक्रमित मिला था. सोमवार को 17 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 113 हो गई है. वहीं 42 लोगों ने कोरोना को अभी तक रिकवर कर घर भेजा जा चुका है.