1.उधार चुकता करे BJP', मुकेश सहनी ने अमित शाह को पत्र लिखकर मांगी MLC की सीट
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बीजेपी से एमएलसी की सीट मांगी (Mukesh Sahani demands MLC seat from BJP) है. उन्होंने अमित शाह को पत्र लिखकर 2020 चुनाव में उनकी ओर से किए गए वायदे को याद दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को उधार चुकता करना चाहिए.
2.1982 में बना महात्मा गांधी सेतु अब नए लुक में आएगा नजर, सुपरस्ट्रक्चर को बदलकर दी गई मजबूती
लंबे इंतजार के बाद महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) के हाथों से होने जा रहा है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. 24 साल बाद अब यह पुल दोबारा मजबूती के साथ बनकर तैयार है. पढ़ें पूरी खबर...
3.सहरसा: हत्या के बाद शव को पेड़ से लटकाया, आम के बगीचे से लाश बरामद.
सहरसा में आम के बगीचे से युवक का शव बरामद (Dead Body Captured in Saharsa) किया गया है. परिजनों ने आशंका जताई है कि किसी ने उसकी हत्या कर लाश को पेड़ से लटकाया है. वहीं, पुलिस छानबीन में जुट गई है.
4.पलामू में एसडीएम से भिड़े राजद सुप्रीमो लालू यादव के सेवादार
पलामू में लालू यादव के सेवादार ने एसडीएम के साथ धक्कामुक्की (Lalu Yadav servitor scuffle with SDM) की है. ये घटना आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के चियांकी हवाई अड्डा पहुंचने पर हुई. लेकिन इस बाबत SDM ने कहा कि मेरे साथ कोई धक्कामुक्की नहीं हुई है.
5.गांधी सेतु के पूर्वी लेन का उद्घाटन आज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिखाएंगे झंडी
महात्मा गांधी सेतु (Mahatma Gandhi Setu) के पूर्वी लेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. आज केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) पुल का उद्घाटन किया. ब्रिज पर जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मीटर का फुटपाथ के अलावा यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
6.जमानतदार नहीं मिलने से 26 साल से कैद में हैं बजरंगबली, 42 लाख देकर ही छूटेगी मूर्ति
भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना में भगवान हनुमान और वरूण की मूर्ति 26 वर्षों से मालखाने में बंद है. दोनों मूर्ति के मालखाने में बंद होने का कारण उसकी जमानत राशि है. कोर्ट ने मूर्ति की जमानत के लिए 42 लाख रुपये जमा करने की शर्त रखी है. जिसके चलते अबतक कोई भी सामने नहीं आया है. अब बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष किशोर कुणाल ने मूर्ति के जमानत करवाने की बात कही है. जल्द ही भगवान मालखाने से निकलकर मंदिर में विराजमान होंगे और लोगों को दर्शन देंगे. पढ़ें पूरी खबर..
7.मसौढ़ी में आवास योजना में कमीशन खोरी के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल, प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
पटना के मसौढ़ी प्रखंड के भैंसवां पंचायत पकरी गांव के लोगों ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि आवास योजना (Housing Scheme In Masaurhi) के नाम पर उनसे पैसा मांगा जा रहा है. वहीं, प्रखंड विकास पदाधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया है कि किसी से भी कोई रिश्वत लेता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..
8.7 जून को गांधी सेतु के पूर्वी लेन का केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे उद्घाटन, बनाने में लगे 66 हजार मीट्रिक टन स्टील
गांधी सेतु के पूर्वी लेन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. कल केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) पुल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही आम जनता के लिए ब्रिज खोल दिया जाएगा. ब्रिज पर जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दो मीटर का फुटपाथ के अलावा यूटिलिटी कॉरिडोर भी बनाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...
9. बहन की डोली उठने के पहले उठ गई भाई की अर्थी, करंट लगने से हुई मौत
नवादा में करंट लगने से एक युवक की मौत (Youth Dies Due to Electrocution) हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. शाम में युवक के छोटी बहन की बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही ये हादसा हो गया. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. पढ़ें पूरी खबर..
10. जनता दरबार में सीएम नीतीश ने 173 लोगों की सुनी फरियाद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 4 देशरत्न मार्ग स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता के दरबार में विभिन्न जिलों से पहुंचे 173 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए. जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP