ETV Bharat / state

सीएम को 'शिखंडी' कहने पर भड़के कुशवाहा, सीएम की बिहार यात्रा पर भड़के विजय सिंहा, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें... - Opposition Leader Vijay Sinha

आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट गार्ड कहकर संबोधित किया था. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने करारा हमला करते हुए तेजस्वी यादव को चेतावनी भरे लहजे में कह डाला है कि ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी. जानें पूरा मामला...

Top ten News of bihar
Top ten News of bihar
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:52 PM IST

1. शाहनवाज हुसैन का दावा: बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी BJP, नोटबंदी पर SC का फैसला देखे विपक्ष
सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नोटबंदी को सही ठहराया है. अब अदालत के फैसले पर पूर्व मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने (Shahnawaz Hussain on Supreme Court decision) विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं लेकिन सच्चाई जो है वह कोर्ट ने नोटबंदी के मामले पर बता दिया है. पढ़ें पूरी खबर

2. गजब हो गया! बच्चों की किलकारियों से गूंजा अस्पताल, दो दिन में 24 बच्चों का हुआ जन्म
हर कोई नए साल को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में कुल 24 दंपत्तियों ने नन्हे मेहमान को इसी दिन दुनिया में लाने का निर्णय लिया और इसमें उनका साथ डॉक्टर ने दिया. इन सभी के घरों में नए साल के मौके पर एक साथ किलकारियां गूंज उठी हैं. पटना के एक निजी अस्पताल में सभी बच्चों के जन्म के मौके पर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. (new year 2023 )

3. Reel बनाने का जानलेवा शौक: खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान
खगड़िया में रेलवे पुल (Two Dead Body On Bagmati Railway Pool) पर रील्स बनाते दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जबकि इनलोगों के तीसरे साथी ने नदी में छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश की. हालांकि अभी वह इलाजरत है. पढ़ें पूरी खबर...

4.गजब का जुगाड़ है भाई..! बिहार में अब तो कबाड़ में हो रही शराब की तस्करी
Gopalganj News गोपालगंज में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Gopalganj) करते हुए दो स्मगलर गिरफ्तार किए गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि शराब को कबाड़ में छिपाकर स्मगल किया जा रहा था. लेकिन उत्पाद विभाग की चेकिंग में दोनों शराब के साथ पकड़े गए.

5. सुधाकर सिंह ने नीतीश को कहा 'शिखंडी' तो भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दे डाली नसीहत
आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट गार्ड कहकर संबोधित किया था. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने करारा हमला करते हुए तेजस्वी यादव को चेतावनी भरे लहजे में कह डाला है कि ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी. जानें पूरा मामला..

6. 'बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं नीतीश कुमार', सीएम की बिहार यात्रा पर भड़के विजय सिंहा
नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा (Opposition Leader Vijay Sinha) ने जमकर भड़ास निकाली. विजय ने कहा कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार 13 बार बिहार यत्रा कर चुके हैं. अब क्या करने जा रहे हैं? नीतीश कुमार बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7.पूर्णिया में अलाव ताप रहे 5 लोगों को कार ने कुचला, मां-बेटी की मौत, 3 गंभीर
Purnia News बिहार के पूर्णिया में अलाव ताप रहे पांच लोगों को कार ने कुचल (Car crushed five people in Purnia) दिया. जिससे दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है. मरने वालों में दोनों मां-बेटी है. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.

8. बिहार आया था नेपाली युवक, अररिया के जोगबनी में कर दी गई हत्या, दोनों देश की पुलिस छानबीन में जुटी
Araria Crime News बिहार के अररिया में विदेशी नागरिक की हत्या (Youth Murdered In Araria) का मामला सामने आया है. घटना के बाद दोनों देशों की पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक नेपाल से बिहार आया था. जिसका शव अररिया के जोगबनी में बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

9. मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में हनुमान आराधना के नाम पर शराब पार्टी, डिप्टी पोस्ट मास्टर समेत 2 गिरफ्तार
शराबबंदी वाले राज्य बिहार (Liquor Ban In Bihar) में सरकारी मुलाजिम ही शराब पार्टी करते लगातार पकड़े जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर के पोस्ट ऑफिस में हनुमान आराधना के नाम पर दारू पार्टी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने डिप्टी पोस्ट मास्टर के साथ ही पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर को पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर..

10. New Year पर पटना मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात, देखें VIDEO
नए साल के जश्न (New Year Celebration) मौके पर प्रशासन ने दावों की बाइकर्स गैंग ने पोल खोल दी. पटना पुलिस ने दावा किया था कि किसी भी हालत में पटना में बाइकर्स गैंग को नए साल के दैरान उत्पात मचाने नहीं दिया जाएगा. इसी बीच बाइकर्स गैंग के उत्पात का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइकर्स गैंग की लापरवाही सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर..

1. शाहनवाज हुसैन का दावा: बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जीतेगी BJP, नोटबंदी पर SC का फैसला देखे विपक्ष
सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए नोटबंदी को सही ठहराया है. अब अदालत के फैसले पर पूर्व मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने (Shahnawaz Hussain on Supreme Court decision) विपक्ष को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग कुछ भी बोलते रहते हैं लेकिन सच्चाई जो है वह कोर्ट ने नोटबंदी के मामले पर बता दिया है. पढ़ें पूरी खबर

2. गजब हो गया! बच्चों की किलकारियों से गूंजा अस्पताल, दो दिन में 24 बच्चों का हुआ जन्म
हर कोई नए साल को यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में कुल 24 दंपत्तियों ने नन्हे मेहमान को इसी दिन दुनिया में लाने का निर्णय लिया और इसमें उनका साथ डॉक्टर ने दिया. इन सभी के घरों में नए साल के मौके पर एक साथ किलकारियां गूंज उठी हैं. पटना के एक निजी अस्पताल में सभी बच्चों के जन्म के मौके पर उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. (new year 2023 )

3. Reel बनाने का जानलेवा शौक: खगड़िया में 2 की मौत, तीसरे ने पुल से कूदकर बचाई जान
खगड़िया में रेलवे पुल (Two Dead Body On Bagmati Railway Pool) पर रील्स बनाते दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए. जबकि इनलोगों के तीसरे साथी ने नदी में छलांग लगाकर जान बचाने की कोशिश की. हालांकि अभी वह इलाजरत है. पढ़ें पूरी खबर...

4.गजब का जुगाड़ है भाई..! बिहार में अब तो कबाड़ में हो रही शराब की तस्करी
Gopalganj News गोपालगंज में शराब की तस्करी (Liquor Smuggling In Gopalganj) करते हुए दो स्मगलर गिरफ्तार किए गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि शराब को कबाड़ में छिपाकर स्मगल किया जा रहा था. लेकिन उत्पाद विभाग की चेकिंग में दोनों शराब के साथ पकड़े गए.

5. सुधाकर सिंह ने नीतीश को कहा 'शिखंडी' तो भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दे डाली नसीहत
आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह ने सीएम नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट गार्ड कहकर संबोधित किया था. इसपर उपेंद्र कुशवाहा ने करारा हमला करते हुए तेजस्वी यादव को चेतावनी भरे लहजे में कह डाला है कि ऐसे बयानों पर जितनी जल्दी रोक लगे उतना श्रेयस्कर होगा. गठबंधन के लिए और शायद आपके लिए भी. जानें पूरा मामला..

6. 'बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं नीतीश कुमार', सीएम की बिहार यात्रा पर भड़के विजय सिंहा
नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा (Opposition Leader Vijay Sinha) ने जमकर भड़ास निकाली. विजय ने कहा कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार 13 बार बिहार यत्रा कर चुके हैं. अब क्या करने जा रहे हैं? नीतीश कुमार बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7.पूर्णिया में अलाव ताप रहे 5 लोगों को कार ने कुचला, मां-बेटी की मौत, 3 गंभीर
Purnia News बिहार के पूर्णिया में अलाव ताप रहे पांच लोगों को कार ने कुचल (Car crushed five people in Purnia) दिया. जिससे दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है. मरने वालों में दोनों मां-बेटी है. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.

8. बिहार आया था नेपाली युवक, अररिया के जोगबनी में कर दी गई हत्या, दोनों देश की पुलिस छानबीन में जुटी
Araria Crime News बिहार के अररिया में विदेशी नागरिक की हत्या (Youth Murdered In Araria) का मामला सामने आया है. घटना के बाद दोनों देशों की पुलिस छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक नेपाल से बिहार आया था. जिसका शव अररिया के जोगबनी में बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

9. मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में हनुमान आराधना के नाम पर शराब पार्टी, डिप्टी पोस्ट मास्टर समेत 2 गिरफ्तार
शराबबंदी वाले राज्य बिहार (Liquor Ban In Bihar) में सरकारी मुलाजिम ही शराब पार्टी करते लगातार पकड़े जा रहे हैं. मुजफ्फरपुर के पोस्ट ऑफिस में हनुमान आराधना के नाम पर दारू पार्टी की जा रही थी. उत्पाद विभाग की टीम ने डिप्टी पोस्ट मास्टर के साथ ही पूर्व डिप्टी पोस्ट मास्टर को पकड़ा है. पढ़ें पूरी खबर..

10. New Year पर पटना मरीन ड्राइव पर बाइकर्स गैंग का उत्पात, देखें VIDEO
नए साल के जश्न (New Year Celebration) मौके पर प्रशासन ने दावों की बाइकर्स गैंग ने पोल खोल दी. पटना पुलिस ने दावा किया था कि किसी भी हालत में पटना में बाइकर्स गैंग को नए साल के दैरान उत्पात मचाने नहीं दिया जाएगा. इसी बीच बाइकर्स गैंग के उत्पात का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइकर्स गैंग की लापरवाही सामने आयी है. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.