ETV Bharat / state

बिहार में बेट‍ियों के लिए खुशखबरी, पढ़ें बिहार की दस बड़ी खबरें - Sonu Sood Help Bihar Boy

Bihar Coronavirus Latest News चीन में कोरोना के बढ़ते मामले (China COVID News) एक भार फिर डराने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र ने आज लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी.

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 9:25 PM IST

1. Coronavirus Cases In Bihar: कोरोना पर केन्द्र की नई एडवाइजरी, नीतीश बोले- 'हम पहले से अलर्ट'
Bihar Coronavirus Latest News चीन में कोरोना के बढ़ते मामले (China COVID News) एक भार फिर डराने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र ने आज लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने कहा है कि हमारे यहां अभी केस कम है. इसके बाद भी हम अलर्ट है. वहीं नीतीश ने केंद्र सरकार पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर अर्लट जारी करने पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर

2. बिहार में बेट‍ियों के लिए खुशखबरी: ग्रेजुएट पास छात्राओं के Account में क्रेडिट होंगे ₹50000
बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी है. अब स्नातक उतीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए कॉलेजों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आखिरकार बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और प्रोत्साहन राशि निर्गत कर दी गई है. अब ग्रेजुएशन पास लड़कियों के अकाउंट में डायरेक्ट बिना देरी के पैसे आ जाएंगे. नए सेशन की छात्राओं के लिए ये राशि दोगुनी कर दी गई है. किसे कितना लाभ मिलेगा पढ़ें पूरी खबर..

3. 6 महीने में 5 लोगों की जान ली, बेगूसराय में कुत्तों ने 3 को फिर निशाना बनाया
बेगूसराय में आवारा कुत्तों के हमले (dog attack in begusarai) से लोग दहशत में हैं. बुधवार को एक बार फिर आवारा कुत्तों ने दो पुरुष समेत 3 लोगों को काट-काटकर घायल कर दिया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद एवं अयोध्या टोला बहियार का है. पढ़ें पूरी खबर...

4. Chapra Hooch Tragedy: पिता मांगते हैं मुआवजा, बेटा का इंकार, सुनिए मांझी के बेटे क्या कह रहे हैं
छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के बाद पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को मुआवजे की मांग करनेवालों में HAM के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का (Jitan Ram Manjhi sought compensation) नाम भी जुड़ गया. आज जीतन राम मांझी के पुत्र और मंत्री संतोष सुमन ने पिता से इतर बयान देते हुए कहा मुआवजा का मतलब शराब पीने वालों व तस्करों को संरक्षण देना. पढ़िये, पूरी खबर.

5. एक पैर से कूद-कूदकर स्कूल जाता है प्रशांत, Sonu Sood करेंगे मदद, कहा- 'टिकट भेज रहा हूं'
Sonu Sood Help Bihar Boy धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी के लिए हैं फरिश्ता, तो किसी के लिए हैं ऐंजल, तो किसी के लिए भगवान. सोनू सूद अब बिहार के सितामढ़ी जिले के प्रशांत नाम के बच्चे की मदद के लिए आए हैं. प्रशांत रोज अपने स्कूल एक पैर पर उछल उछल कर स्कूल जाता (Prashant goes to school on one leg) है. पढ़ें पूरी खबर

6. अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार
Araria Crime News अररिया में एक लूट मामले का खुलासा (Robbery Case Exposed In Araria) हुआ है. मामले में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट गए 40 लाख रुपये में से 23 लाख रुपये बरामद कर लिए. पढ़ें पूरी खबर....

7. वैशालीः उत्पाद विभाग ने नष्ट की शराब की भट्ठियां, अब जमीन देने और फंडिंग करने वाले पर नकेल कसने की तैयारी
छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग शराब मफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में वैशाली के बरियारपुर में उत्पाद विभाग ने भट्ठियों को (Country Liquor in Vaishali) नष्ट किया. अब उत्पाद विभाग शराब बनाने के लिए जमीन देने वाले और फंडिंग करने वाले पर भी नकेल कसने की तैयारी कर रही है. उत्पाद विभाग बरियारपुर दियारा कैसे पहुंची और क्या है तैयारी, पढ़िये पूरी खबर.

8. देख लीजिए 'सरकार' : दानापुर में तो नाले और तालाब से निकल रही शराब की बोतलें
छपरा में जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बवाल मचा हुआ है. चौकीदार से लेकर आला अधिकारियों ने शराब और शराबियों को खोजने में पूरी ताकत झोंक दी है. एक-एक बोतल और एक-एक शराबियों की तलाश की जा रही है. इसी दौरान दानपुर में नाले और तालाब में शराब की बोतलें (Liquor Bottles Found Drain And Pond) मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार तैयार
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बुधवार को राजद कार्यालय (Tejashwi Yadav meeting in RJD office) पहुंचे. वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य बड़े नेताओं के साथ बैठक की. बैठक से बाहर निकलने पर तेजस्वी ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. सुशील मोदी को प्रधानमंत्री बन जाने की सलाह दी. NHRC की जांच पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर भी बात की. पढ़िये पूरी खबर.

10. सिवान में अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के पास बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी को गोली मार दी. घायल व्यवसायी की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र निवासी कमलेश सिंह के रूप में की (Businessman Kamlesh Singh was shot) गयी. कमलेश की पीठ में गोली लगी है. लोगों ने उसे एकमा पीएचसी में भर्ती कराया.

1. Coronavirus Cases In Bihar: कोरोना पर केन्द्र की नई एडवाइजरी, नीतीश बोले- 'हम पहले से अलर्ट'
Bihar Coronavirus Latest News चीन में कोरोना के बढ़ते मामले (China COVID News) एक भार फिर डराने लगे हैं. इसे देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र ने आज लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की सलाह दी. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीस कुमार ने कहा है कि हमारे यहां अभी केस कम है. इसके बाद भी हम अलर्ट है. वहीं नीतीश ने केंद्र सरकार पर कोरोना के बढ़ते मामलों पर अर्लट जारी करने पर तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर

2. बिहार में बेट‍ियों के लिए खुशखबरी: ग्रेजुएट पास छात्राओं के Account में क्रेडिट होंगे ₹50000
बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी है. अब स्नातक उतीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए कॉलेजों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आखिरकार बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और प्रोत्साहन राशि निर्गत कर दी गई है. अब ग्रेजुएशन पास लड़कियों के अकाउंट में डायरेक्ट बिना देरी के पैसे आ जाएंगे. नए सेशन की छात्राओं के लिए ये राशि दोगुनी कर दी गई है. किसे कितना लाभ मिलेगा पढ़ें पूरी खबर..

3. 6 महीने में 5 लोगों की जान ली, बेगूसराय में कुत्तों ने 3 को फिर निशाना बनाया
बेगूसराय में आवारा कुत्तों के हमले (dog attack in begusarai) से लोग दहशत में हैं. बुधवार को एक बार फिर आवारा कुत्तों ने दो पुरुष समेत 3 लोगों को काट-काटकर घायल कर दिया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है. मामला बछवाड़ा थाना क्षेत्र के कादराबाद एवं अयोध्या टोला बहियार का है. पढ़ें पूरी खबर...

4. Chapra Hooch Tragedy: पिता मांगते हैं मुआवजा, बेटा का इंकार, सुनिए मांझी के बेटे क्या कह रहे हैं
छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के बाद पीड़ित परिजनों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सोमवार को मुआवजे की मांग करनेवालों में HAM के नेता पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का (Jitan Ram Manjhi sought compensation) नाम भी जुड़ गया. आज जीतन राम मांझी के पुत्र और मंत्री संतोष सुमन ने पिता से इतर बयान देते हुए कहा मुआवजा का मतलब शराब पीने वालों व तस्करों को संरक्षण देना. पढ़िये, पूरी खबर.

5. एक पैर से कूद-कूदकर स्कूल जाता है प्रशांत, Sonu Sood करेंगे मदद, कहा- 'टिकट भेज रहा हूं'
Sonu Sood Help Bihar Boy धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद किसी के लिए हैं फरिश्ता, तो किसी के लिए हैं ऐंजल, तो किसी के लिए भगवान. सोनू सूद अब बिहार के सितामढ़ी जिले के प्रशांत नाम के बच्चे की मदद के लिए आए हैं. प्रशांत रोज अपने स्कूल एक पैर पर उछल उछल कर स्कूल जाता (Prashant goes to school on one leg) है. पढ़ें पूरी खबर

6. अररिया में लूट का खुलासा: 23 लाख रुपये बरामद, 5 गिरफ्तार
Araria Crime News अररिया में एक लूट मामले का खुलासा (Robbery Case Exposed In Araria) हुआ है. मामले में पुलिस ने पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही लूट गए 40 लाख रुपये में से 23 लाख रुपये बरामद कर लिए. पढ़ें पूरी खबर....

7. वैशालीः उत्पाद विभाग ने नष्ट की शराब की भट्ठियां, अब जमीन देने और फंडिंग करने वाले पर नकेल कसने की तैयारी
छपरा में कथित रूप से जहरीली शराब से मौत के बाद उत्पाद विभाग शराब मफिया के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में वैशाली के बरियारपुर में उत्पाद विभाग ने भट्ठियों को (Country Liquor in Vaishali) नष्ट किया. अब उत्पाद विभाग शराब बनाने के लिए जमीन देने वाले और फंडिंग करने वाले पर भी नकेल कसने की तैयारी कर रही है. उत्पाद विभाग बरियारपुर दियारा कैसे पहुंची और क्या है तैयारी, पढ़िये पूरी खबर.

8. देख लीजिए 'सरकार' : दानापुर में तो नाले और तालाब से निकल रही शराब की बोतलें
छपरा में जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में बवाल मचा हुआ है. चौकीदार से लेकर आला अधिकारियों ने शराब और शराबियों को खोजने में पूरी ताकत झोंक दी है. एक-एक बोतल और एक-एक शराबियों की तलाश की जा रही है. इसी दौरान दानपुर में नाले और तालाब में शराब की बोतलें (Liquor Bottles Found Drain And Pond) मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा- कोरोना से निपटने के लिए बिहार सरकार तैयार
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज बुधवार को राजद कार्यालय (Tejashwi Yadav meeting in RJD office) पहुंचे. वहां प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और अन्य बड़े नेताओं के साथ बैठक की. बैठक से बाहर निकलने पर तेजस्वी ने भाजपा पर जमकर प्रहार किया. सुशील मोदी को प्रधानमंत्री बन जाने की सलाह दी. NHRC की जांच पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना को लेकर भी बात की. पढ़िये पूरी खबर.

10. सिवान में अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के ढोलकिया पुल के पास बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी को गोली मार दी. घायल व्यवसायी की पहचान दरौंदा थाना क्षेत्र निवासी कमलेश सिंह के रूप में की (Businessman Kamlesh Singh was shot) गयी. कमलेश की पीठ में गोली लगी है. लोगों ने उसे एकमा पीएचसी में भर्ती कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.