ETV Bharat / state

डेढ़ साल के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, छपरा के मशरख में कोहराम, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें - ईटीवी भारत

छपरा में जहरीली शराब ने कईयों की दुनिया तबाह कर दी. लोगों का दर्द देख पत्थर दिल कलेजा भी पसीज जाए. एक डेढ़ साल के मासूम ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. उस मासूम को पता भी नहीं की अब उसके सर से उसके पिता का साया उठ चुका है. आगे पढ़ें छपरा त्रासदी से जुड़ी तमाम खबरें..

Chapra Hooch Tragedy
Chapra Hooch Tragedy
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:20 PM IST

1. दर्द से कराहता छपरा: डेढ़ साल के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, मां ने कहा- 'अन्हार करके चल गइले बेटा'
बिहार के छपरा में जहरीली शराब ने किसी के सर से पिता का साया छीन लिया तो किसी को विधवा बना दिया तो कहीं घर का इकलौता चिराग बुझ गया. सारण जिले का सबसे ज्यादा शराब प्रभावित गांव बहरौली मशरख है. यहां लगातार नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी भीड़ में एक महिला अपने दूध मुंहे बच्चे को गोद में लेकर बदहवाश खड़ी नजर आयी. इस महिला का नाम गुड़िया देवी है. गुड़िया के पति सूरज सहाय अब इस दुनिया में नहीं रहे. जहरीली शराब ने गुड़िया की जिंदगी के रंग और बच्चे की खुशियां सबकुछ छीन ली है.

2. Chapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में अब तक 75 की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि
बिहार में जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. जहरीली शराब ने अब तक 75 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. फिलहाल जिला प्रशासन ने 67 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ.

3. AK 56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, एक साथ 7 जवानों की ली थी जान

गया में 10.50 लाख का इनामी नक्सली अभिजीत यादव उर्फ बनवारी (Naxalite Abhijeet Yadav) को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है. इनके पास से AK-56 और 97 कारतूस भी बरामद किये गये हैं. 2016 में बिहार के औरंगाबाद में नक्सल हमले में 7 जवानों की मौत सहित बिहार और झारखंड के कई मामलों में अभिजीत की पुलिस तलाश कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

4. 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला
Chapra Hooch Tragedy चिराग पासवान ने जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा. बिहार में जहरीली शराब से मौत नहीं हत्याएं हुई हैं. सीएम पर एफआईआर होना चाहिए. पढ़ें चिराग पासवान ने क्या कुछ कहा.

5. छपरा में पीड़ित परिवारों से मिले सुशील मोदी, कहा- 'जो पिएगा वह मरेगा तो जो पलटी मारेगा वह राज नहीं करेगा'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मशरख पहुंचे और जहरीली शराब की त्रासदी झेल रहे पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का ये कहना कि जो पिएगा वो मरेगा दुखद और शर्मनाक है. पीने वाले ज्यादातर लोग गरीब थे. उनका इसमें क्या दोष था. जो पिएगा वो मरेगा तो हम पलटी मारने वाले को राज नहीं करने देंगे. (Bihar Hooth Tragedy)

6. फैंस की इस डिमांड पर Tiktok गर्ल संचिता बसु हुई आगबूबला, कहा- 'पागल हो क्या?'
Sanchita Basu News बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव से निकली संचिता बसु (Bihari Girl Sanchita Basu) की प्रतिभा के सभी लोग कायल हैं. इंटरनेट पर रील बनाने वाली संचिता अब रीयल लाइफ में भी हीरोइन बन गई. शार्ट वीडियो बनाकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाली संचिता बसु की साउथ फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो' दक्षिण भारत के सिनेमा घरों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. कार्मेल स्‍कूल भागलपुर की 12 क्लास की स्टूडेंट की संचिता की लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम रील्स पर मिलियन में व्यूज आते हैं. देखें वीडियो


7. अपने समधी के घर शराब मिलने की खबर का नेता प्रतिपक्ष ने किया खंडन.. 'माफी नहीं मागेंगे तो मानहानि का केस होगा'
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने अपने समधी के घर शराब मिलने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

8. प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं, JDU डूबता जहाज
प्रशांत किशोर ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर वार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं, जेडीयू डूबता जहाज है. आगे पढ़ें पूरी खबर आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा...

9. सहरसा जेल में कैदी की मौत पर मचा बवाल, परिजनों ने लगाए हत्या का आरोप
सहरसा जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत (Death Of Prisioner In Saharsa) हो गयी. मृतक कैदी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया. वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले 9 साल से जेल में कैद था. पढ़ें पूरी खबर...

10. अब कचरा चुनने वाला बच्चा भी बनेगा DM..! मुंगेर इंडोर स्टेडियम में पढ़ाई की सारी सुविधा उपलब्ध
Bihar News बिहार के मुंगेर में डीएम ने अनोखी पहल की. जो बच्चा कचरा जुनता था अब वो कल से स्कूल जाएगा. बच्चों ने डीएम से कहा कि वह भी पढ़ लिखकर डीएम बनना चाहते हैं. इसके बाद डीएम ने बच्चों को पढ़ने के लिए इंडोर स्टेडियम में व्यवस्था कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

1. दर्द से कराहता छपरा: डेढ़ साल के बेटे ने पिता को दी मुखाग्नि, मां ने कहा- 'अन्हार करके चल गइले बेटा'
बिहार के छपरा में जहरीली शराब ने किसी के सर से पिता का साया छीन लिया तो किसी को विधवा बना दिया तो कहीं घर का इकलौता चिराग बुझ गया. सारण जिले का सबसे ज्यादा शराब प्रभावित गांव बहरौली मशरख है. यहां लगातार नेताओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी भीड़ में एक महिला अपने दूध मुंहे बच्चे को गोद में लेकर बदहवाश खड़ी नजर आयी. इस महिला का नाम गुड़िया देवी है. गुड़िया के पति सूरज सहाय अब इस दुनिया में नहीं रहे. जहरीली शराब ने गुड़िया की जिंदगी के रंग और बच्चे की खुशियां सबकुछ छीन ली है.

2. Chapra Hooch Tragedy: जहरीली शराबकांड में अब तक 75 की गई जान, 67 मौतों की पुष्टि
बिहार में जहरीली शराबकांड (Chapra Hooch Tragedy) की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है. जहरीली शराब ने अब तक 75 लोगों को मौत की नींद सुला दिया है. फिलहाल जिला प्रशासन ने 67 मौतों की पुष्टि संदिग्ध पदार्थ पीने की वजह से की है. इधर इस मसले पर विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ.

3. AK 56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, एक साथ 7 जवानों की ली थी जान

गया में 10.50 लाख का इनामी नक्सली अभिजीत यादव उर्फ बनवारी (Naxalite Abhijeet Yadav) को पुलिस ने गिरफ्तर कर लिया है. इनके पास से AK-56 और 97 कारतूस भी बरामद किये गये हैं. 2016 में बिहार के औरंगाबाद में नक्सल हमले में 7 जवानों की मौत सहित बिहार और झारखंड के कई मामलों में अभिजीत की पुलिस तलाश कर रही थी. पढ़ें पूरी खबर...

4. 'जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा'.. CM नीतीश पर चिराग का हमला
Chapra Hooch Tragedy चिराग पासवान ने जहरीली शराब से हो रही मौतों को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने कहा कि सीएम कहते हैं जो पिएगा वो मरेगा तो क्या जो पिलाएगा वो ऐश करेगा. बिहार में जहरीली शराब से मौत नहीं हत्याएं हुई हैं. सीएम पर एफआईआर होना चाहिए. पढ़ें चिराग पासवान ने क्या कुछ कहा.

5. छपरा में पीड़ित परिवारों से मिले सुशील मोदी, कहा- 'जो पिएगा वह मरेगा तो जो पलटी मारेगा वह राज नहीं करेगा'
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी मशरख पहुंचे और जहरीली शराब की त्रासदी झेल रहे पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश का ये कहना कि जो पिएगा वो मरेगा दुखद और शर्मनाक है. पीने वाले ज्यादातर लोग गरीब थे. उनका इसमें क्या दोष था. जो पिएगा वो मरेगा तो हम पलटी मारने वाले को राज नहीं करने देंगे. (Bihar Hooth Tragedy)

6. फैंस की इस डिमांड पर Tiktok गर्ल संचिता बसु हुई आगबूबला, कहा- 'पागल हो क्या?'
Sanchita Basu News बिहार के सहरसा जिले के एक छोटे से गांव से निकली संचिता बसु (Bihari Girl Sanchita Basu) की प्रतिभा के सभी लोग कायल हैं. इंटरनेट पर रील बनाने वाली संचिता अब रीयल लाइफ में भी हीरोइन बन गई. शार्ट वीडियो बनाकर लाखों लोगों का दिल जीतने वाली संचिता बसु की साउथ फिल्म फर्स्ट डे-फर्स्ट शो' दक्षिण भारत के सिनेमा घरों में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धूम मचा रही है. कार्मेल स्‍कूल भागलपुर की 12 क्लास की स्टूडेंट की संचिता की लगातार लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. संचिता के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके इंस्टाग्राम रील्स पर मिलियन में व्यूज आते हैं. देखें वीडियो


7. अपने समधी के घर शराब मिलने की खबर का नेता प्रतिपक्ष ने किया खंडन.. 'माफी नहीं मागेंगे तो मानहानि का केस होगा'
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Sinha) ने अपने समधी के घर शराब मिलने की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसा करने वाले अगर माफी नहीं मांगेंगे तो उनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

8. प्रशांत किशोर बोले- नीतीश कुमार की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं, JDU डूबता जहाज
प्रशांत किशोर ने फिर से सीएम नीतीश कुमार पर वार किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं, जेडीयू डूबता जहाज है. आगे पढ़ें पूरी खबर आखिर उन्होंने ऐसा क्यों कहा...

9. सहरसा जेल में कैदी की मौत पर मचा बवाल, परिजनों ने लगाए हत्या का आरोप
सहरसा जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध अवस्था में मौत (Death Of Prisioner In Saharsa) हो गयी. मृतक कैदी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा मचाया. वह अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में पिछले 9 साल से जेल में कैद था. पढ़ें पूरी खबर...

10. अब कचरा चुनने वाला बच्चा भी बनेगा DM..! मुंगेर इंडोर स्टेडियम में पढ़ाई की सारी सुविधा उपलब्ध
Bihar News बिहार के मुंगेर में डीएम ने अनोखी पहल की. जो बच्चा कचरा जुनता था अब वो कल से स्कूल जाएगा. बच्चों ने डीएम से कहा कि वह भी पढ़ लिखकर डीएम बनना चाहते हैं. इसके बाद डीएम ने बच्चों को पढ़ने के लिए इंडोर स्टेडियम में व्यवस्था कर दी. पढ़ें पूरी खबर...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.