ETV Bharat / state

पटना कॉलेज कैंपस में छात्र के दो गुटों के बीच झड़प, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 3:30 PM IST

पटना विश्वविद्यालय में फिर एकबार फायरिंग (Patna University Election 2022 Firing In Patna College) की घटना हुई है. हालांकि इस बीच चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग के आरोप में छात्र के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान फायरिंग की भी खबर है.

देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

1. पटना कॉलेज कैंपस में बवाल : दो छात्र गुटों के बीच झड़प, कई राउंड फायरिंग
पटना विश्वविद्यालय में फिर एकबार फायरिंग (Patna University Election 2022 Firing In Patna College) की घटना हुई है. हालांकि इस बीच चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग के आरोप में छात्र के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान फायरिंग की भी खबर है.

2. कटिहार में लव जिहाद: तौकीर ने राज बनकर की शादी, अब कहा धर्म बदलों
कटिहार में लव जिहाद (Love Jihad in Katihar) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि हिंदू पहचान बताकर पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया गया और जब शादी हो गई तो राज खुलने पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए लड़की पर दबाव बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर

3. Success Story: पुलिस वाले ने पिता को मारा था थप्पड़, जज बनकर बेटे ने लिया 'बदला'
बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले कमलेश कुमार ने न्यायिक सेवा (Bihar Judiciary Exam) में 64वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन (Saharsa boy Kamlesh became judge) किया है. कमलेश के पिता को एक बार एक पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन्होंने जज बनने का फैसला लिया. पढ़ें पूरी खबर..

4. सीतामढ़ी में डबल मर्डर: सनकी ने दो मासूम की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी भी हुई घायल
सीतामढ़ी में डबल मर्डर (Double Murder in Sitamarhi ) की जानकारी मिली है. एक वहशी पिता ने अपने दो बच्चों को को चाकू से गोदकर मार डाला. साथ ही पत्नी को भी अधमरे हालत में छोड़कर भाग गया. मौके पर ही दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

5. नवादा में विवाहिता की हत्या: 7 माह की गर्भवती की पीट-पीटकर ले ली जान, ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार
नवादा में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या (Pregnant Woman Murdered for Dowry) का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6. हद हो गई..! रोहतास में पुलिस चरा रही है बकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
रोहतास पुलिस (Rohtas Police Serving Goats) इन दिनों अलग चुनौतियों से जुझ रहा है. एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों के कारनामों से परेशान रहती है. तो वहीं अब रोहतास पुलिस 5 लावारिस बकरियों से परेशान है. जिसके कारण थाने में ही पुलिसकर्मी को बकरियों के दाना-पानी का इंतजाम करना पड़ता है. कभी-कभी तो पुलिस को बकरी चराने भी जाना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

7. PU छात्र संघ चुनावः पहली बार वोटिंग करने वाली छात्राओं में खुशी, कहा- अच्छा काम करने वाले को दिया वोट
बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान (Voting for PU Student Union Election) संपन्न हुआ. इस बार कई छात्राओं ने पहली बार मतदान का प्रयोग किया है. उन छात्राओं में कितनी खुशी है और क्या कुछ देखकर उन्होंने वोट किया है, इस बारे में ईटीवी भारत के संवाददाता ने कुछ छात्राओं से बातचीत की. आईये जानते हैं उन लोगों का क्या कहना है...

8. 'मेरी जान है 'बादल'.. नहीं बेचूंगा' : लग्जरी कार के बराबर है इस घोड़े की कीमत, खासियतें भी हैं कमाल की
घोड़े तो आपने कई सारे देखे होंगे. लेकिन बिहार के सोनपुर मेले (Sonepur Mela 2022) में आए बादल नाम के घोड़े की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस घोड़े की कीमत लग्जरी कार के बराबर है. हालांति घोड़े के मालिक इसे एक करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं है. बादल की खासियतें भी कमाल की हैं. आइये जानते हैं.

9. बांका में फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की भर दी मांग
बांका में फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की मांग (Marriage after love on Facebook in Banka) भर दी. इसके बाद थाने में दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्रेमिका ने भी उसी के साथ रहने की हामी भर दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

10. नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, सोशल मीडिया पर दबंग का वीडियो वायरल
नालंदा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी आप इस वायरल वीडियो (Nalanda viral video) से लगा सकते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति खेत में काम कर रहे लोगों पर अपनी बंदूक से लगातार फायरिंग कर रहा है. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

1. पटना कॉलेज कैंपस में बवाल : दो छात्र गुटों के बीच झड़प, कई राउंड फायरिंग
पटना विश्वविद्यालय में फिर एकबार फायरिंग (Patna University Election 2022 Firing In Patna College) की घटना हुई है. हालांकि इस बीच चुनाव के दौरान बोगस वोटिंग के आरोप में छात्र के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान फायरिंग की भी खबर है.

2. कटिहार में लव जिहाद: तौकीर ने राज बनकर की शादी, अब कहा धर्म बदलों
कटिहार में लव जिहाद (Love Jihad in Katihar) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि हिंदू पहचान बताकर पहले उसे प्रेम जाल में फंसाया गया और जब शादी हो गई तो राज खुलने पर उसे धर्म परिवर्तन के लिए लड़की पर दबाव बना रहा है. पढ़ें पूरी खबर

3. Success Story: पुलिस वाले ने पिता को मारा था थप्पड़, जज बनकर बेटे ने लिया 'बदला'
बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले कमलेश कुमार ने न्यायिक सेवा (Bihar Judiciary Exam) में 64वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन (Saharsa boy Kamlesh became judge) किया है. कमलेश के पिता को एक बार एक पुलिस वाले ने थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन्होंने जज बनने का फैसला लिया. पढ़ें पूरी खबर..

4. सीतामढ़ी में डबल मर्डर: सनकी ने दो मासूम की चाकू गोदकर की हत्या, पत्नी भी हुई घायल
सीतामढ़ी में डबल मर्डर (Double Murder in Sitamarhi ) की जानकारी मिली है. एक वहशी पिता ने अपने दो बच्चों को को चाकू से गोदकर मार डाला. साथ ही पत्नी को भी अधमरे हालत में छोड़कर भाग गया. मौके पर ही दोनों मासूम बच्चों की मौत हो गई थी.

5. नवादा में विवाहिता की हत्या: 7 माह की गर्भवती की पीट-पीटकर ले ली जान, ससुराल वाले घर छोड़ हुए फरार
नवादा में दहेज के लिए गर्भवती महिला की हत्या (Pregnant Woman Murdered for Dowry) का मामला सामने आया है. महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6. हद हो गई..! रोहतास में पुलिस चरा रही है बकरी, जानिए क्या है पूरा मामला
रोहतास पुलिस (Rohtas Police Serving Goats) इन दिनों अलग चुनौतियों से जुझ रहा है. एक तरफ जहां पुलिस अपराधियों के कारनामों से परेशान रहती है. तो वहीं अब रोहतास पुलिस 5 लावारिस बकरियों से परेशान है. जिसके कारण थाने में ही पुलिसकर्मी को बकरियों के दाना-पानी का इंतजाम करना पड़ता है. कभी-कभी तो पुलिस को बकरी चराने भी जाना पड़ रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

7. PU छात्र संघ चुनावः पहली बार वोटिंग करने वाली छात्राओं में खुशी, कहा- अच्छा काम करने वाले को दिया वोट
बिहार की पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान (Voting for PU Student Union Election) संपन्न हुआ. इस बार कई छात्राओं ने पहली बार मतदान का प्रयोग किया है. उन छात्राओं में कितनी खुशी है और क्या कुछ देखकर उन्होंने वोट किया है, इस बारे में ईटीवी भारत के संवाददाता ने कुछ छात्राओं से बातचीत की. आईये जानते हैं उन लोगों का क्या कहना है...

8. 'मेरी जान है 'बादल'.. नहीं बेचूंगा' : लग्जरी कार के बराबर है इस घोड़े की कीमत, खासियतें भी हैं कमाल की
घोड़े तो आपने कई सारे देखे होंगे. लेकिन बिहार के सोनपुर मेले (Sonepur Mela 2022) में आए बादल नाम के घोड़े की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. इस घोड़े की कीमत लग्जरी कार के बराबर है. हालांति घोड़े के मालिक इसे एक करोड़ में भी बेचने को तैयार नहीं है. बादल की खासियतें भी कमाल की हैं. आइये जानते हैं.

9. बांका में फेसबुक पर हुआ प्यार, प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की भर दी मांग
बांका में फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी ने विवाहित प्रेमिका की मांग (Marriage after love on Facebook in Banka) भर दी. इसके बाद थाने में दिनभर हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. प्रेमिका ने भी उसी के साथ रहने की हामी भर दी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है.

10. नालंदा में भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, सोशल मीडिया पर दबंग का वीडियो वायरल
नालंदा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसकी बानगी आप इस वायरल वीडियो (Nalanda viral video) से लगा सकते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति खेत में काम कर रहे लोगों पर अपनी बंदूक से लगातार फायरिंग कर रहा है. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.