ETV Bharat / state

IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- डर गई है BJP, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:11 PM IST

पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के अंतिम दिन प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया. जसमें अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और कई दावे किए. पढ़ें पूरी खबर.

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

1. पटना यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंशियल डिबेट: सभी ने कहा- 'मैं जीतकर आऊंगा तो..' जानिए प्रत्याशियों के दावे
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के अंतिम दिन प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया. जसमें अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और कई दावे किए. पढ़ें पूरी खबर.

2. IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'
गुरुवार को राज्य के उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ के कई ठिकानों पर आईटी के द्वारा मारी गई छापेमारी (Tejashwi Yadav On IT Raid) के बाद राजद ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी डर गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

3. मधेपुरा के बाद वैशाली में भी बवाल, JDU महुआ प्रखंड चुनाव में भारी हंगामा
वैशाली में भारी बवाल के बीच महुआ जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव (Election Of Mahua JDU Block President In Vaishali) शुरू हुआ. कुछ कार्यकर्ताओं के बवाल की वजह से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव काफी हंगामेदार हुआ. दो खेमों के बीच महुआ जदयू प्रखंड का चुनाव हो रहा है. दोनों ही खेमा अपने मनपसंद का प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

4. मोतिहारी में लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
मोतिहारी में युवक का शव बरामद हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुगौली थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है.

5. Nepal Election 2022 : आज रात 8 बजे से भारत नेपाल सीमा सील, अगले 72 घंटे तक NO ENTRY
आज शाम 8 बजे से इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. बॉर्डर पर अगले 72 घंटे तक आने जाने पर बिल्कुल प्रतिबंध रहेगा. ऐसा पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों ने फैसला लिया है. रविवार को पड़ोसी देश नेपाल में संसदीय चुनाव (Nepal Election 2022) होना है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सील करने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

6. कुढ़नी उपचुनाव : AIMIM और VIP ने दोनों गठबंधनों का गणित बिगाड़ा! पढ़ें Inside Story
Bihar Politics नीतीश और तेजस्वी का खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी ? क्या VIP पार्टी की एंट्री ने महागठबंधन और बीजेपी के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है? ये सवाल इसलिए क्योंकी, एआईएमआईएम और वीआईपी की उम्मीदवारी कुढ़नी उप चुनाव (Kurhani Upchunav) का सबसे खास फैक्टर है. दरअसल, गोपालगंज उपचुनाव की तरह यहां के वोट में भी इन दोनों पार्टियों का वोट नतीजा तय करेगा. पढ़ें Inside Story

7. IT छापे पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ- 'अभी कुछ नहीं बोलूंगा, इंतजार कीजिए'
बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Income Tax Raid On Minister Samir Mahaseth house) के पटना स्थित आवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इस पर उन्होंने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. काली कमाई का 'कुबेर' निकला ड्रग इंस्पेक्टर, घर से मिला सोने का कटोरा और चम्मच
सीतामढ़ी में विजिलेंस टीम ने घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार के घर छापेमारी की है. उनकों दो लाख रुपए कैश के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही घर से कैश के साथ सोने के बर्तन और जेवर बरामद (Gold bowl and Spoon Recovered) हुए हैं.

9. भागलपुर में लगी भीषण आग, आसमान छू रही लपटें, देखें VIDEO
भागलपुर में हसनगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर 45 में भीषण आग (fire in Bhagalpur) लग गई. हरिजन टोला में लगी आग से आसमान पूरा धुएं से पट गया. घर से ऊंची ऊंची लपटें उठ रहीं थी. इस आग का रूप काफी विकराल है, इसने अबतक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

10. समीर महासेठ के ठिकानों पर छापेमारी: बोली JDU- 'जितना जोर आजमाइश करना है कर लें..'
मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर हो रही छापेमारी (IT Raid At Minister Sameer Mahaseth Premises) को लेकर आरजेडी के सख्त बयान के बाद अब जदयू नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जदयू नेता ने कहा कि ये तो सब लोग जानते है, जो हो रहा उसमें नया क्या है.

1. पटना यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंशियल डिबेट: सभी ने कहा- 'मैं जीतकर आऊंगा तो..' जानिए प्रत्याशियों के दावे
पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार के अंतिम दिन प्रेसिडेंशियल डिबेट कराया गया. जसमें अध्यक्ष पद के सभी उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और कई दावे किए. पढ़ें पूरी खबर.

2. IT रेड पर बोले तेजस्वी यादव- 'डर गई है BJP, 2024 तक यही सब होगा'
गुरुवार को राज्य के उद्योग विभाग के मंत्री समीर कुमार महासेठ के कई ठिकानों पर आईटी के द्वारा मारी गई छापेमारी (Tejashwi Yadav On IT Raid) के बाद राजद ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी डर गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

3. मधेपुरा के बाद वैशाली में भी बवाल, JDU महुआ प्रखंड चुनाव में भारी हंगामा
वैशाली में भारी बवाल के बीच महुआ जदयू प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव (Election Of Mahua JDU Block President In Vaishali) शुरू हुआ. कुछ कार्यकर्ताओं के बवाल की वजह से प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव काफी हंगामेदार हुआ. दो खेमों के बीच महुआ जदयू प्रखंड का चुनाव हो रहा है. दोनों ही खेमा अपने मनपसंद का प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव करना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

4. मोतिहारी में लापता युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
मोतिहारी में युवक का शव बरामद हुआ है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. सुगौली थाना की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है.

5. Nepal Election 2022 : आज रात 8 बजे से भारत नेपाल सीमा सील, अगले 72 घंटे तक NO ENTRY
आज शाम 8 बजे से इंडो नेपाल बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. बॉर्डर पर अगले 72 घंटे तक आने जाने पर बिल्कुल प्रतिबंध रहेगा. ऐसा पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए दोनों देशों के अधिकारियों ने फैसला लिया है. रविवार को पड़ोसी देश नेपाल में संसदीय चुनाव (Nepal Election 2022) होना है, ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से सीमा सील करने का निर्णय लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर

6. कुढ़नी उपचुनाव : AIMIM और VIP ने दोनों गठबंधनों का गणित बिगाड़ा! पढ़ें Inside Story
Bihar Politics नीतीश और तेजस्वी का खेल बिगाड़ेंगे ओवैसी ? क्या VIP पार्टी की एंट्री ने महागठबंधन और बीजेपी के लिए सिरदर्द बढ़ा दिया है? ये सवाल इसलिए क्योंकी, एआईएमआईएम और वीआईपी की उम्मीदवारी कुढ़नी उप चुनाव (Kurhani Upchunav) का सबसे खास फैक्टर है. दरअसल, गोपालगंज उपचुनाव की तरह यहां के वोट में भी इन दोनों पार्टियों का वोट नतीजा तय करेगा. पढ़ें Inside Story

7. IT छापे पर उद्योग मंत्री समीर महासेठ- 'अभी कुछ नहीं बोलूंगा, इंतजार कीजिए'
बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ (Income Tax Raid On Minister Samir Mahaseth house) के पटना स्थित आवास पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. इस पर उन्होंने मीडिया के सामने प्रतिक्रिया दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. काली कमाई का 'कुबेर' निकला ड्रग इंस्पेक्टर, घर से मिला सोने का कटोरा और चम्मच
सीतामढ़ी में विजिलेंस टीम ने घूसखोर ड्रग इंस्पेक्टर नवीन कुमार के घर छापेमारी की है. उनकों दो लाख रुपए कैश के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही घर से कैश के साथ सोने के बर्तन और जेवर बरामद (Gold bowl and Spoon Recovered) हुए हैं.

9. भागलपुर में लगी भीषण आग, आसमान छू रही लपटें, देखें VIDEO
भागलपुर में हसनगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर 45 में भीषण आग (fire in Bhagalpur) लग गई. हरिजन टोला में लगी आग से आसमान पूरा धुएं से पट गया. घर से ऊंची ऊंची लपटें उठ रहीं थी. इस आग का रूप काफी विकराल है, इसने अबतक कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है.

10. समीर महासेठ के ठिकानों पर छापेमारी: बोली JDU- 'जितना जोर आजमाइश करना है कर लें..'
मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर हो रही छापेमारी (IT Raid At Minister Sameer Mahaseth Premises) को लेकर आरजेडी के सख्त बयान के बाद अब जदयू नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जदयू नेता ने कहा कि ये तो सब लोग जानते है, जो हो रहा उसमें नया क्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.