ETV Bharat / state

नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं.

जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 28, 2022, 3:08 PM IST

1. नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं.

2. Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Bihar) हो गया है. नेम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत गंगा घाटों पर नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. छठ पूजा के पहले दिन गंगा स्नान करने और गंगा जल भरने को लेकर पटना के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी है. पढ़ें पूरी खबर..

3. Chath Puja 2022: गया में नहाए खाए पर सूर्यकुंड में उमड़ी भीड़, नेम-निष्ठा का महापर्व छठ शुरू
गया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Gaya) हो गया है. नेम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत गंगा घाटों पर नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. शहर के पवित्र सूर्यकुंड में छठ व्रतियों ने आज स्नान किया और भगवान सूर्य के मंदिर में पूजा अर्चना की. पढ़ें पूरी खबर

4. OMG! अब बिहार डीजीपी की फेक WatsApp प्रोफाइल बनाकर अफसरों से ठगी, जांच में जुटी EOU
डीजीपी एसके सिंघल की फेक प्रोफाइल बनाकर बिहार के कई अफसरों से ठगी (Cheating With officers In Bihar) करने का नया मामला सामना आया है. हालांकि यह मामला सितंबर महीने का है लेकिन इस मामले का खुलासा अब हुआ है.

5. छठ पूजा 2022: मसौढ़ी में नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, व्रतियों ने बनाया कद्दू चावल का प्रसाद
पटना के मसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Masaurhi) हो गया है. नेम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत गंगा घाटों पर नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. मसौढ़ी में मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट समेत विभिन्न 58 जगहों पर तैयारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

6. Chhath Puja: बिहार का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ पुरुष करते हैं छठ व्रत
बांका के एक गांव में आज भी पुर्वजों की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. इस गांव में आज भी पुरुष छठ महाव्रत (Chhath Puja in Banka) करते हैं. हालांकि बदलाव के साथ साथ कुछ महिलाएं भी इस महापर्व को करने लगी है. पढ़ें पूरी खबर-

7. Chhath Puja 2022: पटना में छठ पूजा को लेकर घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप
बिहार की राजधानी पटना में नहाय-खाय के साथ नेम-निष्ठा के पर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना काल के दो वर्ष बाद छठव्रती गंगा घाटों पर जाकर छठ पूजा कर सकेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी (Final preparations on Chhath Ghats in Patna) कर ली गई हैं. घाटों पर तैयारियों की अंतिम रूप दिया जा रहा है घाटों पर बने वॉच टावर और लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है.

8. 'मोकामा में वोटर को धमका रहे अनंत सिंह, NDA के पक्ष में प्रचार करेंगे चिराग'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने आरोप लगाया है कि मोकामा में अनंत सिंह के समर्थक व्यापारियों को धमका रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर सिर्फ देख रही हैं.

9. नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, 100 रुपए में बेच रहे व्यापारी
बिहार में छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं और इसके बाद छठ व्रती कद्दू चना और भात खाकर उपवास करते हैं.

10. विश्व प्रसिद्ध देव छठ मेले को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, देखें VIDEO
बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में होने वाले कार्तिक छठ मेले की तैयारी जोर शोर से चल रही है.औरंगाबाद के बहुचर्चित विश्व स्तरीय कार्तिक छठ पूजा पर देव में लगने वाले मेले (Preparation of Dev Chhath fair aurangabad) में 10 से 15 लाख के बीच श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. 2019 में मेले में मची भगदड़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रास्तों को वनवे में तब्दील कर दिया है. मेले से पहले प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया. देखें वीडियो-

1. नहाय खाय के साथ आज से छठ महापर्व की शुरुआत, जानें पूजन की विधि और कथा
छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं. जिसके बाद भोजन बनाया जाता है. आज के दिन चना दाल, कद्दू की सब्जी और चावल का प्रसाद छठव्रती ग्रहण करते हैं.

2. Chhath Puja 2022: आस्था का महापर्व छठ नहाए खाए के साथ शुरू, पटना के गंगा घाटों पर उमड़ी भीड़
बिहार में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Bihar) हो गया है. नेम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत गंगा घाटों पर नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. छठ पूजा के पहले दिन गंगा स्नान करने और गंगा जल भरने को लेकर पटना के गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी है. पढ़ें पूरी खबर..

3. Chath Puja 2022: गया में नहाए खाए पर सूर्यकुंड में उमड़ी भीड़, नेम-निष्ठा का महापर्व छठ शुरू
गया में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Gaya) हो गया है. नेम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत गंगा घाटों पर नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. शहर के पवित्र सूर्यकुंड में छठ व्रतियों ने आज स्नान किया और भगवान सूर्य के मंदिर में पूजा अर्चना की. पढ़ें पूरी खबर

4. OMG! अब बिहार डीजीपी की फेक WatsApp प्रोफाइल बनाकर अफसरों से ठगी, जांच में जुटी EOU
डीजीपी एसके सिंघल की फेक प्रोफाइल बनाकर बिहार के कई अफसरों से ठगी (Cheating With officers In Bihar) करने का नया मामला सामना आया है. हालांकि यह मामला सितंबर महीने का है लेकिन इस मामले का खुलासा अब हुआ है.

5. छठ पूजा 2022: मसौढ़ी में नहाय खाय के साथ महापर्व छठ शुरू, व्रतियों ने बनाया कद्दू चावल का प्रसाद
पटना के मसौढ़ी में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा आज नहाय-खाय के साथ शुरू (Chhath Puja begins in Masaurhi) हो गया है. नेम-निष्ठा के इस पर्व की शुरुआत गंगा घाटों पर नहाय-खाय के साथ हो चुकी है. मसौढ़ी में मणिचक सूर्य मंदिर तालाब घाट समेत विभिन्न 58 जगहों पर तैयारी चल रही है. पढ़ें पूरी खबर..

6. Chhath Puja: बिहार का एक ऐसा गांव जहां सिर्फ पुरुष करते हैं छठ व्रत
बांका के एक गांव में आज भी पुर्वजों की परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है. इस गांव में आज भी पुरुष छठ महाव्रत (Chhath Puja in Banka) करते हैं. हालांकि बदलाव के साथ साथ कुछ महिलाएं भी इस महापर्व को करने लगी है. पढ़ें पूरी खबर-

7. Chhath Puja 2022: पटना में छठ पूजा को लेकर घाटों को दिया जा रहा अंतिम रूप
बिहार की राजधानी पटना में नहाय-खाय के साथ नेम-निष्ठा के पर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. कोरोना काल के दो वर्ष बाद छठव्रती गंगा घाटों पर जाकर छठ पूजा कर सकेंगे. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिला प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूरी (Final preparations on Chhath Ghats in Patna) कर ली गई हैं. घाटों पर तैयारियों की अंतिम रूप दिया जा रहा है घाटों पर बने वॉच टावर और लाइटिंग की पूरी व्यवस्था की गई है.

8. 'मोकामा में वोटर को धमका रहे अनंत सिंह, NDA के पक्ष में प्रचार करेंगे चिराग'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने आरोप लगाया है कि मोकामा में अनंत सिंह के समर्थक व्यापारियों को धमका रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनकर सिर्फ देख रही हैं.

9. नहाय खाय के चलते आसमान पर पहुंचे कद्दू के दाम, 100 रुपए में बेच रहे व्यापारी
बिहार में छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय (Nahay Khay Chhath Puja) के साथ हो चुकी है. इस दिन व्रती सुबह तैयार होते हैं और घाट पर जाकर नदी में डुबकी लगाते हैं और इसके बाद छठ व्रती कद्दू चना और भात खाकर उपवास करते हैं.

10. विश्व प्रसिद्ध देव छठ मेले को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन की तैयारी पूरी, देखें VIDEO
बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में होने वाले कार्तिक छठ मेले की तैयारी जोर शोर से चल रही है.औरंगाबाद के बहुचर्चित विश्व स्तरीय कार्तिक छठ पूजा पर देव में लगने वाले मेले (Preparation of Dev Chhath fair aurangabad) में 10 से 15 लाख के बीच श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. 2019 में मेले में मची भगदड़ के कारण दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रास्तों को वनवे में तब्दील कर दिया है. मेले से पहले प्रशासन ने तैयारियों का जायजा लिया. देखें वीडियो-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.