ETV Bharat / state

वांटेड अपराधी लक्ष्मण राम को STF ने किया गिरफ्तार, देखें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - Maneater Tiger In Bagaha

गन्ने के खेत में खूंखार बाघ को निशाना बनाना कठिन था. लेकिन एसटीएफ के जवान नंदलाल (STF Jawan Nandlal) का कोई भी निशाना नहीं चूका. उनकी राइफल से चार गोली निकली और चारों ने आदमखोर बाघ का शरीर छलनी कर ढेर कर दिया. जरा सा भी निशाना चूकता तो सभी इस 'नरभक्षी शिकारी' का शिकार भी बन सकते थे.

top ten News of Bihar
top ten News of Bihar
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 9:05 PM IST

1. 4 गोलियों में आदमखोर बाघ के आतंक का अंत, STF जवान नंदलाल का निशाना चूकता तो...
गन्ने के खेत में खूंखार बाघ को निशाना बनाना कठिन था. लेकिन एसटीएफ के जवान नंदलाल (STF Jawan Nandlal) का कोई भी निशाना नहीं चूका. उनकी राइफल से चार गोली निकली और चारों ने आदमखोर बाघ का शरीर छलनी कर ढेर कर दिया. जरा सा भी निशाना चूकता तो सभी इस 'नरभक्षी शिकारी' का शिकार भी बन सकते थे...

2. भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'मैं कलेजा लेकर पैदा हुई हूं, मुझे किसी का डर नहीं'
अक्षरा सिंह एक वायरल एमएमस वीडियो (akshra singh viral video) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर लीक (Akshara Singh MMS Leak) हुआ. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने दावा किया कि वीडियो में दिखने वाली महिला भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Viral Video Of Bhojpuri Actress Akshra Singh) हैं. लेकिन, एक्ट्रेस ने एक बार फिर वायरल वीडियो को फेक बताया और लोगों से कहा कि झूठ फैलाना बंद करों. पढ़ें

3. आखिरकार आदमखोर बाघ का The End, जानें भारत के इन नरभक्षी टाइगर्स की कहानी.. शिकारी भी खाते खौफ
पिछले एक महीने से बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ (Maneater Tiger In Bagaha) के आतंक का अंत (Tiger Killed in Bagaha) हो गया है. वन विभाग के कर्मियों ने नरभक्षी बाघ को मार गिराया है. गन्ने के खेत में घिर चुके बाघ को वनकर्मियों ने 4 गोलियां मारी. चार गोली लगने के बाद बाघ वहीं गन्ने के खेत ढेर हो गया. पिछले तीन दिन से लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था. पिछले चार दिनों ने बाघ ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस तरह बाघ ने पिछले एक महीने में 9 लोगों को मार डाला था. जानिए भारत में कहां कहां बाघों ने लोगों की सांसे छीन ली और कैसे उनको कंट्रोल में किया गया या मार गिराया गया.

4. सहरसा: उत्पाद विभाग के हाजत से दो शराब कारोबारी फरार, शौचालय की खिड़की तोड़ हुए रफूचक्कर
बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की हाजत (Excise Department in Saharsa) से दो कारोबारी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. सासाराम में जाम को लेकर एक्शन में DM, खुद सड़क पर उतरे, GT का जल्द होगा चौड़ीकरण
बिहार के सासाराम में ट्रैफिक जाम की समस्या (traffic jam in sasaram) को लेकर रोहतास के डीएम धमेंद्र कुमार एक्शन में आ गए हैं. डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ जीटी रोड का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6. बेगूसराय : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियोऑ
बेगूसराय में चोर को मोबाइल चुराना (Mobile Theft In Begusarai) महंगा पड़ गया. लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. गनीमत ये रही की मोबाइल चुराने वाले युवक की जान बच गई. जिसको पता चला कि इसने मोबाइल चुराया है, वही उसको दे दना-दन थप्पड़ बरसाने लगा. भीड़ में से किसी तरह कुछ लोगों ने उसे वहां से भगा दिया. तब जा कर मोबाइल चोर की जान बची. पढ़ें पूरी खबर...

7. दिल्ली के लड़के से पटना की लड़की को प्यार में मिला धोखा, बॉयफ्रेंड दे रहा अश्लील वीडियो वारयल करने की धमकी
पटना के कदमकुआं (Patna Crime News) थाने में एक युवती शिकायत लेकर पहुंची. आरोप था कि दिल्ली में रहने वाला उसका बायफ्रेंड अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. इस दौरान युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा पुलिस थाने में काफी देर तक चलता रहा.

8. गोपालगंज: अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
गोपालगंज में अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दिया. जिसमें चाचा की मौत हो गई है. वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

9. वांटेड अपराधी लक्ष्मण राम को STF ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं कई संवेदनशील मामले
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF Special Team) ने वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम लक्ष्मण राम है. उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार एसटीएफ को इसकी कई दिनों से तलाश थी. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

10. ललन सिंह का JDU से इस्तीफा, मोकामा से BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव!
मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा है. ललन सिंह ने जदयू से इस्तीफा (Lalan Singh Resigns From JDU) दे दिया है. उनके मोकामा से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है. पढ़ें.


1. 4 गोलियों में आदमखोर बाघ के आतंक का अंत, STF जवान नंदलाल का निशाना चूकता तो...
गन्ने के खेत में खूंखार बाघ को निशाना बनाना कठिन था. लेकिन एसटीएफ के जवान नंदलाल (STF Jawan Nandlal) का कोई भी निशाना नहीं चूका. उनकी राइफल से चार गोली निकली और चारों ने आदमखोर बाघ का शरीर छलनी कर ढेर कर दिया. जरा सा भी निशाना चूकता तो सभी इस 'नरभक्षी शिकारी' का शिकार भी बन सकते थे...

2. भड़कीं Akshara Singh, बोलीं- 'मैं कलेजा लेकर पैदा हुई हूं, मुझे किसी का डर नहीं'
अक्षरा सिंह एक वायरल एमएमस वीडियो (akshra singh viral video) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर लीक (Akshara Singh MMS Leak) हुआ. वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने दावा किया कि वीडियो में दिखने वाली महिला भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Viral Video Of Bhojpuri Actress Akshra Singh) हैं. लेकिन, एक्ट्रेस ने एक बार फिर वायरल वीडियो को फेक बताया और लोगों से कहा कि झूठ फैलाना बंद करों. पढ़ें

3. आखिरकार आदमखोर बाघ का The End, जानें भारत के इन नरभक्षी टाइगर्स की कहानी.. शिकारी भी खाते खौफ
पिछले एक महीने से बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ (Maneater Tiger In Bagaha) के आतंक का अंत (Tiger Killed in Bagaha) हो गया है. वन विभाग के कर्मियों ने नरभक्षी बाघ को मार गिराया है. गन्ने के खेत में घिर चुके बाघ को वनकर्मियों ने 4 गोलियां मारी. चार गोली लगने के बाद बाघ वहीं गन्ने के खेत ढेर हो गया. पिछले तीन दिन से लगातार इंसानों को अपना शिकार बना रहा था. पिछले चार दिनों ने बाघ ने चार लोगों को अपना शिकार बनाया था. इस तरह बाघ ने पिछले एक महीने में 9 लोगों को मार डाला था. जानिए भारत में कहां कहां बाघों ने लोगों की सांसे छीन ली और कैसे उनको कंट्रोल में किया गया या मार गिराया गया.

4. सहरसा: उत्पाद विभाग के हाजत से दो शराब कारोबारी फरार, शौचालय की खिड़की तोड़ हुए रफूचक्कर
बिहार के सहरसा में उत्पाद विभाग की हाजत (Excise Department in Saharsa) से दो कारोबारी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं घटना के बाद उत्पाद विभाग की पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी में जुट गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

5. सासाराम में जाम को लेकर एक्शन में DM, खुद सड़क पर उतरे, GT का जल्द होगा चौड़ीकरण
बिहार के सासाराम में ट्रैफिक जाम की समस्या (traffic jam in sasaram) को लेकर रोहतास के डीएम धमेंद्र कुमार एक्शन में आ गए हैं. डीएम ने जिले के अधिकारियों के साथ जीटी रोड का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

6. बेगूसराय : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को दमभर पीटा, देखें वीडियोऑ
बेगूसराय में चोर को मोबाइल चुराना (Mobile Theft In Begusarai) महंगा पड़ गया. लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. गनीमत ये रही की मोबाइल चुराने वाले युवक की जान बच गई. जिसको पता चला कि इसने मोबाइल चुराया है, वही उसको दे दना-दन थप्पड़ बरसाने लगा. भीड़ में से किसी तरह कुछ लोगों ने उसे वहां से भगा दिया. तब जा कर मोबाइल चोर की जान बची. पढ़ें पूरी खबर...

7. दिल्ली के लड़के से पटना की लड़की को प्यार में मिला धोखा, बॉयफ्रेंड दे रहा अश्लील वीडियो वारयल करने की धमकी
पटना के कदमकुआं (Patna Crime News) थाने में एक युवती शिकायत लेकर पहुंची. आरोप था कि दिल्ली में रहने वाला उसका बायफ्रेंड अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है. इस दौरान युवती का हाई-वोल्टेज ड्रामा पुलिस थाने में काफी देर तक चलता रहा.

8. गोपालगंज: अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत
गोपालगंज में अनियंत्रित बोलेरो ने साइकिल सवार चाचा भतीजे को टक्कर मार दिया. जिसमें चाचा की मौत हो गई है. वहीं भतीजा गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

9. वांटेड अपराधी लक्ष्मण राम को STF ने किया गिरफ्तार, दर्ज हैं कई संवेदनशील मामले
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF Special Team) ने वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिसका नाम लक्ष्मण राम है. उसे मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है. इस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बिहार एसटीएफ को इसकी कई दिनों से तलाश थी. फिलहाल गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

10. ललन सिंह का JDU से इस्तीफा, मोकामा से BJP के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव!
मोकामा विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा है. ललन सिंह ने जदयू से इस्तीफा (Lalan Singh Resigns From JDU) दे दिया है. उनके मोकामा से चुनाव लड़ने की संभावना जतायी जा रही है. पढ़ें.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.