ETV Bharat / state

BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को Y कैटेगरी सिक्योरिटी, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें.. - बिहार की बड़ी खबरें

संजय जायसवाल को गृह मंत्रालय की ओर से वाई सिक्युरिटी (sanjay jaiswal y security) देने का फैसला लिया गया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा अब फिर एक बार बढ़ा दी जाएगी. वहीं पीएफआई के टारगेट पर केरल के आरएसएस के 5 नेता थे जिनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गयी है. सभी को वाई सिक्युरिटी में रखा जाएगा. पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 3:04 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 4:21 PM IST

1. BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को Y कैटेगरी सिक्योरिटी
संजय जायसवाल को गृह मंत्रालय की ओर से वाई सिक्युरिटी (sanjay jaiswal y security) देने का फैसला लिया गया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा अब फिर एक बार बढ़ा दी जाएगी. वहीं पीएफआई के टारगेट पर केरल के आरएसएस के 5 नेता थे जिनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गयी है. सभी को वाई सिक्युरिटी में रखा जाएगा.

2. पावर स्टार पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस छठ पूजा पर होगी रिलीज
पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' (Bhojpuri film Hamar Swabhiman) इसी साल छठ पूजा पर रिलीज होगी. एक्शन और इमोशन से भरपूर ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसके निर्माता राम शर्मा हैं. इन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी.

3. VIDEO: सारण में उपमुखिया ने बार बालाओं संग लगाए ठुमके, स्टेज पर की कई राउंड फायरिंग
जमुई में बार बालाओं के साथ हथियार लहराकर डांस करने का वीडियो (Dancing with Weapons in Jamui) सामने आया है. खरडीह पंचायत के उप मुखिया का नर्तकी के साथ असहले लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है.

4. इन 13 शहरों से शुरुआत होगी 5G सेवा की, इंटरनेट स्पीड में अभी इस रैंक पर है भारत
देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों के लोग 5G सेवा का आनंद ले पाएंगे. जब Digital Connectivity की बात आती है- क्षमता और गुणवत्ता दोनों के मामले में दुनिया वास्तविक उच्च गति की खोज में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रही है. पिछले 5 वर्षो में 31% सीएजीआर के साथ मोबाइल डेटा की खपत प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह 17GB तक पहुंच गई है. वीडियो Downloads और Streaming में आज हमारे Data traffic का लगभग 70% हिस्सा है. 5g first phase in 13 cities jio airtel vi 5g network launch . 5g launch in 13 cities .

5. दोस्त की बहन से फोन पर बात करता था युवक, नाराज लड़की के भाई ने काटा गला
मुंगेर में एक युवक ने अपने ही दोस्त को गला काटकर मारने (Try to Kill Friend in Munger) का प्रयास किया है. गनीमत थी कि वह किसी तरह बच गया. पीड़ित युवक आरोपी की बहन से फोन पर बात करता था. इसलिए वह उससे नाराज था और उसे मारने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर..

6. कैदी संग कॉल गर्ल मामला: CCTV उपलब्ध नहीं कराने पर हाजीपुर सदर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ एक्शन
हाजीपुर सदर अस्पताल (Call Girl In Hajipur Sadar Hospital) में कैदी संग कॉल गर्ल मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक का तबादला दूसरी जगह कर दिया गया है. उन पर अनियमितता और सीसीटीवी फुटेज मुहैया नहीं कराने का आरोप है.


7. खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत
खगड़िया सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देर रात एक कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पानी से भरे गड्ढे में जाकर गिर गई. जिससे कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

8. VIDEO: रोज प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता था प्रेमी, गांववालों ने डलवाया सिंदूर
मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़े (Love Marriage Of Couple In Motihari) की लोगों ने मंदिर में शादी करवा दी गई. दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे. लड़का जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लड़के ने खुद शादी की पहल की. पढ़ें.

9. गया में पिकअप वैन से 2500 बोतल विदेशी शराब बरामद, भूसे में छिपाकर हो रही थी तस्करी
आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है. इस बार गया में शराब तस्कर (Liquor smugglers in Gaya) भूसे से लदे पिकअप वैन से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

10. हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
वैशाली सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा (Ruckus in Hajipur Sadar Hospital) किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराया. तब जाकर परिजन माने. पढ़ें पूरी खबर..



1. BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष को Y कैटेगरी सिक्योरिटी
संजय जायसवाल को गृह मंत्रालय की ओर से वाई सिक्युरिटी (sanjay jaiswal y security) देने का फैसला लिया गया गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा अब फिर एक बार बढ़ा दी जाएगी. वहीं पीएफआई के टारगेट पर केरल के आरएसएस के 5 नेता थे जिनकी सुरक्षा भी बढ़ाई गयी है. सभी को वाई सिक्युरिटी में रखा जाएगा.

2. पावर स्टार पवन सिंह की एक्शन पैक्ड फिल्म 'हमार स्वाभिमान' इस छठ पूजा पर होगी रिलीज
पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म 'हमार स्वाभिमान' (Bhojpuri film Hamar Swabhiman) इसी साल छठ पूजा पर रिलीज होगी. एक्शन और इमोशन से भरपूर ये फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है, जिसके निर्माता राम शर्मा हैं. इन्हें उम्मीद है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ब्रेक करेगी.

3. VIDEO: सारण में उपमुखिया ने बार बालाओं संग लगाए ठुमके, स्टेज पर की कई राउंड फायरिंग
जमुई में बार बालाओं के साथ हथियार लहराकर डांस करने का वीडियो (Dancing with Weapons in Jamui) सामने आया है. खरडीह पंचायत के उप मुखिया का नर्तकी के साथ असहले लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रह है.

4. इन 13 शहरों से शुरुआत होगी 5G सेवा की, इंटरनेट स्पीड में अभी इस रैंक पर है भारत
देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों के लोग 5G सेवा का आनंद ले पाएंगे. जब Digital Connectivity की बात आती है- क्षमता और गुणवत्ता दोनों के मामले में दुनिया वास्तविक उच्च गति की खोज में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रही है. पिछले 5 वर्षो में 31% सीएजीआर के साथ मोबाइल डेटा की खपत प्रति उपयोगकर्ता प्रति माह 17GB तक पहुंच गई है. वीडियो Downloads और Streaming में आज हमारे Data traffic का लगभग 70% हिस्सा है. 5g first phase in 13 cities jio airtel vi 5g network launch . 5g launch in 13 cities .

5. दोस्त की बहन से फोन पर बात करता था युवक, नाराज लड़की के भाई ने काटा गला
मुंगेर में एक युवक ने अपने ही दोस्त को गला काटकर मारने (Try to Kill Friend in Munger) का प्रयास किया है. गनीमत थी कि वह किसी तरह बच गया. पीड़ित युवक आरोपी की बहन से फोन पर बात करता था. इसलिए वह उससे नाराज था और उसे मारने की कोशिश की. पढ़ें पूरी खबर..

6. कैदी संग कॉल गर्ल मामला: CCTV उपलब्ध नहीं कराने पर हाजीपुर सदर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ एक्शन
हाजीपुर सदर अस्पताल (Call Girl In Hajipur Sadar Hospital) में कैदी संग कॉल गर्ल मामले में कार्रवाई की गई है. इस मामले में अस्पताल प्रबंधक का तबादला दूसरी जगह कर दिया गया है. उन पर अनियमितता और सीसीटीवी फुटेज मुहैया नहीं कराने का आरोप है.


7. खगड़िया में पानी भरे गड्ढे में गिरी कार, उद्योग विभाग के अधिकारी समेत 3 लोगों की मौत
खगड़िया सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देर रात एक कार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पानी से भरे गड्ढे में जाकर गिर गई. जिससे कार पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई.

8. VIDEO: रोज प्रेमिका से मिलने उसके घर जाता था प्रेमी, गांववालों ने डलवाया सिंदूर
मोतिहारी में एक प्रेमी जोड़े (Love Marriage Of Couple In Motihari) की लोगों ने मंदिर में शादी करवा दी गई. दोनों कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे. लड़का जब अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो लोगों ने दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद लड़के ने खुद शादी की पहल की. पढ़ें.

9. गया में पिकअप वैन से 2500 बोतल विदेशी शराब बरामद, भूसे में छिपाकर हो रही थी तस्करी
आए दिन भारी मात्रा में शराब बरामद की जा रही है. इस बार गया में शराब तस्कर (Liquor smugglers in Gaya) भूसे से लदे पिकअप वैन से शराब तस्करी करते हुए गिरफ्तार हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

10. हाजीपुर सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, आक्रोशित परिजनों ने काटा बवाल
वैशाली सदर अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा (Ruckus in Hajipur Sadar Hospital) किया. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाकर शांत कराया. तब जाकर परिजन माने. पढ़ें पूरी खबर..



Last Updated : Oct 1, 2022, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.