ETV Bharat / state

बेगूसराय फायरिंग मामले पर CM नीतीश हुए एक्टिव, देखें अबतक की बड़ी खबरें - Three Died Due to Lightning in Banka

बेगूसराय में साइको किलर ने 30 किलोमीटर तक फायरिंग किया. इस दौरान किलर ने 11 लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव हो गये हैं. उन्होंने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) को तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 5:19 PM IST

1. बेगूसराय फायरिंग मामले पर CM नीतीश हुए एक्टिव, DGP एसके सिंघल को किया तलब
बेगूसराय में साइको किलर ने 30 किलोमीटर तक फायरिंग किया. इस दौरान किलर ने 11 लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव हो गये हैं. उन्होंने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) को तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर.

2. Begusarai Firing: 'बिहार में अब हर गुंडा राजा', संजय जायसवाल बोले- मृतक के परिवार को मिले 1 करोड़ मुआवजा
बेगूसराय में मंगलवार काे हुई गाेलीबारी की घटना काे लेकर विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला कर रहा है. बुधवार काे इस घटना के विराेध में बेगूसराय बंद कराया गया वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार काे फेल बताते हुए मृतक के परिजन लिए मुआवजे की मांग की है (Sanjay Jaiswal demanded compensation).

3. राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष हाेगा कौन? इस दिन हाे जाएगा फैसला
राजद ने नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बुधवार काे अधिसूचना जारी कर दिया. 19 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से दाेपहर दाे बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 20 सितंबर सुबह 10 बजे से एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जरूरत पड़ने पर 21 काे मतदान हाेगा फिर उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी (Who will new state president of RJD).

4. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे प्रदेश कार्यालय, कई नेता मौजूद
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. बुधवार सुबह से ही पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीटिंग भी चल रही थी. ऐसे में पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर..

5. बांका में वज्रपात से महिला समेत तीन लोगों की मौत
बांका में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Lightning in Banka ) हो गयी. तीनों मृतक एक ही गांव के थे. पढ़ें पूरी खबर...

6. बेवजह युवक को पिटाई करना दारोगा जी को पड़ा महंगा, गांव वाले भड़के तो मांगी माफी
कैमूर के भगवानपुर थाना के दारोगा ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक बेकसूर युवक की पिटाई (Innocent Youth Beaten By Police In Kaimur) कर दी. जब इस बात की सूचना गांव वालों को लगी तो वे भी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और पुलिस जिप्सी घेर लिया. लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख दोरागा जी ना सिर्फ पीड़ित युवक से माफी मांगनी पड़ी, बल्कि पुलिस विभाग को भी फजीहत उठना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

7. जमुई में मवेशियों से लदा दो ट्रक बरामद, तस्कर और चालक की तलाश में जुटी पुलिस
जमुई जिले के लोटन गांव में दो ट्रकों में मवेशी मिलने से ग्रामिणों में आक्रोश है. ग्रामिणों का आक्रोश उस समय और बढ़ गया जब ट्रक में लिखे नंबर पर कॉल करने पर आरोपियों ने थाना मैनेज होने और ट्रक छोड़ने की बात कही. जानिए क्या है पूरा मामल..

8. औरंगाबाद से 5 गांजा तस्करों को 58 किलो गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद जिले से आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुटुंबा से 5 गांजा तस्कर के साथ 58 किलो गांजा बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

9. एडीजी मुख्यालय ने बेगूसराय की घटना पर कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
एडीजी पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय की घटना (Begusarai Firing Incident) को लेकर कहा है कि जल्द ही गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है.

10. पटना की महापौर सीता साहू ने फिर से महापौर पद के लिए ठोका ताल, जनता से दोबारा मौका देने की कर रहीं अपील
पटना की महापौर सीता साहू एक बार फिर से चुनावी समर में महापौर पद के लिए ताल ठोक चुकी हैं और जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां बता रही हैं. साथ ही जो कामियां रह गई हैं, उसे इस बार मौका देने पर पूरा करने का आश्वासन भी दे रही हैं.


1. बेगूसराय फायरिंग मामले पर CM नीतीश हुए एक्टिव, DGP एसके सिंघल को किया तलब
बेगूसराय में साइको किलर ने 30 किलोमीटर तक फायरिंग किया. इस दौरान किलर ने 11 लोगों को गोली मार दी. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्टिव हो गये हैं. उन्होंने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (DGP SK Singhal) को तलब किया है. पढ़ें पूरी खबर.

2. Begusarai Firing: 'बिहार में अब हर गुंडा राजा', संजय जायसवाल बोले- मृतक के परिवार को मिले 1 करोड़ मुआवजा
बेगूसराय में मंगलवार काे हुई गाेलीबारी की घटना काे लेकर विपक्ष सरकार पर चौतरफा हमला कर रहा है. बुधवार काे इस घटना के विराेध में बेगूसराय बंद कराया गया वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नीतीश सरकार काे फेल बताते हुए मृतक के परिजन लिए मुआवजे की मांग की है (Sanjay Jaiswal demanded compensation).

3. राजद का नया प्रदेश अध्यक्ष हाेगा कौन? इस दिन हाे जाएगा फैसला
राजद ने नए प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए बुधवार काे अधिसूचना जारी कर दिया. 19 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से दाेपहर दाे बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा. 20 सितंबर सुबह 10 बजे से एक बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जरूरत पड़ने पर 21 काे मतदान हाेगा फिर उसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी (Who will new state president of RJD).

4. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहुंचे प्रदेश कार्यालय, कई नेता मौजूद
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. बुधवार सुबह से ही पार्टी के सांगठनिक चुनाव को लेकर मीटिंग भी चल रही थी. ऐसे में पार्टी के कई शीर्ष नेता मौजूद थे. पढ़ें पूरी खबर..

5. बांका में वज्रपात से महिला समेत तीन लोगों की मौत
बांका में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत (Three Died Due to Lightning in Banka ) हो गयी. तीनों मृतक एक ही गांव के थे. पढ़ें पूरी खबर...

6. बेवजह युवक को पिटाई करना दारोगा जी को पड़ा महंगा, गांव वाले भड़के तो मांगी माफी
कैमूर के भगवानपुर थाना के दारोगा ने अपनी दबंगई दिखाते हुए एक बेकसूर युवक की पिटाई (Innocent Youth Beaten By Police In Kaimur) कर दी. जब इस बात की सूचना गांव वालों को लगी तो वे भी लाठी डंडे लेकर पहुंच गए और पुलिस जिप्सी घेर लिया. लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर देख दोरागा जी ना सिर्फ पीड़ित युवक से माफी मांगनी पड़ी, बल्कि पुलिस विभाग को भी फजीहत उठना पड़ा. पढ़ें पूरी खबर...

7. जमुई में मवेशियों से लदा दो ट्रक बरामद, तस्कर और चालक की तलाश में जुटी पुलिस
जमुई जिले के लोटन गांव में दो ट्रकों में मवेशी मिलने से ग्रामिणों में आक्रोश है. ग्रामिणों का आक्रोश उस समय और बढ़ गया जब ट्रक में लिखे नंबर पर कॉल करने पर आरोपियों ने थाना मैनेज होने और ट्रक छोड़ने की बात कही. जानिए क्या है पूरा मामल..

8. औरंगाबाद से 5 गांजा तस्करों को 58 किलो गांजा के साथ किया गया गिरफ्तार
बिहार के औरंगाबाद जिले से आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit) की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुटुंबा से 5 गांजा तस्कर के साथ 58 किलो गांजा बरामद किया गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

9. एडीजी मुख्यालय ने बेगूसराय की घटना पर कहा- जल्द गिरफ्तार होंगे अपराधी
एडीजी पुलिस मुख्यालय ने बेगूसराय की घटना (Begusarai Firing Incident) को लेकर कहा है कि जल्द ही गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है.

10. पटना की महापौर सीता साहू ने फिर से महापौर पद के लिए ठोका ताल, जनता से दोबारा मौका देने की कर रहीं अपील
पटना की महापौर सीता साहू एक बार फिर से चुनावी समर में महापौर पद के लिए ताल ठोक चुकी हैं और जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियां बता रही हैं. साथ ही जो कामियां रह गई हैं, उसे इस बार मौका देने पर पूरा करने का आश्वासन भी दे रही हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.