1. पटना के LCT गंगा घाट पर तीन बच्चे डूबे, एक को जिंदा निकाला.. 2 लापता
बिहार की राजधानी पटना में एलसीटी घाट पर शुक्रवार को एक हादसा हो गया. गंगा में तीन बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए और जमकर हंगामा किया. लोगों ने एनडीआरफ को बुलाने की मांग कर रहे थे. हंगामा कर रहे लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिली है कि एक बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. जबकि 2 लापता हैं..
2. सुपौल में SSB के जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत
बिहार के सुपौल में सशस्त्र सीमा बल के जवान ने खुदकुशी कर ली. इस मामले में SSB के डीआईजी ने पुष्टि की है. खुदकुशी की असल वजह क्या है अभी इसका पता नहीं चला है.
3. पटना बेऊर जेल में भिड़े कैदियों के दो गुट, वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद
बड़ी खबर राजधानी पटना बेऊर जेल से है जहां कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि वर्चस्व को लेकर पूरा विवाद हुआ है. मारपीट में शामिल सभी आरोपितों को सेल में बंद कर दिया गया है और घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..
4. तेजप्रताप की विभागीय बैठक में शामिल हुए लालू के दामाद, BJP ने लालू परिवार पर कसा तंज
बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने पटना में बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के साथ विभागीय मीटिंग की. इस बैठक में तेज प्रताप यादव के जीजा और मीसा भारती के पति शैलेश भी साथ थे. जिसको लेकर बिहार बीजेपी ने आरजेडी पर निशाना साधा है. पढ़ें पूरी खबर..
5. गैंगस्टर कोर्ट ने खारिज की बिहार के बाहुबली राजन तिवारी की जमानत, न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल
बिहार से नेपाल भागने की फिराक में मोतिहारी से दबोचे गए बाहुबली राजन तिवारी को यूपी पुलिस ने गोरखपुर में कोर्ट के सामने पेश किया. बाहुबली राजन तिवारी ने मेडिकल लगाकर जमानत की अर्जी लगाई थी. लेकिन, मेडिकल के दस्तावेज पूरे नहीं होने के चलते कोर्ट ने जमानत अर्जी खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
6. BPSC 67th Prelims Date.. 20 और 22 सितंबर को दो पालियों में होगी BPSC 67वीं पीटी
बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा सहित आगामी परीक्षाओं को लेकर आवश्यक कई बदलाव किए है. 20 और 22 सितंबर को बीपीएससी 67वीं पीटी परीक्षा दो पालियों में होगी.
7.कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं
नीतीश के नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. सुधाकर सिंह को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर हो गई है. हालांकि, मंत्री ने आरोपों को गलत बताया है और कहा है कि इस्तीफा नहीं देंगे. Bihar Agriculture Minister Sudhakar Singh ने ईटीवी भारत से बात की और अपनी सफाई में क्या कुछ कहा. पढ़ें
8.नीतीश अमेरिकन गर्लफ्रेंड वाले बयान पर बिफरी RJD, कहा.. ये बिहारियों का अपमान, माफी मांगे BJP
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को अमेरिकन गर्लफ्रेंड बताने वाले बयान पर बिहार में सियासी बवाल मच गया है. आरजेडी ने बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर आपत्ति जताई और कहा कि ये पूरे बिहार का अपमान है. पढ़ें पूरी खबर..
9.ऐसा क्या हुआ कि बीच सड़क पर फूट फूटकर रोईं पटना की ग्रेजुएट चायवाली.. देखें वीडियो
ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता के चाय के स्टॉप पर नगर निगम प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की है. निगम प्रशासन का कहना है कि इस स्टॉल को उक्त जगह से हटा दिया गया था. इसके बाद दूसरी बार यहां पर स्टॉल लगा दिया गया. जिसके बाद निगम की ओर से ये कार्रवाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर..
10.बगहा में फलों के कार्टन में छिपा कर हो रही थी शराब की तस्करी, वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा
पश्चिम चंपारण के बगहा में उत्पाद विभाग की टीम ने 72 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है. इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है.शराब तब जब्त हुई जब पश्चिम चंपारण उत्पाद विभाग बगहा में वाहन चेकिंग कर रहा था.पढ़ें पूरी खबर...