ETV Bharat / state

लालू की सेहत में तेजी हो रहा सुधार, बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें

लालू की सेहत में तेजी हो रहा सुधार, आज सामान्य वार्ड में हो सकते हैं शिफ्ट,जमुई की वायरल गर्ल दिव्यांग सीमा को मिला कृत्रिम पैर, कानपुर में ले रही चलने की ट्रेनिंग, आगे पढ़ें पूरी खबर..

top news
top news
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 9:30 AM IST

1.Lalu yadav Health update: लालू की सेहत में तेजी हो रहा सुधार, आज सामान्य वार्ड में हो सकते हैं शिफ्ट
दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. शुक्रवार को लालू यादव बिस्तर पर उठकर बैठे. उनकी बॉडी में मूवमेंट भी हो रहा है. सहारा लेकर चल पा रहे हैं. डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही लालू यादव की तबीयत सामान्य हो जाएगी. डॉक्टर आज की रिपोर्ट देखकर उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर-

2.जमुई की वायरल गर्ल दिव्यांग सीमा को मिला कृत्रिम पैर, कानपुर में ले रही चलने की ट्रेनिंग
जमुई में स्कूल में एक पैर से कूदकर स्कूल पढ़ने जाने वाली बच्ची सीमा (viral girl seema) को कृत्रिम पैर मिल गया है. अब वो अपने दोनों पैरों पर स्कूल जा सकेगी. पढ़ें पूरी खबर...

3.SSP ने नहीं सुनी फरियाद तो किन्नर ने रोक दी गाड़ी, हाथ खींचकर बॉडीगार्ड ने हटाया
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार के कार्यालय में हर शुक्रवार को जनता दरबार (Police Janta darbar In Darbhanga) लगता है. लेकिन इस बार एक जरूरी मीटिंग के कारण उन्होंने ये कार्यक्रम रद्द कर दिया और किसी की फरियाद नहीं सुन सके. इसके बाद जो एक किन्नर फरियादी ने वहां हंगामा खड़ा किया वो देखने लायक था.

4.'ऐ हजूर बहुत दिक्कत बा रहे खाए के, कुछो नईखे...' बाढ़ में उजड़ गया बगहा का ये कांटी टोला
बगहा के सेमरा लबेदाहा पंचायत (Semra Labedaha Panchayat) के कांटी टोला के बाढ़ पीड़ितों को पिछले पांच सालों से ना तो कोई मुआवजा मिला और ना ही पुनर्वासित जमीन. इस टोला के अधिकाशं लोग यूपी और बिहार के दूसरे जगहों पर बस गए हैं और जो बच गए वो आज भी सरकारी मदद की बांट जोह रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

5.आज से 4 महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद, देवशयनी एकादशी से विवाह पर भी विराम
पूरे देश में हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के घर में आज के बाद चार महीने तक शादी विवाह पर पूरी तरह से पाबंदी (Marriage ban in Bihar) रहेगी. इन चार महीने में किसी भी तरह का कोई भी लग्न नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

6.जिस प्रोफेसर ने लौटाई थी तीन साल की सैलरी उसने मांगी माफी, जानें क्या लिखा
मुजफ्फरपुर में सैलरी लौटाने वाले चर्चित प्रोफेसर ललन कुमार ने अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर मांफी मांग ली (Professor Lalan Kumar Apologizes to College Principal) है. उन्होंने माफीनामा में कहा है कि भावावेश में उन्होंने ऐसा किया. पढे़ं पूरी खबर..

7.बिहार में सुखाड़ को देखते हुए सरकार अलर्ट, सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
बिहार के कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ तबाही मचा रही है. वहीं, कई इलाकों में सुखाड़ की स्थिति है. सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक (CM Nitish Holds Review Meeting) कर इससे निपटने के आदेश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर..

8.शिंजो आबे के निधन पर CM नीतीश ने जताई शोक संवेदना, कहा- बिहार की उन्हें विशेष समझ थी
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Japanese PM Shinzo Abe) के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बिहार की विशेष समझ थी. 2018 में जापान दौरे में उनसे मुलाकात हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

9.शिक्षा विभाग का आदेश, बिना ठोस कारण न रोके शिक्षकों का वेतन, नहीं तो होगी कार्रवाई
अब शिक्षकों का बिना कोई ठोस कारण वेतन नहीं रोका (Salary of Teachers Will Not Be Stopped Without Any Valid Reason) जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि शिक्षकों का वेतन नहीं रोका जाए. दीपक कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि शिक्षको का वेतन नहीं रोकना है. पढ़ें पूरी खबर....

10.पटना में अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, 6 आरोपी गिरफ्तार
पटना में बढ़ रहे अपराध (Crime In Patna) के खिलाफ पटना पुलिस लगातार अभियान चल रही है. अभियान के दौरान शराब की बरामदगी के साथ कई कांडों के आधा दर्जन आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..


1.Lalu yadav Health update: लालू की सेहत में तेजी हो रहा सुधार, आज सामान्य वार्ड में हो सकते हैं शिफ्ट
दिल्ली एम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. शुक्रवार को लालू यादव बिस्तर पर उठकर बैठे. उनकी बॉडी में मूवमेंट भी हो रहा है. सहारा लेकर चल पा रहे हैं. डॉक्टरों ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही लालू यादव की तबीयत सामान्य हो जाएगी. डॉक्टर आज की रिपोर्ट देखकर उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर-

2.जमुई की वायरल गर्ल दिव्यांग सीमा को मिला कृत्रिम पैर, कानपुर में ले रही चलने की ट्रेनिंग
जमुई में स्कूल में एक पैर से कूदकर स्कूल पढ़ने जाने वाली बच्ची सीमा (viral girl seema) को कृत्रिम पैर मिल गया है. अब वो अपने दोनों पैरों पर स्कूल जा सकेगी. पढ़ें पूरी खबर...

3.SSP ने नहीं सुनी फरियाद तो किन्नर ने रोक दी गाड़ी, हाथ खींचकर बॉडीगार्ड ने हटाया
दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार के कार्यालय में हर शुक्रवार को जनता दरबार (Police Janta darbar In Darbhanga) लगता है. लेकिन इस बार एक जरूरी मीटिंग के कारण उन्होंने ये कार्यक्रम रद्द कर दिया और किसी की फरियाद नहीं सुन सके. इसके बाद जो एक किन्नर फरियादी ने वहां हंगामा खड़ा किया वो देखने लायक था.

4.'ऐ हजूर बहुत दिक्कत बा रहे खाए के, कुछो नईखे...' बाढ़ में उजड़ गया बगहा का ये कांटी टोला
बगहा के सेमरा लबेदाहा पंचायत (Semra Labedaha Panchayat) के कांटी टोला के बाढ़ पीड़ितों को पिछले पांच सालों से ना तो कोई मुआवजा मिला और ना ही पुनर्वासित जमीन. इस टोला के अधिकाशं लोग यूपी और बिहार के दूसरे जगहों पर बस गए हैं और जो बच गए वो आज भी सरकारी मदद की बांट जोह रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

5.आज से 4 महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद, देवशयनी एकादशी से विवाह पर भी विराम
पूरे देश में हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के घर में आज के बाद चार महीने तक शादी विवाह पर पूरी तरह से पाबंदी (Marriage ban in Bihar) रहेगी. इन चार महीने में किसी भी तरह का कोई भी लग्न नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

6.जिस प्रोफेसर ने लौटाई थी तीन साल की सैलरी उसने मांगी माफी, जानें क्या लिखा
मुजफ्फरपुर में सैलरी लौटाने वाले चर्चित प्रोफेसर ललन कुमार ने अपने कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर मांफी मांग ली (Professor Lalan Kumar Apologizes to College Principal) है. उन्होंने माफीनामा में कहा है कि भावावेश में उन्होंने ऐसा किया. पढे़ं पूरी खबर..

7.बिहार में सुखाड़ को देखते हुए सरकार अलर्ट, सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
बिहार के कई इलाकों में इन दिनों बाढ़ तबाही मचा रही है. वहीं, कई इलाकों में सुखाड़ की स्थिति है. सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार अलर्ट हो गई है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक (CM Nitish Holds Review Meeting) कर इससे निपटने के आदेश दिए हैं. पढे़ं पूरी खबर..

8.शिंजो आबे के निधन पर CM नीतीश ने जताई शोक संवेदना, कहा- बिहार की उन्हें विशेष समझ थी
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Japanese PM Shinzo Abe) के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें बिहार की विशेष समझ थी. 2018 में जापान दौरे में उनसे मुलाकात हुई थी. पढ़ें पूरी खबर..

9.शिक्षा विभाग का आदेश, बिना ठोस कारण न रोके शिक्षकों का वेतन, नहीं तो होगी कार्रवाई
अब शिक्षकों का बिना कोई ठोस कारण वेतन नहीं रोका (Salary of Teachers Will Not Be Stopped Without Any Valid Reason) जाएगा. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि शिक्षकों का वेतन नहीं रोका जाए. दीपक कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित किया है कि शिक्षको का वेतन नहीं रोकना है. पढ़ें पूरी खबर....

10.पटना में अपराधियों के खिलाफ चलाया अभियान, 6 आरोपी गिरफ्तार
पटना में बढ़ रहे अपराध (Crime In Patna) के खिलाफ पटना पुलिस लगातार अभियान चल रही है. अभियान के दौरान शराब की बरामदगी के साथ कई कांडों के आधा दर्जन आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.