ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल के उद्योगपति बिहार को अपना 'सेकंड होम' समझें, बिहार में करें निवेश, देखें बिहार की बड़ी खबरें - etv news

बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 6 की जान, अब तक 41 लोगों की मौत,,नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली देर रात घर के दरवाजे पर मारा, देखें पूरी दस खबरें...

TOP TEN
TOP TEN
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 11:05 AM IST

1.बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 6 की जान, अब तक 41 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात (Bihar Weather Update) का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. मौजूदा सीजन में अब तक 41 लोग जान गंवा चुके हैं. एक बार फिर आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेशभर में 6 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले बुधवार को आपदा प्रबंधन के आंकड़े के मुताबिक आकाशीय बिजली के कारण 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

2.मुजफ्फरपुरः नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली, देर रात घर के दरवाजे पर मारा
मुजफ्फरपुर में एक महिला (Criminal Shot Woman In Muzaffarpur) को उसके घर के दरवाजे पर ही कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. देर रात इस गोलीबारी की घटना से आस-पास के लोग दहशत में आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.

3.पश्चिम बंगाल के उद्योगपति बिहार को अपना 'सेकंड होम' समझें, बिहार में करें निवेश : शाहनवाज हुसैन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिहार इंवेस्टर्स मीट भी हुआ. बिहार इंवेस्टर्स मीट में पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर भारत की करीब 50 कंपनियां शामिल हुईं, जिसमें 15 नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

4.पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

5.BPSC Paper Leak Case: मुख्य आरोपी शक्ति कुमार के हथियार का लाइसेंस रद्द
बीपीएससी पेपर लीक मामले का सरगना शक्ति कुमार का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया. गया में शस्त्र शाखा की कुछ संचिकाओं की जांच में ये बात सामने आई कि शक्ति कुमार ने गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह (Former DM Abhishek Singh) के कार्यकाल में गलत जानकारी देकर ये लाइसेंस हासिल किया था.

6.पटना: हॉस्टल में गाने की तेज आवाज पर दो गुटों में भिड़ंत, दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग से सहमे लोग
पटना के एक चर्चित छात्रावास (Firing At Hostel In Patna) में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान देर रात दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. जिससे इलाके के आस-पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए.

7.सुपौल: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत
सुपौल में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो (Three People Died In Road Accident) गई है. स्कॉर्पियो से कुचलकर माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

8.Acid Attack in Bihar : 'भाई को पसंद नहीं था चेहरा और लंबे बाल, इसलिए एसिड से जलाया'
गोपालगंज में तेजाब से हमले की घटना (Acid attack in Gopalganj) हुई है. पांच किलो आम को लेकर हुए विवाद में भाई ने अधेड़ पर तेजाब से हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9.VIDEO: सिपाही जीप को धक्का देकर चला रहे काम, ऐसे में कैसे पकड़ेंगे अपराधी?
बगहा पुलिस की नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई (Bagaha Police Vehicle in Bad Conditation) है. जिसको देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या पुलिस इसी धक्कामार गाड़ी से क्राइम कंट्रोल करेगी और आम जन को सुरक्षा प्रदान करेगी.

10.गया: कांग्रेस नेता लाछो देवी ने किया सरेंडर, ड्रग्स मामले में हैं आरोपी
ड्रग्स मामले में फरार चल रही कांग्रेस नेता लाछो देवी ने गया कोर्ट में सरेंडर किया (Lachho Devi surrenders in Gaya court) है. 11 मई 2022 को डेल्हा थाना की पुलिस ने शहर के छोटकी डेल्हा स्थित लाछो देवी के घर पास खटाल से 46 पुड़िया स्मैक यानी नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया था. तब से वह फरार थी.


1.बिहार में आकाशीय बिजली ने फिर ली 6 की जान, अब तक 41 लोगों की मौत
बिहार में वज्रपात (Bihar Weather Update) का कहर लगातार देखने को मिल रहा है. मौजूदा सीजन में अब तक 41 लोग जान गंवा चुके हैं. एक बार फिर आकाशीय बिजली गिरने से प्रदेशभर में 6 लोगों की मौत हो गई है. इससे पहले बुधवार को आपदा प्रबंधन के आंकड़े के मुताबिक आकाशीय बिजली के कारण 35 लोगों की मौत हो चुकी है.

2.मुजफ्फरपुरः नाम सुनते ही बाइकसवारों ने महिला पर बरसाई गोली, देर रात घर के दरवाजे पर मारा
मुजफ्फरपुर में एक महिला (Criminal Shot Woman In Muzaffarpur) को उसके घर के दरवाजे पर ही कुछ बदमाशों ने गोली मार दी और फरार हो गए. देर रात इस गोलीबारी की घटना से आस-पास के लोग दहशत में आ गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.

3.पश्चिम बंगाल के उद्योगपति बिहार को अपना 'सेकंड होम' समझें, बिहार में करें निवेश : शाहनवाज हुसैन
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बिहार इंवेस्टर्स मीट भी हुआ. बिहार इंवेस्टर्स मीट में पश्चिम बंगाल व पूर्वोत्तर भारत की करीब 50 कंपनियां शामिल हुईं, जिसमें 15 नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

4.पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

5.BPSC Paper Leak Case: मुख्य आरोपी शक्ति कुमार के हथियार का लाइसेंस रद्द
बीपीएससी पेपर लीक मामले का सरगना शक्ति कुमार का शस्त्र लाइसेंस रद्द कर दिया गया. गया में शस्त्र शाखा की कुछ संचिकाओं की जांच में ये बात सामने आई कि शक्ति कुमार ने गया के पूर्व डीएम अभिषेक सिंह (Former DM Abhishek Singh) के कार्यकाल में गलत जानकारी देकर ये लाइसेंस हासिल किया था.

6.पटना: हॉस्टल में गाने की तेज आवाज पर दो गुटों में भिड़ंत, दर्जनों राउंड हवाई फायरिंग से सहमे लोग
पटना के एक चर्चित छात्रावास (Firing At Hostel In Patna) में तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया. इस दौरान देर रात दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग की गई. जिससे इलाके के आस-पास रहने वाले लोग दहशत में आ गए.

7.सुपौल: स्कॉर्पियो ने बाइक सवार को कुचला, माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत
सुपौल में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो (Three People Died In Road Accident) गई है. स्कॉर्पियो से कुचलकर माता-पिता और बच्चे की दर्दनाक मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

8.Acid Attack in Bihar : 'भाई को पसंद नहीं था चेहरा और लंबे बाल, इसलिए एसिड से जलाया'
गोपालगंज में तेजाब से हमले की घटना (Acid attack in Gopalganj) हुई है. पांच किलो आम को लेकर हुए विवाद में भाई ने अधेड़ पर तेजाब से हमला कर घायल कर दिया. पीड़ित का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

9.VIDEO: सिपाही जीप को धक्का देकर चला रहे काम, ऐसे में कैसे पकड़ेंगे अपराधी?
बगहा पुलिस की नौरंगिया थाना क्षेत्र से एक ऐसी तस्वीर सामने आई (Bagaha Police Vehicle in Bad Conditation) है. जिसको देख आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या पुलिस इसी धक्कामार गाड़ी से क्राइम कंट्रोल करेगी और आम जन को सुरक्षा प्रदान करेगी.

10.गया: कांग्रेस नेता लाछो देवी ने किया सरेंडर, ड्रग्स मामले में हैं आरोपी
ड्रग्स मामले में फरार चल रही कांग्रेस नेता लाछो देवी ने गया कोर्ट में सरेंडर किया (Lachho Devi surrenders in Gaya court) है. 11 मई 2022 को डेल्हा थाना की पुलिस ने शहर के छोटकी डेल्हा स्थित लाछो देवी के घर पास खटाल से 46 पुड़िया स्मैक यानी नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद किया था. तब से वह फरार थी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.